Wednesday, June 3, 2020

असलहा तस्कर गिरफ्तार आटोमेटिक रिवाल्वर, तमंचा सहित कारतूस की तस्करी.




अमेठी विजय कुमार सिंह

जिले की जायस पुलिस ने अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जायस पुलिस असलहा और कारतूस की तस्करी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर अब विधिक कारवाई में जुट गई है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक आटोमेटिक रिवाल्वर सहित पांच तमंचे और आठ जीवित कारतूस मिले हैं। 

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष जायस भरत उपाध्याय की टीम ने सोमवार की रात्रि करीब 8:35 बजे मुखतिया मोड़ से एक बाइक पर सवार सलमान निवासी पूरे राजा,मोहना थाना जायस और इस्माइल निवासी सोनार थाना फुरसतगंज को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी सलमान के पास से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में तीन जिन्दा कारतूस 32 बोर भरा बरामद हुआ व सलमान के पास मौजूद बैग से तीन तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा, तीन कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से एक तमंचा,दो कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे अपने शौक पूरा करने व खर्चा चलाने के अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचते थे । दोनों आरोपी पुलिस को मोटर साइकिल का कागज भी नही दिखा सकें ।वही इस मामले में पुलिस अब आरोपियों को गिरफ्तार व मोटरसाइकिल को सीज कर विधिक कारवाई में जुट गई है। 


 

 



 

पूर्व नामित पार्षद अजीत सिंह ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर प्रवासी मजदूरों को बांटे लंच के पैकेट




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- वैश्विक महामारी कोरोना 19 के खिलाफ व जरुरतमंदो की मदद जारी रहेगी,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर अजीत सिंह पूर्व नामित पार्षद नगर निगम लखनऊ द्वारा लाकडाउन की घोसणा उपरांत से अपने कार्यालय परिसर मे कम्यूनिटी किचन सेंटर खोलकर लगातार 500 सौ परिवारो को चिन्हित कर जो कि ऐसे लोग है जिनके पास न तो कोई संसाधन और न ही कोई उनकी मदद सरकार द्वारा प्राप्त हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अजीत सिंह द्वारा अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार कोई भूखा न सोये व नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर बालागंज वार्ड के विभिन्न मोह्ल्लो ,हरिनगर ,कुम्हारन टोला,रस्तोगी नगर,पुराना तोपखाना,बरावनकला,बरावन खुर्द,सेक्टर पी,अश्र्य्हीन कालोनी,गौशला रोड,जैसे मोहल्ले के परिवारो को पका हुआ भोजन कच्चा राशन नगद रुपए गैस सिलेंडर इत्यादि देकर लगातार जन सेवा की जा रही है जो लगातार लगभग 65 वे दिन भी जारी है आगरा एक्सप्रेसवे पे प्रवासी मजदूरो व जरुरतमंदो को भोजन के पैकेट व पानी की बोतल बाटी गई ऐसे मे श्री सिंह द्वारा बताया गया कि पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश यादव जी के आह्वान पर पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मेरा सौभाग्य है कि उनके दिशा निर्देश का अछरश: पालन करुँ जब तक प्रभू इच्छा होगी प्रयास व कार्य जन सेवा जारी रहेगी।


 

 



 

उद्योग व्यापार मंडल ने नगरपालिका पहुंचकर शहर में बेरीगेडिंग के विरुद्ध गरजे व्यापारी

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल ने नगरपालिका पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर उत्पात मचाया और जोरदार नारेबाजी की वहीं इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दुकानें खोलने का आदेश जारी किया गया है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन के लोग दुकाने लगातार बंद करा रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग काफी रोष में है आज हम लोग पालिका अध्यक्ष के पास वार्ता करने आए हैं।उपरोक्त परिपेक्ष्य में अनुरोध है कि अनावश्यक प्रतिबंध समाप्त कर गलियों में लगाए गए बास बल्लियों को हटाकर। सुगम आवागमन हेतू व्यवस्था कराने का कष्ट करें।शा शाहिद शम्सी,इमरान, प्रदीप खंडेलवाल, हारिस शम्सी, आदि लोग मौजूद रहे।

केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बने दीपू दुबे




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ की तैयारी में जुटे बाराबंकी के भगवा शेर कहे जाने वाले दिलीप कुमार दीपू आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी वैभव मिश्रा केसरिया परिवार के संस्थापक हिन्दू रत्न श्री अतुल मिश्रा जी के अनमोदन से बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील के बनीकोडर ब्लॉक ग्राम सभा हकामी के रहने वाले दीपू दुबे को केसरिया हिन्दू वाहिनी सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी न्यूक्ति किया गया जिसकी सूचना केसरिया परिवार के सदस्यों को मिलते ही दीपू दुबे जी को सभी ने  फोन करके बधाई देने का सिलसिला जारी रहा हमारे संवाददाता से प्रदेश प्रभारी दीपू दुबे ने बताया कि मै CRPF का जवान हूँ मै भारत देश की मिट्टी को अपने मस्तक पर लगता हूँ इस मात्र भूमि में न जाने कितने हमारे सैनिक शहीद हुए आज मै उन्ही के सपने को साकार करने के लिए देश की सुरछा में तैनात हूँ मै  बचपन से ही हिन्दू विचारधारा के पुजारी रहे है हमे गर्व है कि हमे देश की रछा करने का सौभाग्य मिला है मय केसरिया हिन्दू वाहिनी के समस्त रास्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ जो मुझे उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी है व हमे समाज व प्रदेश के लिए हिन्दू धर्म के लिए बेहतर करंव का मौका दिया मय केसरिया परिवार का सदैव आभारी हूँ जय हिन्दू सनातन धर्म जय हिन्दू राष्ट्र जय केसरिया।।