Saturday, June 27, 2020

पराग एटीएम बूथ का सटर तोड़कर चोरी के सम्बन्ध में हुई पुलिस व्यापारी बैठक 




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापार मंडल और घोसिपुरवा सर्वहित व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक क्षेत्रीय पुलिस के साथ आर.आर गेस्ट होम , सर्वोदय नगर में आयोजित हुई , जिसमे व्यापारियों ने  26/06/2020 को पराग एटीएम बूथ का शटर तोड़कर २०००० रु० चोरी का मामला उठाया, व्यापारियों ने नाराजगी व्यक्त की कि निरंतर अंतराल पर इस तरह की घटनाये होती रहती है लेकिन इन मामलो का खुलासा नहीं होता है, सर्वोदय नगर चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटनाये भविष्य में न हो इसके लिए कोशिश की जाएगी और इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा , 

         सर्वोदय नगर सर्वहित व्यापर मंडल के अध्यक्ष आशूतोष पाठक ने मांग की कि रात के वक्त पुलिस गश्त बढाई जाए, घोसिपुरवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन मौर्य ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा नहीं हुवा तो व्यापारी धरना प्रदर्शन करेंगे|  वरिष्ठ व्यापारी नेता अफजाल अहमद ने बाताया कि व्यापारी दोनों बाजारों में चौकीदार रखेंगे जिससे ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो | इस मौके पर मणिन्द्र नाथ दूबे, अजय सोनी , मो० महमूद , अजय वर्मा, कय्यूम खान , सनी सिंह , वैभव अग्रवाल , आनन्द कटियार , कमाल अहमद , संतोष वर्मा , अजय वर्मा , राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे |


 

 




 


Friday, June 26, 2020

लायंस क्लब प्रतापगढ़ शक्ति ने मोमबत्ती जलाकर की श्रद्धांजलि अर्पित




दैनिक अयोध्या टाइम्स व्यूरो चीफ़ रिपोर्ट 

प्रतापगढ़ I लायंस क्लब प्रतापगढ़ शक्ति ने चीन द्वारा धोखेबाजी कर मारे गए वीर शहीदों को मौन जुलूस निकालकर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा ने चीन द्वारा किए गए कृत्य की निंदा की लायंस क्लब की सचिव लायन गीता मिश्रा ने कहा कि भविष्य में हम लोग चीन निर्मित सामान ना खरीदें इसका पूर्ण बहिष्कार करें, कोषाध्यक्ष अनीता पांडे ने कहा भारत के वीर जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी चीनी सामानों का बहिष्कार ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर अर्चना मिश्रा, जया मिश्रा, शशि मिश्रा, वैभव, सूरज, शिव लाल, छोटे लाल आदि लोग उपस्थित रहे l


 




 

सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया




दैनिक अयोध्या टाइम्स  प्रतापगढ़ 

शुक्रवार को पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के खिलाफ समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव व पूर्व प्रत्याशी विधानसभा संजय पाण्डेय के नेतृत्व में विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के सराय नहर राय गांव में जीतलाल जी के खेत में धान की रोपाई तथा ट्रैक्टर को धक्का लगाकर विरोध प्रर्दशन किया।इस अवसर पर जिला महासचिव मो.अनीस, जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, जगदीश मौर्या, पप्पू यादव, वासिक खान, विजय यादव, पूर्व प्रमुख शान्ति सिंह, मो.समीम, गुलफाम खान, रमेश पाठक, राजकुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष, रमाशंकर यादव, डा. रामबहादुर पटेल, रामबचन यादव, फारूक खान, तबारक हुसैन, सद्दाम हुसैन, विकास जायसवाल, हरीश शुक्ला, इरफान खान, साजिद अली, जुनैद, इरशाद अहमद, अरविंद यादव, सुरेश यादव, असगर अंसारी, विनोद यादव, संजय सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन किया।


 

 



 

धोखाधडी करके क्वालिटीबार को फर्जी तरीके से अलाट कराने में तत्समय आवंटन समिति का एक सदस्य और गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- वादी अनंगराज सिंह राजस्व निरीक्षक द्वारा थाना सिविल लाइन रामपुर द्वारा थाना सिविल लाइन रामपुर पर तहरीरी सूचना दी थी कि जिला सहकारी संघ लिमिटेड के तत्कालिक सभापति सैयद जफर अली जाफरी व  तन्जीन फात्मा पत्नी सांसद आजम खां तथा अब्दुल्ला आजम खां पुत्र मौ0 आजम खां निवासीगण जेल रोड थाना गंज जनपद-रामपुर ने धोखाधडी करके क्वालिटीबार को फर्जी तरीके से अपने नाम अलाट करा लिया था। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन, रामपुर पर मु0अ0सं0-943/19 धारा 420/467/468/471/ 120बी  भादवि पंजीकृत हुआ था। विवेचना सेे अभियुक्ता श्रीमती तन्जीन फात्मा एवं श्री अब्दुल्ला आजम खां पूर्व में जेल जा चुके हैं।

 पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा उक्त अभियोग की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम गठित की गयी। इसी क्रम में थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में एक अभियुक्त शाकिर अली खाॅ को अम्बेडकर पार्क से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त तत्समय आवंटन समिति का सदस्य था। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

शाकिर अली खाॅ पुत्र मुकददस खाॅ निवासी मोह0 रसूलपुर कस्बा व थाना स्वार,रामपुर।मु0अ0सं0-943/19 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि।