Monday, August 3, 2020
खुखुन्दू में 3 और कोरोना मरीज भारी दहशत
पट्टीदार ने ही महिला को रात में खेत में बुलाया और गला दबाकर मार डाला, जाने-क्या था मामला
पुलिलस ने इस तरह पकड़ा कातिल
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि रामपुर राजा गांव स्थित गन्ने के खेत में शुक्रवार को 30 वर्षीय एक महिला का शव मिला। वह गुरुवार की रात से गायब थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस दौरान महिला के पट्टीदार संदीप चौहान की भूमिका संदिग्ध पाई गई। घटना वाली रात महिला के मोबाइल पर उसने कई बार फोन किया था। पुलिस संदीप की तलाश में जब उसके घर गई तो वह गायब मिला। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे तमकुहीराज स्थित ओवरब्रिज के समीप उसके होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला बनाने लगी थी दूरी
पूछताछ में उसने बताया कि महिला का पति बाहर रह कर मजदूरी करता है। पड़ोसी व पट्टीदार होने के कारण उसका महिला के घर आना-जाना था। दोनों के बीच संबंध थे। इस बात की जानकारी गांव के लोगों को होने पर महिला अब दूरी बनाने लगी थी। इससे परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। तय योजना के तहत घटना वाली रात उसे फोन कर गांव के बाहर बुलाया पर वह नहीं आई। कई बार फोन करने के बाद वह अाई। बातचीत करते हुए उसे कुछ दूर ले गया। माैका देख गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बगल स्थित गन्ने के खेत में फेंक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपित को अदालत ले जाया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कुल्टी के विभिन्न हिस्सों में बांग्लार गर्व ममता टीम ने मनाया रक्षा बंधन उत्सव, मास्क का भी किया वितरण
नियामतपुर : बांग्लार गर्व ममता टीम कुल्टी के छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता की ओर से सोमवार को पूरे कुल्टी अंचल में रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र के साथ मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव कुल्टी अंचल श्रीपुर मोड़, नियामतपुर मोड़ एवं डिशेररगढ़ मोड में मनाया गया। इस दौरान रखी के साथ मास्क का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आपसी भाई चारे के साथ बहनों द्वारा अपने भाई की लम्बी आयु की कामना के रूप में इस पर्व को मनाया जाता है। इस दौरान कुल्टी विधायक सह एडडीडीए उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लोक तृणमूल कोंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुबोल चक्रवर्ती, महिला नेत्री सोमा दास, एमएमआई सी मीर हासिम, पार्षद सह पर्यवेक्षक प्रेमनाथ साव, अभिजीत आचार्या, युवा नेता सुदीप चौधरी, बबन मुखर्जी, अरबिंदो चट्यराज, छात्र नेता तूफान चक्रवर्ती, बिलटू हाजरा, रोशन लाला, देवजीत चटर्जी, आदि मुख्य रूप से शामिल थे।