जिला संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता*
बाराबंकी: मसौली में पूर्व विधायक आदरणीय रामगोपाल रावत की मौजूदगी में जिला कार्यकारिणी में मनोनीत सदस्य अशोक यादव व जैसीराम यादव का सभी कार्यकर्ताओं व प्राधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य शकील अहमद सिद्दीक़ जी के प्रतिष्ठान पर किया गया।
पूर्व विधायक आदरणीय रामगोपाल रावत ने मनोनीत सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे मेहनती और कर्मठ लोगो को जिम्मेदारी मिली है जो पद पर न रहते हुए भी पार्टी के लिए दिन रात काम करते थे आज इन्हें जिम्मेदारी मिलने से जिले में संगठन को और मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में नये जोश का संचार हुआ है हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने के लिए
निश्चित ही हम सबकी मेहनत रंग लाएगी और हम 2022मे विजय पताका फहराने का काम करेंगे ।
इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, बलराम सिंह जी लल्लू प्रधान जी मेढिया,मास्टर रामनरेश यादव जी, मोईन अंसारी, अनवार कुरैशी,फारुख वेल्डर, हफीज़ वारिस शिवम सिंह, लवलेश यादव, मुन्ना, रय्यान सिद्दीकी,अमन रावत, रामफल रावत, तौफीक राजेश कुमार ने मनोनीत प्राधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया । में मनोनीत सदस्य अशोक यादव व जैसीराम यादव जी का सभी कार्यकर्ताओं व प्राधिकारियों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य शकील अहमद सिद्दीक़ जी के प्रतिष्ठान पर किया गया।
निश्चित ही हम सबकी मेहनत रंग लाएगी और हम 2022मे विजय पताका फहराने का काम करेंगे ।
इस अवसर पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, बलराम सिंह जी लल्लू प्रधान जी मेढिया,मास्टर रामनरेश यादव जी, मोईन अंसारी, अनवार कुरैशी,फारुख वेल्डर, हफीज़ वारिस शिवम सिंह, लवलेश यादव, मुन्ना, रय्यान सिद्दीकी,अमन रावत, रामफल रावत, तौफीक राजेश कुमार ने मनोनीत प्राधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।