Wednesday, June 3, 2020

शाम अकेला कर देती है

यह शाम अकेला कर देती है 

नया झमेला कर देती है

 तनहाई की बारिश करती

 खाली मेला कर देती है

 शाम अकेला कर देती है।

 

 मन चंचल भी हो जाता है 

दिल निश्चल भी हो जाता है

 कुछ भी मुझको समझ न आता 

पागल हर पल हो जाता है

पास खुशी की लहरें लाता 

दूर ये रेला कर देती है 

शाम अकेला कर देती है

 

 आंसू आते उमड़-घुमड़ कर 

ज्यों जलधर आते उड़ उड़कर

 याद अतीत फिर मुझको आता 

किन्तु न देखूँ मैं मुड़ मुड़कर

 अनमोल बहुत है शाम नजारा

 पर ये धेला कर देती है

शाम अकेला कर देती है

 

 अंदर ही घर के रहता हूं

 शाम से यारों मैं डरता हूं

 मुझसे शाम का जिक्र न करो

 सब से यह मैं तो कहता हूं

 मेरे खुशी के सब. लम्हों को

 दुख की बेला कर देती है 

शाम अकेला कर देती है

 

 शाम अकेला कर देती है

 

तनहाई की बारिश करती 

खाली मेला कर देती है 

शाम अकेला कर देती है।

 

शाम अकेला कर देती है।।।

 

—-घनश्याम शर्मा

 

 

केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी बने जितेंद्र सिंह अन्नू




उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू सम्राट विशाल मिश्रा ने आज लाइव आकर केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जितेंद्र सिंह अन्नू को प्रदेश का प्रभार देते हुए उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया विशाल मिश्रा ने बताया कि जितेंद्र सिंह अन्नू ने संगठन के प्रति बहुत  मेहनत की है  जिससे आज प्रदेश कार्यकारिणी के सहमति से और केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक हिन्दू रत्न अतुल मिश्रा जी के अनुमोदन से जितेंद्र सिंह अन्नू को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया। जितेंद्र सिंह अन्नू ने संवाददाता से बताया कि मै सन 2004 से हिन्दू संगठन में कार्यरत हूँ हिंदुत्व के सम्मान के लिए बहुत संघर्ष किये है यहाँ तक कि गैर समुदाय के लोगो के द्वारा मेरे ऊपर कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली है लेकिन मेरा सदैव संकल्प रहा है और आज भी है कि मै भगवा को बुलन्द करता रहूँगा अंजाम कुछ भी हो प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह अन्नू ने आज सपाट रूप से यह भी दावा किया है कि अगर केसरिया हिन्दू वाहिनी के किसी भी पदाधिकारी को शाशन या प्रशासन द्वारा या किसी भी ब्यक्ति द्वारा गलत तरीके से शोषण किया जाएगा तो संगठन बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा क्योंकि केसरिया हिन्दू वाहिनी का वीर सिपाही अगर एक हाथ मे माला रखता है तो दूसरे हाथ मे भाला भी रखता है केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार शाशन व प्रशासन का पूरी तरह सहयोग करता रहा है आगे भी करता रहेगा। जितेंद्र सिंह अन्नू ने बताया कि आज मै केसरिया परिवार के हर एक सदस्य व पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूँ और ये विश्वास दिलाता हूँ कि उत्तर प्रदेश की धरती को अब भगवा वीर केसरिया मय बनाएंगे ये वादा है सभी से । जितेंद्र सिंह अन्नू ने कहा कि मै उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद के सभी  जिला अध्यक्ष को भगवा जय श्री राम कहता हूँ जो आप सभी के इस प्यार सहयोग ने आज मुझे एक नई जिम्मेदारी लेने का मौका दिलाया है मै प्रदेश व राष्ट्रीय पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मृत्युंजय भैया को नमन करता हूँ धन्यवाद देता हूँ।। आप सभी उत्तर प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष मेरा सहयोग करे मय संगठन को भारत का सबसे बड़ा संगठन देखने का अब वीणा उठाया है ये मेरा सपना आप अभी के सहयोग से अवश्य पूरा होगा यह मुझे पूर्ण विस्वास है किसी भी जनपद के जिला अध्यक्ष को यदि मुझसे कोई भी बात करनी हो तो 9670168661 पर फोन कर सकता है जय हिन्दू राष्ट्र जय सनातन धर्म जय केसरिया।।


 

 



 

एबीवीपी द्वारा कोरोना सुरक्षा प्रहारी अभियान चलाया गया




अमेठी विजय कुमार सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुसाफिरखाना नगर इकाई की ओर से कोरोना सुरक्षा प्रहारी अभियान की शुरुआत की गई इसके पहले एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों में सेनीटाइजर या साबुन से हाथ धुलना , मास्क राशन वितरित किया गया तथा पेंटिंग के द्वारा को रोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया जा चुका है अमेठी मुसाफिरखाना नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं एसएफडी जिला संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी के नेतृत्व में नगर  एवं पलिया ,दयालबाग ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर कोरोना सुरक्षा प्रहरी के तहत लोगों को जागरूक किया और लोगों को बताया कि रोजी-रोटी की तलाश में अपना घर छोड़कर दूसरे शहर में गए ग्रामीण फिर अपने गांव की ओर लौट रहे हैं जिनसे हमें 14 दिन तक बचना होगा और जो लोग आ रहे हैं एवं उनको कम से कम 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन मे रहने एवं मेडिकल चेकअप तथा सैनिटाइजर के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है इस दौरान तहसील संयोजक प्रवीण पांडे, एसएफडी तहसील संयोजक विनय तिवारी, नगर सह मंत्री रितेश तिवारी ,करुणेश,शैलेंद्र यादव, दिव्यांशु कसौधन आदि कार्यकर्ता अलग-अलग गांव में जाकर लोगों को जागरूकता अभियान शुरू किया


 

 



 

असलहा तस्कर गिरफ्तार आटोमेटिक रिवाल्वर, तमंचा सहित कारतूस की तस्करी.




अमेठी विजय कुमार सिंह

जिले की जायस पुलिस ने अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जायस पुलिस असलहा और कारतूस की तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर अब विधिक कारवाई में जुट गई है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक आटोमेटिक रिवाल्वर सहित पांच तमंचे और आठ जीवित कारतूस मिले हैं। 

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जायस भरत उपाध्याय की टीम ने सोमवार की रात्रि करीब 8:35 बजे मुखतिया मोड़ से एक बाइक पर सवार सलमान निवासी पूरे राजा,मोहना थाना जायस और इस्माइल निवासी सोनार थाना फुरसतगंज को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी सलमान के पास से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर भरा बरामद हुआ व सलमान के पास मौजूद बैग से तीन तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा, तीन कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से एक तमंचा,दो कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अपने शौक पूरा करने व खर्चा चलाने के अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचते थे । दोनों आरोपी पुलिस को मोटर साइकिल का कागज भी नही दिखा सकें ।वही इस मामले में पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार व मोटरसाइकिल को सीज कर विधिक कारवाई में जुट गई है।