Wednesday, July 1, 2020

गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में प्रवेश की आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति से मिले छात्र , सौंपा ज्ञापन 





गोरखपुर । दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 30 जून को समाप्त हो गई है। आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रनेता अनिल दूबे के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति प्रो.वीके सिंह को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने छात्रहित में आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया है।
कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश छात्र नहीं कर पाए हैं आवेदन
छात्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश छात्र अभी तक आवेदन पत्र नहीं भर पाए हैं। ऐसे में उनके हित में तिथि बढ़ाया जाना आवश्यक है। कुलपति ने छात्रों की मांगों पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र नेता विशाल सिंह, अमित सिंह, अंकित यादव आदि मौजूद रहे। विद्यार्थी परिषद ने भी सौंपा ज्ञापन
इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर संगठन मंत्री आकाश गौड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश विद्यार्थी अभी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आवेदन की तिथि को पंद्रह दिन और बढ़ाया जाए। परिषद के नेताओं ने कहा कि छात्रों की परेशानियों को देखते हुए फैसला लिया जाए। कुलसचिव डॉ. ओम प्रकाश ने मांगों पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया।
मानदेय को लेकर वित्तविहीन  शिक्षक सभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रदेश के माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को मानदेय उपलब्ध कराने की मांग को लेकर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने  मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन के जरिये मानदेय शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।
आर्थिक सहायता न मिलने से स्थिति खराब
ज्ञापन में कहा गया है कि संगठन द्वारा कई बार इस समस्या को शासन के संज्ञान में लाया गया, लेकिन अभी तक कोई आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हुई है। जिससे शिक्षक व कर्मचारी भुखमरी  के कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में हमारी मांगों पर शीघ्र विचार किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में हर्षवर्धन सिंह, राणा रत्नेश्वर सिंह, हरिनंद सिंह, कन्हैया लाल जायसवाल तथा विनय कुमार पांडेय आदि शामिल रहे। 

 

 



 



गोरखपुर में बैंक से रूपए निकालकर घर जा रहे वृद्ध से दिन दहाड़े लूट 





कनिष्क गुप्ता गोरखपुर। शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्ती नगर चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकालकर औटो से घर वापस लौटते हुए 60 वर्षीय वृद्ध के साथ खजांची रांची बाजार चौराहा से फ़ातिमा अस्पताल के पास पल्सरसाइडर दो युवक लूटकर फरार हो गए हैं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ व थानेदार शाहपुर घटना स्थल पहुंचे। शाहपुर पुलिस द्वारा घटना स्थल गुलरिया बताते हुए गुलरिया पुलिस को सूचना दी गई। शाहपुर व गुलरिया पुलिस बहुत देर तक सीमा विवाद में उलझी हुई थी कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना शाहपुर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। कप्तानगंज, कुशीनगर के ग्राम डोम बरवा के मूल निवासी रामप्रीत सिंह 60 वर्ष थाना पांडाइच के जंगल धमुड़ मे मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते है। आवश्यक कार्य से मंगलवार को दिन के 12 बजे रामप्रीत शाहपुर के रचितीनगर चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 1,50,000 रुपये निकाल कर बैंक से लगभग 300 मीटर पैदल चलने की तारीख रांची चौराहा से पादरी बाजार के लिए ऑटो चालक आगे सीट के बगल में बाइक कर आ रहे हैं। रहे थे कि चौराहे से लगभग 500 मीटर बासमण्डी के पास पल्सर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर फरार हो गए। लगभग 100 आगे जाने पर जन सेवा अस्पताल के पास वृद्ध की कंपकपी देख ऑटो चालक ने कारण पूछा तो वृद्ध ने लूट की घटना को बताया। 

 

 



 



