Saturday, June 20, 2020

योग




परंपरा का आधार 

ऊर्जा शक्ति अपार।

 

पाते स्वास्थ लाभ

करते  योगाभ्यास

 

तन का आधार  

रोग मुक्त का द्वार

 

एकाग्रचित मन 

शुद्ध तन निर्मल ।

 

जीवन है अनमोल 

दे   दो  कुछ   पल।

 

दे   आत्म    शुद्धि 

इससे  बढे   बुद्धि ।

 

चंचल मन बस में रहे

पास न आवे कुबुद्धि।

 

पौराणिक पर गुणी है 

रोगो की यह औषधि है ।

 

लेना देना कुछ नही

खर्च कोई लगता नही।

 

कई आसन है करने 

समय थोडा ही लगते ।

 

अपनाओ जीवन में सभी

रहो    चंगे    लगो  प्यारे।

 

                       आशुतोष 

                     पटना बिहार 


 

 



 

अधिकारियों की  मिलीभगत के खेल में किसान आत्मदाह करने को मजबूर




दैनिक अयोध्या टाइम्स 

सिधौली तहसील के अंतर्गत इस्माईलगंज गांव के किसानों की जमीन को हड़पने में लगे खनन माफिया व राजस्व अधिकारी हाईकोर्ट के स्टे को बताया फर्जी उच्च पहुंच रखने वालों के सामने राजस्व अधिकारी भी दिखे नतमस्तक मिलीभगत के खेल में किसान आत्मदाह करने को मजबूर है यह मामला है सिधौली तहसील के सदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस्माइल गंज ग्राम का है जहां भोले भाले गरीब किसानों की पुश्तैनी जमीन को खनन माफियाओं व राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जब किसान नारायण सिंह पुत्र सूर्य बकश सिंह, राम सिंह, संजय सिंह और श्री राम शंकर सिंह और सुखपाल सिंह, गिरजा शंकर सिंह व अन्य पीड़ित किसानों ने मामले की शिकायत एसडीएम सिधौली से की तो महोदय ने तहसीलदार साहब को मामले की जांच के निर्देश दिए लेकिन जब मौके पर जांच करने तहसीलदार मिथिलेश कुमार त्रिपाठी पहुंचे तो किसानों पर ही दबाव बनाने लगे और न्यायालय द्वारा आदेशित स्टे को ही फर्जी करार बता दिया साथ ही अधिकारियों के निर्देश में खानापूर्ति करते हुए किसानों की पुश्तैनी जमीनों को ही मौके पर ना होने होना बता दिया लेकिन सवाल इस बात का है अगर निरीक्षण की गई जमीन किसानों की नहीं है तो वह लगभग 200 वर्षों से उस पर खेती किसानी कैसे कर रहे हैं इस संपूर्ण मामले की जानकारी जब दैनिक जागरण अयोध्या टाइम्स न्यूज़पेपर की टीम को हुई तब किसानों से बातचीत करके मामले की जानकारी हासिल की विस्तृत जानकारी के लिए हमारे पत्रकार द्वारा जब तहसीलदार से बातचीत करनी चाहिए तहसील तहसीलदार ने अपनी तबीयत का आव्हान देते हुए कहा कि यह पूरा मामला एसडीएम साहब के संज्ञान में है एसडीएम साहब से पूछने पर उन्होंने कुछ ना बोलते हुए सारा मामला डीएम साहब के ऊपर सौंप दिया और जिलाधिकारी सीतापुर से मामले के बारे में संज्ञा नित होने की बात कही जब ऐसे माहौल में जहां किसान अपने आर्थिक परेशानी और राजस्व अधिकारियों के उत्पीड़न से ग्रस्त हैं और किसानों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं की गई तो वह आत्मदाह करने पर मजबूर है अब देखना होगा कि जिला अधिकारी सीतापुर इस मामले पर अपनी क्या प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं। और जिस जगह का उनको टेंडर पास किया गया था। वहां पर पानी का संचालन अभी जारी है। किसानों को पानी की पूर्ति होती है। इस लिये वहां खदान करने से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है।


