Thursday, June 25, 2020

परिषदीय स्कूलों के अनुपस्थित बच्चों को भी मिलेंगे रुपये व राशन






*जिला संवाददाता अर्जुन कुमार गुप्ता*

लॉकडाउन के दौरान मिड-डे-मील की कन्वर्जन कास्ट और राशन परिषदीय स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों को दिया जाएगा। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 19 जून को भेजे पत्र में यह बात साफ की है। कुछ बीएसए ने सवाल पूछा था कि स्कूलों में उपस्थिति के अनुसार परिवर्तन लागत एवं खाद्यान्न भेजा जाता रहा है जबकि लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 30 जून तक शत-प्रतिशत बच्चों को दिया जाना है। परिवर्तन लागत की राशि माता-पिता, अभिभावक या छात्र के खाते में ट्रांसफर की

जाएगी। शासन के आदेश के मुताबिक प्राथमिक स्कूल के प्रत्येक बच्चे को 24 मार्च से 30 जून तक 76 दिन की परिवर्तन लागत 374.29 रुपये जबकि उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रत्येक बच्चे को 561.02 रुपये खाते में भेजे जाने हैं। जिन बच्चों या उनके माता- पिता/अभिभावक के खाते नहीं हैं उनके बैंक खाते तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज में तकरीबन 5 लाख बच्चों को इसका लाभ मिलना है। मिड-डे-मील के मंडल समन्वयक सुनीत कुमार पांडेय का कहना है कि निदेशक के आदेश के अनुसार बच्चों को भुगतान करने की तैयारी की जा रही है।


 

 



 



विधायक ने छोरा सात नंबर इलाके का दौरा किया

पांडेश्वर : पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार की शाम पांडेश्वर के छोरा सात नंबर इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गांव में स्थित शिव मंदिर का निरीक्षण किया। विधायक को सामने पाकर ग्रामीणों ने भी खुलकर अपने मन की बात रखी। विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में उन्होंने अपने स्तर से पूरा सेवा करने का प्रयास किया है। अगर इसके बाद भी कोई कमी रह गयी है या कोई गलत हुयी है, तो इसके लिए माफ कर दें। आपलोगों की पानी या अन्य जो भी बुनियादी सुविधा की मांग है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। यहां सभी के सहयोग से मंदिर का भी पुनरोद्धार किया जायेगा।


डीसीएम पेड़ से टकराई  से एक की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट

सिद्धौर बाराबंकी।तेज रफ्तार डीसीएम.अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे हादसे में एक की मौत जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल।यह हादसा सिद्धौर देबीगंज मार्ग पर कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसा,तिलसिया मोड़ के पर लगभग रात के समय आठ से नौ बजे के बीच हुआ हादसा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा सिद्धौर के मालवीय नगर मुहल्ला निवासी डीसीएम. चालक  गाड़ी लेकर मुहल्ला के ही  सोनू रावत पुत्र सागर रावत के साथ गाड़ी ले कर जा रहा  था कि तभी अनियंत्रित हुई उक्त गाड़ी न संख्या UP 41 AT 8505 मार्ग के किनारे लगे शीशम के पेड़ से जा टकराई जिसके कारण उक्ति हादसे में सोनू रावत की मौत हो गई थी जबकि गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला


 

 



 

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि 




पिनाहट। बुधवार कोजनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।श्रवण सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी आगरा के नेतृत्व में श्रृंद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि श्री नवीन जी मंडल प्रभारी आगरा श्री यमराज सिंह, जिला अध्यक्ष आगरा व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

सिंह भदौरिया जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी बाहआगरा उपस्थित रहे मुख्य अतिथि श्री नवीन जी मंडल प्रभारी आगरा श्री यमराज सिंह जिला अध्यक्ष आगरा अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे