दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शाहबाद क्षेत्र मे राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा व वीर भगत सिंह युवा मोर्चा से सौजन्य से पौधारोपण कार्यक्रम किया और लगातार चल रही मुहिम "हर घर तुलसी व ड्रीम ग्रीन रामपुर मुहिम" के अर्तगत क्षेत्र के शिव मंदिर (लक्खी वाग) शाहबाद कोतवाली, नशा मुक्ति केन्द्र, विकास खण्ड, भारत संचार निगम लि0 व क्षेत्र के ही गांव ऊचागांव व मोतीपुरा मे भी 500 से अधिक पौधारोपण कार्य किया गया इस बार अवसर पर कोतवाल शाहबाद प्रभारी नरेन्द्र त्यागी व सैफनी चौकी प्रभारी इंद्रेश कुमार ने सभी युवाओ की उत्साहवर्धन किया व भविष्य मे सामाजिक कार्य मे लगे रहने की अपील की इस मौके पर वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार व राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व मुहिम के संयोजक सुनील यादव (राष्ट्रीय
खिलाडी कव्वडी) भाजपा नेता मौनी पांडेय, संगठन प्रभारी आकाश शंकर मनवीर यादव,अमित सक्सैना, संजीव यादव,सत्यवीर यादव, सतेन्द्र यादव, नरेन्द्र कुमार, मन्नु ठाकुर आदि रहे ।