Friday, June 26, 2020

रेस्टोरेंट कम्युनिटी के सहयोग के लिए पेप्सी ने मिलाया हाथ

हर आॅर्डर से हुई आय का हिस्सा प्रभावित कर्मचारियों को भोजन उपलब्ध कराने में केाविड-19 राहत कोष में दिया जायेगा।।
कनपुर नगर, रेस्टोरेंट कम्युनिटी का सहयोग करने के लिए अब पेप्सी ने उसके साथ हाथ मिला लिया है तथा पेप्सी सेव अवर रेस्टोरेंट की शुरूआत की है। यह पैसा जुटाने की पहल है जिसे एनआईएआई और आॅनलाइन फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के सहयोग से चलया जायेगा।
            इसके अतंर्गत कोई भी उपभोक्ता 19 जुलाई तक स्विगी पर अपने खाने का आॅर्डर में कोई भी साॅफ्ट डिंªक जोडेगा तो पेप्सी हर साॅफ्ट डिंªक से हुई आमदनी का एक हिस्सा एनआरएआई कोविड- 19 रिलीफ काॅपर्स को देगा। इस फंड का उपयोग उन रेस्टोरेंट कर्मचारियेां को सूखा राशन देने के लिए किया जायेगा जो हमारी सेवा कर चुके है और इस चुनौतीपूणर्् समय का सामना कर रहे है। एनआरएआई के अनुराग कटियार ने कहा वर्तमान महमारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है लेकिन अपनी बडी संख्या के कारण संभवतः रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर इसका बहुत व्यापक असर दिखाई दिया है और इस क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद करने के लिए पेप्सी इंडिया की पहल बेहद सराहनीय है। पेप्सिको इंडिया प्रवक्ता ने कहा हम जिस वातावरण में काम करते है वह हमारे लिये मायने रखता है। रेस्टोरेंट उधोग हमारा अभिन्न अंग है जो वर्तमान में स्वास्थ्य चुनौती के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसके कर्मचारी संघर्ष कर रहे है यह कदम उनके परिवारो को खाध सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा और हम इस पहल में सहयोग के लिए स्विगी तथा एनआरएआई के बहुत आभारी है।





HARI OM GUPTA




कानपुर सवासिनी मामले में महिला आयोग द्वारा डीएम को नोटिस जारी

कानपुर नगर, राष्ट्रीय महिला आयोजन ने एक्टिविस्ट उा0 नूतन ठाकुर द्वारा कानपुर संवासिनी केस में की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम कानपुर डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी को नोटिस जारी किया। आयोग की सदस्या कमलेश गौतम द्वारा कहा गया कि शिकायत में महिलाओं के अधिकार व गरिमामय जीवन के अधिकार के हनन की शिकायत है। आयोग ने 30 दिन में की जाने वाली कार्यवाई से अवगत कराने के निर्देश दिया।  नूतन द्वारा शिकायत में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान रिट याचिका अपने सत्यंत विस्तृत आदेश में कोविड काल में बाल सुरक्षा गृहो हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे, वही संवासिनी गृह में 171 बच्चियां तथा 26 स्टाफ रखे गए थे जो निर्धारित संख्या से बहुत अधिक थे। इसी प्रकार 7 बच्चियां गर्भवती थी और लगभग 6 माह से वहां रह रहीं थी, इसके बाद भी उनके स्वास्थ्य के प्रति कोई भी अपेक्षित ध्यान नही दिया गया। उन्होने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो की खुली अवहेलना किये जाने के सम्बनध में अविलंब क्षतिपूर्ति एवं जांच कराते हुए कार्यवाई की मांग की है।


सावन मे नही निकाली जाऐगी कावड यात्रा, शासन का निर्देश - स्वाति शुक्ला




उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक ने की प्रेस वार्ता

लखीमपुर/मोहम्मदी खीरी - जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो रहे सावन माह मे कावड यात्रा को लेकर तहसील सभागार मे उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने एक प्रेस वार्ता करके बताया कि जुलाई से शुरु हो रहे सावन माह में इस बार कोरोना बायरस को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है । इसी उद्देश्य के तहत इस बार कावड़ यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है । तथा जो श्रद्धालु मोहम्मदी से होते हुए शिव की नगरी गोला गोकर्णनाथ या बाबा टेडेनाथ , अमीर नगर जाते हैं वह अपने गांव या मोहल्ले में ही गंगाजल और बेलपत्र सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही चढ़ाएं और पूजा अर्चना करे । सामूहिक रूप से ट्रैक्टर ट्राली या अन्य वाहनो से जाने की अनुमति नही होगी । सरकार और शासन से मिले निर्देशो का आप सभी पालन जरूर करे , उन्होंने कहा कोरोना बायरस जैसी महामारी से पूरा देश परेशान है , जिसमे जनपद लखीमपुर भी अछूता नही है , सावन माह मे लाखो श्रद्धालु अनेकों जनपदों से शिव की नगरी गोला गोकरण नाथ आते थे परंतु कोरोना वायरस को लेकर इस बार यह कावड़ यात्रा स्थगित की गई है । वही भूतनाथ का लगने वाला मेला भी इस बार नहीं लगेगा तथा सावन के प्रत्येक सोमवार को गोला के शिव मंदिर के कपाट भी बंद रहेंगे । जिसमें सभी श्रद्धालुओं अनुयायियों का विशेष सहयोग इस महामारी से बचने के लिए चाहिए होगा । प्रेस वार्ता के माध्यम से उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने मोहम्मदी तहसील के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस बार सामूहिक रूप से कावड यात्रा न निकाले । वही पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि यह समय बेहदसंबेदन शील है । अगर हजारो की संख्या मे श्रद्धालु कावड़ यात्रा लेकर जाते हैं तो निश्चित तौर पर यह बीमारी विकराल रूप धारण कर सकती है । मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी ने बताया कोरोना को ध्यान में रखते हुए शासन और प्रशासन ने इस बार कावड़ यात्रा न निकालने का निर्णय लिया गया है । मदिर के समीप कोई मेला नही लगेगा । सर्किल में पालनहार बाबा श्री जंगली नाथ मंदिर और बाबा श्री टेढ़े नाथ मंदिर व बाबा श्री पालन नाथ मंदिर सोमवार के कपाट बद रहेगे । साथ ही सयुंक्त रूप से बताया आप सभी मीडिया बंधुओ के माध्यम से अनुरोध है कि शासन और प्रशासन के निर्णय को मानते हुए इस बार कावड़ यात्रा सामूहिक रूप से न  निकाले ।


 

 



 

बेटी

ले जन्म अगर बेटी घर में

समझो वरदान मिला तुमको

लक्ष्मी खुद घर में आई है

ईश्वर ने धन्य किया तुमको

जिस घर में नहीं कोई बेटी

वह घर सूना सा लगता है

खनखन करती सी मधुर हंसी

सुनने को हृदय तरसता है

बेटी भी अपनी होती है

क्या हुआ अगर ससुराल गई

जिस घर में भी वो जाती है

देती है सबको खुशी नई

ना भेद करो उनमें कुछ भी

संतान जो तुमने पाई है

बेटा क्यों लगता है अपना

बेटी क्यों लगे पराई है

 

रंजना मिश्रा ©️