Thursday, July 9, 2020

डीसीपी के आदेशो पर पश्चिमी ठाकुरगंज पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने के लिये लगातार दिख रही मुस्तैद




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेशों पर काम कर रही पश्चिमी पुलिस लगातार बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के लिये डीसीपी और पश्चिमी पुलिस लगातार रोडो पर नजर आ रहे है। लखनऊ ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने किया पैदल मार्च अपराधों को बढ़ावा देने वालों को और संदिग्ध गतिविधियों को भांपने के लिये बालागंज से कैम्पवेल रोड तक हुआ मार्च जिसमें लोगों को मांस लगाने के लिए बोला गया और सामाजिक दूरी भी बनाने को कहा गया । भीड़ भाड़ न  हो लोगों को समझाया गया। जिससे जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।  वही दूसरी तरफ आदेशो का पालन न करने वाले लोगो के खिलाप चलाया जा रहा चेकिंग अभियान।

लगातार चौराहों पर पुलिस चला रही चेकिंग अभियान।

बालागंज चौराहे पर गाड़ियों पर तीन लोग सवार होकर चल रहे और बगैर मास्क लोगों के भी  किये गये चालान।मार्च में थाना ठाकुरगंज प्रभारी राजकुमार सिंह व बालागंज चौकी प्रभारी विजय कुमार सिंह और अन्य भरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


 

 



 

बालागंज चौराहे से कैम्पवेल रोड तक किया पैदल मार्च




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

लखनऊ ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने किया पैदल मार्च अपराधों को नियंत्रण करने के लिये  और संदिग्ध गतिविधियों को भांपने के लिये बालागंज से कैम्पवेल रोड तक हुआ मार्च जिसमें लोगों को मांस लगाने के लिए बोला गया और सामाजिक दूरी भी बनाने को कहा गया भीड़ भाड़ न लोगों को समझाया गया मार्च में थाना ठाकुरगंज प्रभारी राजकुमार सिंह व बालागंज चौकी प्रभारी विजय कुमार सिंह और अन्य पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।



 



 

पिनाहट में आर्थिक तंगी व बेरोजगारी के चलते लगाई युवक ने लगाई फांसी, मौत






पिनाहट । थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआ पुरा में आर्थिक तंगी व बेरोजगारी के चलते युवक ने फांसी लगा ली ।जिससे युवक की मौत हो गयी । मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया ।

     जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पडुआ पुरा निवासी बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के कारण बीती रात करीब 12 बजे अपने घर में फांसी लगा ली । सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंची ।जहां डॉक्टरों ने उसे रैफर कर दिया।


 

 



 



घरेलू कलह के चलते कलयुगी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

पत्नी के सर पर छोटे सिलेंडर से हमला कर किया मौत के हवाले

लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के आदर्शनगर मल्लपुर में बुधवार की सुबह एक कलयुगी पति ने गैस के छोटे सिलेंडर से अपनी पत्नी के सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर पति आराम से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची ठाकुरगंज पुलिस ने मौका 

ए वारदात पर मिले सुबूतों को कब्जे में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी का कहना है कि घरेलू विवाद में हत्या हुई है।आरोपी पति फरार तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से जिला सीतापुर की रहने वाली हैं 40 वर्षीय गुड़िया ठाकुरगंज के आदर्शनगर मल्लपुर में रहती थी। पति की मौत के बाद गुड़िया ने अपने देवर अम्बर के साथ दूसरी शादी की थी। बताया जा रहा है कि गुड़िया और अम्बर के बीच मनमुटाव की वजह से अम्बर अलग रहता था गुड़िया के पहले पति से उसके बच्चे है लेकिन वो भी अपनी माँ के साथ नही रहते है। बुधवार की सुबह गुड़िया का पति अम्बर गुड़िया के पास आया था और पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद अम्बर ने घर मे रक्खे 5 लीटर के छोटे गैस सिलेंडर से गुड़िया के सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद अम्बर आराम से फरार हो गया। मोहल्ले में हुई हत्या की घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने मौका ए वारदात से गुड़िया के शव के पास खून से सना गैस सिलेंडर बरामद कर लिया है। एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मृतिका ने अपने पति की मौत के बाद अपने देवर अम्बर से विवाह किया था उन्होंने बताया कि मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला अम्बर मज़दूरी करता है उन्होंने बताया कि हत्या घरेलू विवाद के चलते हुई है आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।