सभासद एकता मंच के तत्वाधान में सफाई नायक का विदाई समारोह सम्पन्न




अमेठी विजय कुमार सिंह

आज कार्यालय नगर पंचायत मुसाफिरखाना में सभासद एकता मंच के तत्वाधान में सफाई नायक श्री राम नरेश जी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे तथा नगर पंचायत कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण इस अवसर पर उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम का आयोजन नगर के 8 सभासदों ने मिलकर किया सेवानिवृत्त हुए श्री रामनरेश सफाई नायक जी को सभासदों ने अपनी अपनी तरफ से माला पहनाकर तथा अनेकों प्रकार  के उपहार देकर नम आंखों से विदाई देते हुए कहा कि श्री राम नरेश जी द्वारा दिया गया यह योगदान सदैव हम लोगों को याद रहेगा इसी क्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भी श्री राम नरेश जी को माला पहनाकर तथा अनेकों प्रकार के उपहार देकर नम आंखों से विदाई दी बताते चलें कि श्री राम नरेश कार्यालय नगर पंचायत मुसाफिरखाना के सफाई नायक पद पर कार्यरत थे जो बहुत ही इमानदारी और निष्ठा के साथ इन्होंने योगदान दिया जिनकी तारीफ करते हुए श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की सदैव आपके द्वारा दिया गया यह जनता में योगदान याद रहेगा  और हम लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और इसी क्रम में समस्त सभासदों ने श्री राम नरेश जी के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की तथा  सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने के लिए आवाहन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं सभासद राम कुमार एडवोकेट,चन्दन कुमार,हसन उल्ला, करुणेश द्विवेदी,सभासद प्रतिनिधि अभिषेक केसरिया,विश्व प्रकाश जायसवाल,संजीत कुमार उर्फ पम्मी,सनी कुमार के साथ साथ बीडीसी प्रतिनिधि हनुमान जयसवाल , लिपिक मंगली प्रसाद श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार त्रिभुवन यादव राधे राम वर्मा श्री प्रकाश अरविंद कुमार दुबे तथा समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ll


 

 




Sunday, June 28, 2020

एसडीएम साहेब के आदेशों की नगर पंचायत और ठेकेदार द्वारा ग्राम उम्मेदखेड़ा में उड़ाई जा रही धज्जियाँ




बंथरा / लखनऊ :- थाना सरोजनी नगर बंथरा के उमेद खेड़ा गांव में मार्ग को लेकर हाहाकार इस विकास शील देश मे कुछ देश के ही लोग ऐसे है जो अपनी भलाई के लिए इस विकास में रोड़ा बनकर सामने खड़े हो जाते है।ये जो तस्वीरों में आपको खड़ंजा और पानी भरा गड्ढा दिखाई दे रहा है ये उस गांव को शहर से जोड़ता है जहां तक़रीबन 300 परिवार रहते हैं उस गांव का नाम है उमेद खेड़ा जो बंथरा में है।यहां तक़रीबन 350 मीटर लम्बी सड़क पर आधा तो खड़ंजा है और लगभग 50 मीटर सड़क विवाद में फस कर रह गई है जिसकारण ग्रामीणों का कहीं आना जाना दूभर हो गया है ये विवाद भी एसडीएम साहब ने अपने आदेश के बाद समाप्त करवा दिया था लेकिन फिर भी ना जाने क्यों वहां की जिला पंचायत और ठेकेदार वहां खड़ंजा बिछाने को तैयार ही नही हो रहे हैं। ग्रामीणों ने हमे बताया कि 50 मीटर की जिस जमीन पर गोबर पड़ा रहता है उस पर किसी शख्स ने दावा कर दिया कि ये ज़मीन उसकी है लेकिन पैमाइश होने के बाद एसड़ीएम साहब ने उसके दावे को गलत करार देते हुए मार्ग बनाये जाने का आदेश पारित कर दिया बावजूद इसके  फरवरी 2020 से ये रास्ता जस का तस ही पड़ा हुआ है जिस कारण वहां 40 वर्षों से रह रहे ग्रामीण मुख्य धारा में जुड़ने के लिए काफी परेशान है और इसी गंदी सड़क से वो अपने गंतव्य को आने जाने पर मजबूर हैं उन्होंने इस समस्या को सीएम के पोर्टल और डीएम साहब तक को भेजा है पर अभी तक कोई काम शुरू नही हो सका।उम्मीद है कि हमारे द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद उमेद खेड़ा गांव की ये सड़क विवाद से हटेगी और जिसने भी इसपर विवाद किया है उसको सबक सिखाया जाएगा और यहां निर्माण कार्य पुनः शुरू हो पायेगा जिससे उमेद खेड़ा गांव भी अपने विकासशील होने पर गर्व करेगा और ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा।