Wednesday, June 3, 2020

प्रकृति प्यारी



होता बड़ा, पीपल देती शीतल छाया
नीम करता हवा शुद्ध आँवला औषधियुक्त।

बबूल दंत की औषधि वेर खजूर मधूर
तार  का  बुलंद  हौसला छूती गगन ।।

आम,   लीची,  कटहल  तो देते वृद्धि
देश विदेश सैर कर  लाते है  समृद्धि।।

औषधियों  से  भरा हरे  भरे घनघोर वन
इनके छाल,पत्ते जड़ और फल संवारे तन।

इनसे सुरभित है जीवन हमारा
इनका सदा ख्याल रखना धर्म तुम्हारा।

इनके वजूद पर टिका हुआ है
मानव अस्तित्व तुम्हारा।

कंचन काया की है यह वरदान
पेड़ पौधे रहे भरे घनघोर समान।
 
मानव की दानवता से कटते वृक्ष
छोड़ो दानवता और लगाओ वृक्ष।

हिमखंड की पिघलने की रफ्तार
संकट के बादल प्रकृति का वार।

असमय वारिस बदलते मौसम
सब तो है प्रकृति का प्रकोप।

इन सबसे बचने का तो एक उपाय
पेड़ लगाओ साफ रखो घर द्वार।।

धरती कहती हमसे चीख चीख कर
रोको रासायनिक प्रयोग ।

लुप्त हो जाऊँ मै भी ये अचरज नही
अगर ऐसे ही होते रहे मुझपर प्रयोग।।

धुआँ धुआँ सा गहरा लगता क्यूँ है?
प्रदूषण का पहरा इतना गहरा क्यूँ है?

फटे हाल सा हवा पानी चिथरा चिथरा
दम घुँटता सा शहर दर शहर विखरा विखरा।

ऐसे तो पूर्वजो ने विरासत दी तो न थी
बना डाला कैसा संभालने की तरकीब न थी।


                                       आशुतोष
                                    पटना बिहार
 

 


 



 

   उपहार

प्रकृति की यह उपहार

नदी की नीर

धरती को शीतल करे

वह ठंडी समीर

गूंजे गीत पर्वत - पहाड़

मनोबल बढ़ाए हिमालय की विशाल फैलाव

नवचर की गीत गूंजे तीर

भानु की यह ऊर्जा

तन बने ऊर्जा वीर

 

धरती की यह बाग बगीचे में

गूंजे नवचार गीत

उषा की वह संतुलित तप

गिरे बादल नीर

और नाचे मोर

नजारा ही देख लागे 

सुंदर यह प्रकृति की उपहार

 

खिले बाग बगीचे की सुंदर सुमन

सुगंधित होवे 

मन की यह छीन

दोष को दोस्त बनाए 

यह सुमन की महान वीर

यह प्रकृति की उपहार समझिए 

और समझिए धरती माता की  उपहार।

 

सपा पूर्व मंत्री राम सिंह राणा के नेतृत्व मैं राहगीरो को बाटी गयी खादय सामिग्री




आज दिनांक 02 जून 2020, बाराबंकी आज चतुर्थ बड़े मंगल के उपलक्ष्य में पूर्व मंत्री सपा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा के नेतृत्व में तथा सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज की मौजूदगी में प्रवासी मजदूरों, राहगीरों, किसानों आदि को बड़ेल, लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर लंच पैकेट, पानी, बिस्किट, फल आदि खाद्य पदार्थों का वितरण सपा पदाधिकारी  एवं  कार्यकर्ताओं  द्वारा किया गया !

इस दौरान पूर्व मंत्री एवम सपा  स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा ने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया है, जिन्होंने अभी तक अर्थव्यवस्था को डुबाया है। इस पैकेज से मजदूरों, किसानों और गरीबों को क्या मिला ? गरीब, मजदूर भूखे मर रहे है । किसान आत्महत्या करने पर विवश है । भाजपा सरकार में पिछले 6 सालों में अर्थव्यवस्था को पहले ही बर्बाद कर दिया था !कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था फ्रीफाल की स्थिति में है ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार वर्मा बबलू, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन, मोहम्मद सबाह, नसीम कीर्ति, निवर्तमान प्रदेश सचिव - यूथ ब्रिगेड, सपा दानिश सिद्दीकी, मनोज वर्मा मन्नू, प्रीतम वर्मा, करुणेश द्विवेदी के.डी., शाफ़े ज़ुबेरी सभासद देवां, शिवम शुक्ला, एडवोकेट सुहैल अहमद राइन, नोमान अंसारी, शुऐब अहमद, प्रदीप कुमार, राशिद अंसारी, अल्तमश उस्मानी, आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे !


 

 



 

ग्रामीणों ने कहा झूठा है आरोप कोटेदार द्वारा दिया जाता है पूरा राशन




गोंडा विकासखंड बभनजोत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कमालपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न का वितरण प्रत्येक माह शासन के मानसा रूप किया जा रहा है सभी लोग कोरोना जैसे महामारी बीमारी से जहां परेशान हैं। सभी लोग दूर-दूर बैठकर  राशन ले रहे हैं। राशन लेने आये लोगों ने बताया कि हम लोगों को पूरा राशन मिलता है। यहां पर कोटेदार द्वारा कभी भी घटतौली नहीं की जाती है। कोटेदार राम कुमार सिंह ने बताया कि जितना जिसका होता है पूरा राशन दिया जाता हैं। गांव के कुछ लोग गलत तरीके से मुझे बदनाम करने की साज़िश करते रहते हैं। लेकिन उन लोगों का मंसूबा कभी पूरा नहीं होता है। पूरे इमानदारी के साथ शासन की मंशा रूप राशन वितरण किया जाता  है सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है राशन लेने जो भी ग्रामीण आते हैं उनके लिए सैनिटाइजर और साबुन पानी की व्यवस्था भी की गई है