 

 



 

लखनऊ में महापौर ने दिलाई नामित पार्षदों को शपथ



पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

आज दिनाँक 19/06/2020 को लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के राजकुमार हॉल में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने फिजिकल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए नामित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने नामित पार्षद अनुराग मिश्रा, पद्मिनी चौधरी,  कैलाश गुप्ता,  राकेश मिश्रा,  संतोष तेवतिया, श्री शिव कुमार यादव,  सुभाष शुक्ला,  सर्वजीत सिंह,  के०के० जायसवाल,  प्रियांक आर्य को महापौर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

शपथ ग्रहण के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया गया साथ ही सभी के हाथों को सेनेटाइजेशन के पश्चात ही उनको प्रवेश मिला। 

सभी नव नामित पार्षदों को नगर निगम अधिनियम, प्रमाण पत्र और नगर निगम की सूचना डायरी भेंट की गई। 

महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सभी नव पार्षदो का हमारे नगर निगम परिवार में स्वागत है, अब हमारा परिवार बढ़ रहा है, आज से हमारे नगर निगम में 120 पार्षद हो गए है। हम सभी मिलकर जनता को और बेहतर ढंग से प्रभावी सेवाएं दे सकेंगे। 

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर निगम उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल नेता राम कृष्ण यादव, भाजपा नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अर्चना द्विवेदी, राकेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह सहित सभी नव नामित पार्षद उपस्थित रहे।



 

 

भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन का पुतला

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- भारतीय किसान संघ के किसान कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे बरेली मुरादाबाद लोहापट्टी भोलानाथ पर चीन का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया संघ के कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना मुर्दाबाद मुर्दाबाद हिंदी चीनी भाई भाई नहीं चलेगा नहीं चलेगा चीनी सामान हटाना है स्वदेशी अपनाना है भारतीय परचम लहराना है आदि नारों से उदघोष किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे  संघ के जिला मीडिया प्रभारी  मुजीब कमाल ने कहा कि चीन ने कायरता का परिचय देते हुए धोखे से हमारे जवानों को शहीद किया है चीन शुरू से ही हमारे दुश्मन देशों में शुमार रहा है और उससे पूर्व में भी युद्ध हो चुका है हमारी सेना ने भी चीनी सेना का मुंहतोड़ जवाब देकर साबित किया है कि भारतीय सेना से लोहा लेना विश्व की किसी भी सेना में नहीं है। देश की पूर्व की सरकारों ने हिंदी चीनी भाई भाई कहकर और उससे समझौते कर देश को कमजोर करने का कार्य किया है हम सब भारतवासी एकजुट होकर संकल्प लें कि चीन के जितने भी इंटरनेट संबंधी उत्पाद एवं एप्स हैं सभी का तत्काल उपयोग बंद करें एवं उसके उत्पादों का अधिकतम विरोध कर स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें और स्वदेशी अपनाने पर बल दे। उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर किसी उद्योगपति अथवा राजनेता का बेटा शहीद नहीं होता सभी किसान मजदूर परिवार से ही आते हैं ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने परिवार के लोगों के साथ पूरी तरह तैयार खड़े रहे देश का किसान सीमा पर देश की रक्षा करने वाले जवान के साथ खड़ा है हमारा दायित्व है कि हम सभी ऐसे समय में सारे मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाएं और स्वदेशी तकनीक स्वदेशी उत्पाद अपना कर रसायन मुक्त खेती का संकल्प लें और चीन की कंपनियों का पूर्णता बहिष्कार करें। इस दौरान मोहम्मद सफीन, रमेश गंगवार,कल्यान ठेकेदार,कृष्ण,मुरारी शर्मा,सोमपाल,हरिराम,जाकिर खान,राहिल,गुलाब राय आदि रहे।