Thursday, July 9, 2020

दवाई लेकर जा रहे दंपत्ति को बाइक सवार युवकों ने मारी गोली

गंभीर हालत में दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
ब्यूरो चीफ:-प्रशान्त यादव दैनिक अयोध्या टाइम्स
मैनपुरी:-घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अस्पताल पहुंचे हमलावरों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगौथा के निकट बाइक से जा रहे दंपति को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गंभीरावस्था में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। लोगों की भारी भीड़ अस्पताल में जमा थी। गोली किसने और क्यों मारी इस संबंध में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।कोतवाली के ग्राम बृजपुर निवासी महेश चंद्र यादव के पुत्र रोहित यादव ने एक वर्ष पूर्व पास के ही गांव की  निवासी ज्योति से प्रेम विवाह किया था।मंगलवार को दोनों दवाई लेने कीरतपुर गए गए थे। वापस लौटते समय गांव जाने वाले मार्ग पर दो बाइकों पर आए 6 लोगों ने उन्हें घेर लिया और दोनों को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देख हमलावर भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। खबर मिलते ही एसपी अजय कुमार पांडेय, एएसपी मधुबन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। दोनों घायलों की हालत गंभीर थी इसलिए उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया।मृतक के पिता का आरोप है कि 5 दिन पहले एक आदमी उनके घर आया था और लड़की वापस करने का दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर दोनों को गोली मारने की धमकी दी थी। एसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया दोनों की हालत गंभीर है। मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घटना के संबंध में जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज होगा।

जिला कार्यकारिणी के सदस्य द्वारा  विधायक राम गोपाल को माला पहनाकर स्वागत किया




जिला संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता*

बाराबंकी:  मसौली में पूर्व विधायक आदरणीय  रामगोपाल रावत  की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी में मनोनीत सदस्य अशोक यादव व जैसीराम यादव का सभी कार्यकर्ताओं व प्राधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य शकील अहमद सिद्दीक़ जी के प्रतिष्ठान पर किया गया। 

पूर्व विधायक आदरणीय  रामगोपाल रावत ने मनोनीत सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे मेहनती और कर्मठ लोगो को जिम्मेदारी मिली है जो पद पर न रहते हुए भी पार्टी के लिए दिन रात काम करते थे आज इन्हें जिम्मेदारी मिलने से जिले में संगठन को और मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार हुआ है हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए  

निश्चित ही हम सबकी मेहनत रंग लाएगी और हम 2022मे विजय पताका फहराने का काम करेंगे । 

इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, बलराम सिंह जी लल्लू प्रधान जी मेढिया,मास्टर रामनरेश यादव जी, मोईन अंसारी, अनवार कुरैशी,फारुख वेल्डर, हफीज़ वारिस शिवम सिंह, लवलेश यादव, मुन्ना, रय्यान सिद्दीकी,अमन रावत, रामफल रावत, तौफीक राजेश कुमार ने मनोनीत प्राधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया । में मनोनीत सदस्य अशोक यादव व जैसीराम यादव जी का सभी कार्यकर्ताओं व प्राधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य शकील अहमद सिद्दीक़ जी के प्रतिष्ठान पर किया गया। 

निश्चित ही हम सबकी मेहनत रंग लाएगी और हम 2022मे विजय पताका फहराने का काम करेंगे । 

इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, बलराम सिंह जी लल्लू प्रधान जी मेढिया,मास्टर रामनरेश यादव जी, मोईन अंसारी, अनवार कुरैशी,फारुख वेल्डर, हफीज़ वारिस शिवम सिंह, लवलेश यादव, मुन्ना, रय्यान सिद्दीकी,अमन रावत, रामफल रावत, तौफीक राजेश कुमार ने मनोनीत प्राधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।


 

 



 

रुद्रनगर के बाद मुरारी दास गली में फूटा को रोना बम






विशेष संवाददाता नरेश कुमार पांडे बलदीराय

 रुद्रनगर के बाद नगर के मुरारी दास गली में को रोना बम फूटा है! एक ही परिवार के 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं !इस बात का खुलासा लखनऊ में इलाज के दौरान हुआ! फिलहाल पूरे परिवार का अभी तक स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हुआ है ।


 

 



 



राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा व वीर भगत सिंह युवा मोर्चा ने किया पौधारोपण

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शाहबाद क्षेत्र मे राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा व वीर भगत सिंह युवा मोर्चा से सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम किया और लगातार चल रही मुहिम "हर घर तुलसी व ड्रीम ग्रीन रामपुर मुहिम" के अर्तगत क्षेत्र के शिव मंदिर (लक्खी वाग) शाहबाद कोतवाली, नशा मुक्ति केन्द्र, विकास खण्ड, भारत संचार निगम लि0 व क्षेत्र के ही गांव ऊचागांव व मोतीपुरा मे भी 500 से अधिक पौधारोपण कार्य किया गया इस बार अवसर पर कोतवाल शाहबाद प्रभारी नरेन्द्र त्यागी व सैफनी चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार ने सभी युवाओ की उत्साहवर्धन किया व भविष्य मे सामाजिक कार्य मे लगे रहने की अपील की इस मौके पर वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार व राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व मुहिम के संयोजक सुनील यादव (राष्ट्रीय खिलाडी कव्वडी) भाजपा नेता मौनी पांडेय, संगठन प्रभारी आकाश शंकर मनवीर यादव,अमित सक्सैना, संजीव यादव,सत्यवीर यादव, सतेन्द्र यादव, नरेन्द्र कुमार, मन्नु ठाकुर आदि रहे ।