Sunday, June 21, 2020

लुटेरे और जालसाज़ सिपाही अनुज चौधरी को किया गया बर्खास्त

पत्रकार:राशिद खान

मैनपुरी में तैनाती के दौरान सिपाही अनुज कुमार ने सरसों के तेल से लदे ट्रक को लूट कर सारा तेल बेच लिया था, उसके साथियों के क़ब्ज़े से रूपया 9 लाख बरामद भी हुए थे। इसी तरह एक अन्य मामले में उसने बोलेरो कार की लूट की थी, बाद में पुलिस टीम ने लूट का खुलासा कर बोलेरो कार को बरामद किया था। इसी तरह, यह आरक्षी जनपद फ़िरोज़ाबाद से भी एक धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जब सिपाही की इस प्रकार की करतूतों की जानकारी हुई थी तो इस पूरे मामले की सीओ और एडिशनल एसपी द्वारा विभागीय जाँच कराई गई। जाँच में समस्त आरोपों की पुष्टि होने के बाद, सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के बाद दोषी पाते हुए इस पुलिस आरक्षी अनुज कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।बिल्कुल साफ़ संदेश है कि पुलिस महकमें में अपराधी और भ्रष्टाचारी के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। जब जब इस तरह के गंभीर मामले संज्ञान में आएँगे तब तब इसी तरह की सख़्ती अमल में लाई जाएगी।

 

प्रवासी मजदूर राहत किट पाने के चक्कर में सोशल  डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे हैं पालन






मौदहा हमीरपुर ।कस्बा मौदहा  तहसील परिसर में  सैकड़ों की तादाद में प्रवासी मजदूर राहत किट पाने के लिए पहुंचे जाहा पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है और न ही मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं। और ये सब तहसील  परिसर में जिम्मेदार अधिकारियों के सामने हो रहा है। 

                 बताते चलें कि अपने क्षेत्र से बाहर अपना व परिवार का पेट पालने के लिए  मजदूरी करने गए मजदूर कोरोना काल में लॉक डाउन लगने से बेरोजगार हो गए काम न मिलने से आहत हो कर  वापस अपने घर आने लगे हैं। जिनको सरकार मैं राहत पहुंचाने के लिए राहत किट बांटने का कार्य तहसील स्तर द्वारा किया जा रहा है। जिसको पाने के लिए शनिवार को सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर तहसील में पहुंच गए, जो न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही चेहरे पर मास्क लगाए हुए हैं, और यह सब कानून का पाठ पढ़ाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के सामने ही हो रहा है। ऐसे में जहां सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चीख चीख कर प्रचार प्रसार कर रही है, तो वहीं ये प्रवासी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं वहीं नगर में सैकड़ों लोग बिना मास्क के दुकानों में खरीदारी व सड़कों पर बेखौफ होकर घूम रहे हैं


 

 



 



Saturday, June 20, 2020

 सपा जिलाध्यक्ष के घर के सामने पूर्व बसपा नेता पिंटू ठाकुर की हत्या

 दो बाइको पर आये चार बदमाशो ने की ताबडतोड फायरिंग
 किसी जमीनी विवाद पर बात करने के लिए पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के पहुंचे थे घर
उत्तर प्रदेश- कानपुर नगर, छात्र राजनीति से लेकर दलीय राजनीति में स्वयं को स्थापित करने वाले, शहर में प्राॅपर्टी डीलर का काम करने वाले पिंटू सेंगर की शनिवार को जाजमऊ इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पिंटू सेंगर छावनी क्षेत्र से विधानसभा सीट का चुनाव लडे थे। उनकी माता शांति देवी गजनेर की कठेठी से जिला पंचायत सदस्य है तो उनके पिता सोने सिंह गोगूमऊ के प्रधान है।
             छात्र राजनीति से अपनी शुरूआत करने वाल पिंटू सेंगर ने जल्द ही अपना नाम कमाते हुए राजनीति में कदम रखा। वह उस समय चर्चा में आये जब उन्होेन पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो को चांद पर जमीन देने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होने वर्ष 2007 में कैंट सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव भी लडा था। पिंटू सेंगर की सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सि हके घर के बाहर दो बाइक से आये चार बदमाषो ने ताबडतोड फायरिग कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि जैसे ही वह चंद्रेश सिंह के निवास के बाहर इनोवा गाडी से निकले और सडक किनारे बात करही रहे थे कि दो बाइको पर सवार होकर आये चार बदमाशो ने उनपर फायरिंग कर दी। मौके पर लोगो ने बताया कि हमलावर हेलमेट लगाये हुए थे और उन्होने कई राउण्ड फायर किये। इसके बाद पिंटू सेंगर लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर पडे। वहीं क्षेत्र में भगदड मच गयी। चालक तथा कुछ स्थानीय लोगो की मदद से उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हे डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
चार बीघा जमीन विवाद को पर बात करने पहुंचे थे पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के घर
राजनीति में होने के साथ ही पिंटू सेंगर प्राॅपर्टी का भी काम करते थे। जानकारी के अनुसार पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर उन्हे किसी चार बीघे जमीन के विवाद के मसले पर बात-चीत के लिए बुलाया गया था। पुलिस इसे भी हत्या का एक ऐंगल मान रही है। बतातें चले कि पूर्व में 2017 में भी पिंटू पर जानलेवा हमला हो चुका है। घटना के बाद मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गये तथा घटना स्थल को सील करते हुए साक्ष्यो को जुटाया जा रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मौके से 32 बोर के छह खोखे बरामद कि अन्य साक्ष्यों को भी जुटाया जा रहा है। अभी घटना के पीछे कौन है और क्या कारण है इसका पता नही चल सका है। तथ्यों के आधार पर गिरफ्तारी की जायेगी साथ ही मृतक के परिजनो से भी पूंछतांछ की जायेगी। उन्होने कहा सभी बिंदुओ को देखते हुए ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।






HARI OM GUPTA





शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा बेकार,चीन का फूंका पुतला

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-राहुल गांधी ब्रिगेड के मंडल अध्यक्ष सैयद विक्की मियाँ के नेतृत्व मे सदस्य एकजुट हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी,चीन द्वारा भारतीय सेना पर धोखे से किए गए कायराना हमले से बेहद गुस्सा है। सै. विक्की मियाँ के नेतृत्व में चीन राष्ट्रपति का पुतला फूंका साथ ही चीन के प्रोडक्ट की बिक्री का बहिष्कार करने का निर्णय लिया चीन को मुंहतोड़ जवाब दे भारत चीन के हमले से हर तरफ गुस्सा है शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा बेकार भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है भारत के कई पड़ोसी देश भारत को कमजोर समझने की गलती कर रहे हैं लेकिन वह भूल रहे हैं हमने पहले भी कई बार दांत खट्टे किए हैं उन्होंने कहा शहीद हुए सभी सैनिकों के परिवार जनों को और घायलों को आर्थिक सहायता देने की मांग की और प्रधानमंत्री से अपील कि हमारे देश की सेना को पूरी छूट दी जाए ताकि वह शहीद हुए जवानों का बदला ले सके केंद्र सरकार चीन के खिलाफ बदले की कार्रवाई शुरू करें इस मौके पर अहमद इदरीस, गुलफाम,जावेद,शिवा, यासिर,कमर मियाँ,राशिद आदि लोग मौजूद रहे।