पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेशों पर काम कर रही पश्चिमी पुलिस लगातार बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के लिये डीसीपी और पश्चिमी पुलिस लगातार रोडो पर नजर आ रहे है। लखनऊ ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने किया पैदल मार्च अपराधों को बढ़ावा देने वालों को और संदिग्ध गतिविधियों को भांपने के लिये बालागंज से कैम्पवेल रोड तक हुआ मार्च जिसमें लोगों को मांस लगाने के लिए बोला गया और सामाजिक दूरी भी बनाने को कहा गया । भीड़ भाड़ न हो लोगों को समझाया गया। जिससे जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े । वही दूसरी तरफ आदेशो का पालन न करने वाले लोगो के खिलाप चलाया जा रहा चेकिंग अभियान।
लगातार चौराहों पर पुलिस चला रही चेकिंग अभियान।
बालागंज चौराहे पर गाड़ियों पर तीन लोग सवार होकर चल रहे और बगैर मास्क लोगों के भी किये गये चालान।मार्च में थाना ठाकुरगंज प्रभारी राजकुमार सिंह व बालागंज चौकी प्रभारी विजय कुमार सिंह और अन्य भरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।