Wednesday, June 24, 2020

छुट्टा साड़ से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत




अमानीगंज। खण्ड़ासा थाना क्षेत्र अर्न्तगत मिल्कीपुर रूदौली रोड पर अमानीगंज बाजार के समीप डूड़ी गाँव के पास सोमवार को रात 9:30 बजे एक बाइक सवार युवक सड़क पर बैठे छुट्टा सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया । खंडासा पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के ही रायपट्टी मजरे चिरैंधापुर निवासी बाइक सवार युवक भूपेन्द्र दूबे उर्फ बब्लू दूबे (35) अमानीगंज बाजार से खरीददारी कर घर लौट रहे थे की डूड़ी गांव के पास अचानक सड़क पर बैठे छुट्टा सांड से उनकी बाइक टकरा गई और वह बुरी तरह घायल हो गए। बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई । ज्ञात हो कि अमानीगंज बाजार के डूड़ी गाँव तथा महात्मा गांधी चौराहे के पास सैकड़ों की संख्या में छुट्टा मवेशी रात में अक्सर रोड पर बैठ जाया करते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन पशुपालन विभाग छुट्टा मवेशियों को रोड से हटाने का अब-तक कोई इंतजाम नहीं कर सका। थानाध्यक्ष खण्ड़ासा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पाकर पूर्व सांसद निर्मल खत्री व उग्रसेन मिश्र ने पोस्टमार्टम हाऊस पहुँच कर सवेदना व्यक्त की तथा समाजसेवी अनित शुक्ला ,काग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव , युवक काग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,काग्रेंस नेता विजय पाण्डेय , उपेन्द्र सिंह लल्लू, बाबा बक्श सिंह ,भाजपा नेता शीतला प्रसाद वाजपेई , भवानी फेर मिश्न ,शिक्षक बंशीधर द्विवेदी ,अरविन्द पाण्डेय , अनिल मिश्न, अंजनी सिंह ,पवन पांडेय, शिक्षक रजनीश मिश्रा, बिक्की सिंह ने मृतक के घर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की।


 

 



 

इटौंजा पुलिस को मिली सफलता




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

उत्तर प्रदेश की राजधानी के इटौंजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता लखनऊ(ग्रामीण) में आदित्य लांगेह के कुशल नेतृत्व में काम कर रही इटौंजा पुलिस के हाथ एक कामयाबी हासिल हुई।उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह,कांस्टेबल देवेंद्र सिंह अजय कुमार और कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ग्राम चक्रपर्तवीपुर से पहाड़पुर चौराहे से आने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चला रहे थे उस वक़्त एक संदिग्ध चेकिंग देख कर भागता नज़र आया जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का देसी तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद किया।

इटौजा पुलिस ने जिस शातिर को अपनी गिरफ्त में लिया उसका नाम अंकुल उर्फ अंकुर बताया जा रहा है जो लोहंगपुर इटौंजा का ही रहने वाला है जिस पर स्थानीय थाने में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे हैं फिलहाल अंकुल पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।


 

 



 

केसरिया हिन्दू वाहिनी प्रदेश महासचिव कल्पना सिंह की बिगड़ी तबियत, वीडियो के माध्यम से जनता को बताया अपना कुसल छेम




कुँवर अमित सिंह की रिपोर्ट*

उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कल्पना सिंह की तबियत खराब चल रही थी जो कि गम्भीर बीमारी थी , फिर भी वो बीमारी हालत में भी अपना काम देख रही थी एवं मीटिंग भी अटेंड करती रही परन्तु एक दिन ज्यादा तबियत खराब होने की वजह से कल्पना सिंह का ऑपरेशन विशाल हॉस्पिटल लखनऊ के कुशल नर्षो के द्वारा सफल हुआ जिसकी सूचना केसरिया परिवार के के लोगो को हुई जिससे अस्पताल में मिलने वाले लोगो का तांता लग गया डक्टरों के द्वारा मना करने पर उत्तर प्रदेश की भगवा शेरनी कल्पना सिंह ने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से सभी को अपना कुशल छेम बताते हुए कहा कि सभी हिन्दू भाइयों व बहनों को बड़े ही हर्ष के साथ बताती हूँ कि मेरा ऑपरेशन सकुशल रहा और मैं अब पूर्णतः स्वस्थ हूँ, 1 या 2 दिन में अस्पताल से अपने निजी निवास पर प्रस्थान करूंगी। 

अस्पताल से निलते ही सभी भाइयों बहनों से जल्द ही मुलाकात होगी। 

हमारे पत्रकारों के द्वारा बताया गया कि प्रदेश महासचिव मा. कल्पना दीदी जी अब अपने आपको स्वस्थ महसूस कर रही है।


 

 



 

 पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ

कानपुर नगर, पुलिस महानिरीक्ष कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल द्वारा ट्रैफिक पुलिस लाइन परिसर में स्थित भवन में परक्षिेत्रीय स्तर पर नवगठित साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध कानपुर, पुलिस अधीक्षक याताया, पर्यवेक्षण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नजीराबाद व थाने पर नियुक्त अधिकारी व कर्मवारी उपस्थित रहे।
           इस थाने में अन्तर्राज्यीय व अन्तरजनपदीय स्तर परघटित होने वाले साइबर बुलिंग सम्बन्धी अपराध, चाइल्ड पोनोग्राफी, क्रिंप्टोरेंसी, ट्रेफिकिंग, साइबर सटेकिंग साइबर बुलिंग सम्बन्धिी अपराधो में एफआईआर पजीकृत कर विवेचना की जायेगी साथ ही परिक्षेत्र स्तर के थानो को साइबर अपराधों सम्बंधी विवेचना में यथोचित तकनीकि एवं विधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस थाने में दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, आठ आरक्षी व आठ महिला आरक्षी नियुक्त किए गये है। थाने का प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव को बनाया गया तथा क्षेत्राधिकारी गीताजंलि सिंह थाने का पर्यवेक्षण करेगी। यहां समय समय पर नये तरीको से किये जाने वाले अपराधों के लिए नये नये साफ्वेयर व रिसोर्सेज के बारे में प्रशिक्षण, कार्यशाला के माध्यम से अपउेट किया जाता रहेगा। इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल ने जानता को जागरूक करते हुए बताया कि अनजान विदेशी पुरूष, महिलाओं द्वारा सोशल साइट पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर महंगे गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है सावधानी रखे, अनजान लिंक को क्लिक न करे न ही एक्सेप्ट करें, अपने एटीएम व क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दे, ग्राहक ओटीपी न बतायें तथा न ही अपने एकाउंट विवरण व एटीएम कार्ड का नम्बर, पिन नम्बर, सीबीवी नम्बर आदि न बताये। उन्होने कहा किसी भी प्रकार के ऐप को डाउनलोड न करे, लाटरी निकलने, नौकरी लगवाने, इनकम टैक्स रिटर्न दिलाने, मोबाइल टाॅवर लगवाने आदि फर्जी प्रलोभन पर ध्यान न दे और न ही ठगो द्वारा उनके एकाउंट पर पैसा जमा करे। कहा कि एटीएम में पिन डालते समय किबोर्ड को दूसरे हाथ से छिपा ले, अपना कार्ड किसी भी अंजान व्यक्ति को न दहे साथ ही यदि कोई काॅल आती है कि आपका एटीएम बंद हो गया है आप इसे चालू करखना चाहते है, आधार से लिंक नही है इस प्रकार के काॅल से बचें।





HARI OM GUPTA