शिवपुरी, 02 जून 2020/ लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है लेकिन इस दौरान कई गतिविधियों पर में छूट दी गई है। अब होटल, रेस्टॉरेंट खोलने की अनुमति होगी। आठ जून से धार्मिक स्थलों में आमजन का प्रवेश हो सकेगा। इसी के अनुसार जिले की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों एवं धर्म गुरुओं से चर्चा की गई। सभी से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बाजार खुलने का समय को लेकर भी सुझाव दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि अभी कई गतिविधियों में छूट दी गई है। शासन के निर्देशानुसार रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है लेकिन अभी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। सभी दुकानों, बाजार एवं अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों पर रजिस्टर जरूर रखें। जिसमें आने वाले ग्राहकों की जानकारी रखी जाए ताकि कोई भी पॉजिटिव केस सामने आता है तो उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। विशेषकर कपड़ा दुकानों, हेयर कटिंग सैलून सहित जहां ग्राहक अधिक आते हैं वह इसका गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा है कि जिले में दल गठित किए जाएंगे जिनके द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था देखी जाएगी।
रात्रि 9 के बाद खोल सकते हैं मेडिकल
बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मेडिकल की दुकान रात्रि में 9 बजे के बाद भी खोल सकते है। ताकि अति आवश्यक होने पर लोगों को दवाई मुहैया हो सके।
अस्पताल के बाहर मास्क की दुकान लगाने के निर्देश
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सिविल सर्जन को जिला अस्पताल के बाहर मास्क की दुकान संचालित करने के निर्देश दिए हैं जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
माइक से अनाउंसमेंट
नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने के लिए माइक से अनाउंसमेंट करायें। कचरा वाहन के अलावा अन्य वाहन लगाकर शहर में लगायें।
धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर धर्मगुरुओं दे चर्चा
बैठक में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से धार्मिक स्थलों पर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। शासन के निर्देशानुसार 8 जून से धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में आमजन भी जा सकेंगे। इसलिए सभी धर्मगुरुओं से कहा है कि आस्था के साथ ही कोरोना से बचाव भी जरूरी है। इसलिए लोगो को बताएं और आने जाने का रास्ता अलग रख सकते हैं। बाहर प्रवेश द्वार पर ही लोगों के हाथ धुलाये। सभी लोग सोशल डिस्टेन्स के साथ ही पूजा, प्रार्थना करें।
Wednesday, June 3, 2020
जिलें की व्यवस्थाओं को लेकर कोर ग्रुप की बैठक आयोजित
अवर अभियंता पंकज कनौजिया के नेतृत्व में सुनील कुमार,सुशील कुमार ने चलाया विधुत चेकिंग अभियान
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
चार लोग विधुत चोरी करते पकड़े गए।कार्यवाही में मोहल्ला कानूनगोंयान थाना रोड मोहल्ला सघईयान में लोड चेक करने गए तो कुछ लोग सीधे चोरी करते हुए पाए जिनकी प्राथमिकी विद्युत निरोधक थाना मैनपुरी में दर्ज कराई जिनके नाम निम्नबत है।1-सुख देवी पत्नी नरेश चंद्र मोहल्ला कानूनगोयन 2-सीमा पत्नी सचिदानंद मोहल्ला कानूनगोयन 3-मुकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र मोह0 संघीयन4-अक्षय कुमार जैन पुत्र स्वतन्त्र मोहन जैन मोह0 थाना रोड उक्त लोगो को विद्युत चोरी करते हुए पाया आप लोगों से निवेदन अपने मोहल्ले या पड़ोस में अगर कोई चोरी करता है तो उसकी सूचना टोलफ्री न0 1912 या मेरे पर्सनल न0 पर दे आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।देश हित मे बिजली बचाएं
कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किए गए समाज सेवी उमेश वर्मा (युवा सपा नेता)
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता
प्रतापगढ।
अंतू थाना क्षेत्र के ग्राम सभा राजापुर रैनिया के नंदलालपुर के निवासी समाज सेवी उमेश वर्मा (युवा सपा नेता) कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किए गए । विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से निपटने व अपनी जान को बिना परवाह किए दिन - रात समाज व आम जनमानस के हित में इस महामारी के फैलने से बचाव , एवं जागरूकता व पीड़ितों की तन मन व धन से जनपद में लाभ पहुंचाया l उमेश कुमार वर्मा (युवा सपा नेता व समाज सेवी) हमेशा तत्पर रहते हुए जो सराहनीय कार्य किया उससे खुश होकर दैनिक अयोध्या टाइम्स इनको सम्मानित किया l तथा कहा कि ऐसे समाज सेबी को सम्मानित करते हुए खुशी है मुझे ।जो कि केवल और केवल समाज के दबे कुचले व पीड़ितों के लिए सदैव चिंतित रहता है l
गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगवाये दो वाटर कूलर
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स
मथुरा उत्तर प्रदेश
समाज सेवक गौतम खंडेलवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगवाये दो वाटर कूलर
गोवर्धन। भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टाॅफ व मरीजों के लिए दो वाटर कूलर दान में देकर लगवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि राधारानी पंप के स्टाफ के सहयोग से पुनीत कार्य करने का अवसर मिला है। इससे पूर्व उन्होंने आंधी व तूफान के चलते बिजली गुल होने पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराई। समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने बताया कि कोरोना के संक्रमण काल में सेवा जरूरी है। बिजली की मरम्मत का कार्य होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। उनके द्वारा सैनिटाइजर से लेकर जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। बिजली न आने पर गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हुए तो उन्होंने कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र में पानी पहुंचाया है। टैंकरों से गोवर्धन, आन्यौर, जतीपुरा, गांठौली आदि स्थानों पर आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए बड़े दो वाटर कूलर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगवाये गये हैं। इस अवसर अजय खंडेलवाल, पप्पू पटेल, गौरांग, मुकरा खान, गोपेश सोंनी आदि थे।