Monday, August 3, 2020

भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षा बंधन दो पहिया वाहन वालो को नहीं था आज चालान का डर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया त्योहार

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


पीलीभीत में आज रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। वही मिठाइयां की दुकानें भी सजी रही पवित्र धागों के इस त्योहार में बदलते समय के साथ-साथ कई तब्दीलियां देखने को मिल रही हैं। समय के साथ राखी का परिवर्तित स्वरूप बाजार में अलग-अलग रूप और रंगों में उपलब्ध है। वहीं ऑनलाइन भी राखियों की रेंज उपलब्ध है। परंपरागत रूप से बहनें अपने भाई को रेशम का एक धागा बांधकर इस पर्व को मनाती रही हैं, लेकिन अब इनकी जगह नए डिजाइन वाली आकर्षक राखियों ने ले ली है। शहर के बाजार में इस समय रक्षाबंधन का रंग तेजी से चढ़ रहा है। बाजारों में एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां अलग-अलग दामों में उपलब्ध है। इन राखियों को बहनें दूर दराज रहने वाले अपने भाइयों को पोस्ट कर रही हैं। इसके अलावा सरहद पर तैनात जवानों को भी पहले से राखी भेजना शुरू कर दी हैं! ताकि उन तक समय से पहले पहुंच सके
ऐसे में पर्व को यादगार बनाने में बहन और भाई दोनों पूरी तैयारी में जुट गए हैं। एक ओर जहां बहनें भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियों की खरीदारी में जुट चुकी हैं! तो भाई भी बहनों को उपहार स्वरूप देने के लिए गिफ्ट आइटमों की खरीददारी करने में लगे हुए हैं। कुछ लोग तो मोटरसकिल पर अपने परिवार को ले जाते दिखे जिन्हें न ही चालान का डर था नहीं दुर्घटना का बस अपनी मस्ती में जाते दिखे।


सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक गंदी फोटो बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत ठा. अमित सिंह


 पीलीभीत पुरनपुर थाना प्रभारी सेहरामऊ उत्तरी पुष्कर सिंह ने तत्काल प्रभाव से मामला संज्ञान में लेकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति 129 विधानसभा पूरनपुर की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर का रहने वाला है। जो कि अन्य समुदाय से आता है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जानकारी लगने के बाद प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को कार्रवाई के निर्देश दिए इसके फलस्वरूप आरोपी व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
जगह जगह पुलिस की अच्छी कार्यशैली की चर्चाएं हो रही हैं।भारतीय जनता के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह के कार्य की सराहना की है वहीं भारतीय जनता पार्टी के सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नितिन दीक्षित  बा  आशुतोष शर्मा ने कहा जिस तरह से सेहरामऊ उत्तरी पुलिस एवं प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया है उत्तर प्रदेश पुलिस के हर पुलिसकर्मी को इसी प्रकार से कार्य करना चाहिए। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आज दिनांक 3 अगस्त 2020 को थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 136/2020 धारा 153ए/295a/504/505 आईपीसी 67 आईटी एक्ट के अभियुक्त गण 1-रईस मोहम्मद उर्फ गुड्डू पुत्र मुबारक निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत 2-सईम पुत्र अब्दुल अहमद निवासी ग्राम गोरा थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।


आमने-सामने मोटरसाइकिल टकराने से हुई 2 लोगों की मौत

फतेहपुर/गाजीपुर थाना क्षेत्र के इन्द्रों के पुल से गम्हरी मार्ग के बीच में  आमने सामने बाइक टकराने  से हुआ हादसा जिसमे दो लोगो कि मौत हो गई एक व्यक्त गम्भीर रूप से घायल जिसमें से एक मोटरसाइकिल गाजीपुर के भावली गांव की जो कि सूत्रों से पता चला भौली निवासी नानका पुत्र कामता जो कि वो अपनी भाभी को राखी बधाने गम्हरी आया था और छोड़ कर वापिस अपने गांव भाऊली जा रहा था  और दूसरी मोटरसाइकिल हसवा के 2 लोग थे   मौके पर गाजीपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल एवम पूरी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और घायल को हॉस्पिटल पहुँचाया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया दोनो कि गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुँचाया।


अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, Tweet कर कहा- सदियों की प्रतीक्षा अब हो रही पूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं, यहां पर सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा.


अयोध्या. करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ होना है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से ट्वीट कर लोगों से अपील की गई है. सीएम योगी ने लिखा कि कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हो रही है, व्रत फलित हो रहे हैं, संकल्प सिद्ध हो रहा है. सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं, श्रीरामचरितमानस का पाठ करें. प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा.


सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे हैं, यहां पर सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को परखा. सीएम योगी यहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते दिखे, उनसे जानकारी लेते हुए नज़र आए. मुख्यमंत्री ने इस दौरान भूमि पूजन स्थल के अलावा हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा भी किया. दरअसल सीएम योगी रविवार को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया था.


इससे पहले शनिवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना काल में लोग अपने घरों पर ही रहकर रामलला के मंदिर के भूमि पूजन के उत्सव को मनाएं. उन्होंने कहा था कि आधारशिला रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे. उस दौरान पूरी अयोध्या भूमि पूजन में अपने घरों से ही सम्मिलित हों. लोग अपने घरों से ही धार्मिक अनुष्ठान करें और घरों पर ही दीपक जलाएं.