संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी कोतवाली मोहनगंज रिपोर्टिंग चौकी शंकरगंज क्षेत्र के ग्राम अरियावां में आमने सामने की हुई दों मोटर साइकिल की टक्कर से दोनों मोटर साइकिल सवार की हालत गम्भीर ! दोनों को ग्राम प्रधान व क्षेत्रिय जनता की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई उपचार लाया गया सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति इन्हौना तो दुसरा खानापुर बन बताया जाता है।खबर लिखने तक की रिपोर्ट।
Wednesday, June 3, 2020
कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने वाले गांव को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर किया सील
संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी कोतवाली मोहनगंज के सिजनी गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद क्षेत्र को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है! बैरियर व गश्त पार्टी लगाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है! अग्रिम आदेश तक कैन्टेनमेन्ट जोन में आने जाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगा दिया गया है! कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत मुनादी कर लोगों से घरों में रहने, सुरक्षित रहने व सोशल डिस्टेंसिग के पालन व मास्क लागाने हेतु अपील कर जागरुक किया जा रहा है! जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके ।
पुलिस की चौकसी से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर , पाँच तमंचा आठ जिन्दा कारतूस के साथ दो शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार
संवाददाता अयोध्या टाइम्स तिलोई/अमेठी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भरत उपाध्याय थानाध्यक्ष जायस मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार दो अभियुक्त 1 सलमान पुत्र मो0 ताहा व इस्माइल उर्फ मुन्ना को RGPTI के पास मुखतिया मोड़ से समय करीब 08:35 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सलमान की तलाशी से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर जिसके चैम्बर में तीन जिन्दा कारतूस बतीस बोर भरा बरामद हुआ व सलमान के पास मौजूद बैग से तीन तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा , तीन कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इस्माइल उर्फ मुन्ना की तलाशी से एक तमंचा , दो कारतूस 315 बोर बरामद हुआ!थाना अध्यक्ष भरत उपाध्याय से मिली जानकारी पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग अवैध रिवाल्वर व तमंचा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं व खर्चा चलाते हैं! मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा न सके! थाना जायस पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
कोठी में 3 केस निकलने से प्रशासन में मचा हड़कंप
*ब्यूरो विनय सिंह बाराबंकी*
बाराबंकी:विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार कोरोना जांच रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन गांव पहुंचकर गांव की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सील कर दिया और सभी कोरोना संक्रमित को हिंद अस्पताल भेजा गया संपर्क में आए 22 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए
सिद्धौर ब्लाक के अंतर्गत कोठी ग्राम पंचायत में 28 मई को पूर्व माध्यमिक कन्या पाठशाला कोठी मैं 32 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल भेजे गए थे जिसमें तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए हिंद अस्पताल ले गई और रात में ही मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ योगेंद्र कुमार ने हॉटस्पॉट घोषित कर अग्निशमन की गाड़ी से सैनिटाइज किया गया ग्राम पंचायत कोठी में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 5 लोगों को आज सैंपल लेने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए इसके अलावा बक्सावा गांव में भी कोरोना संक्रमित के आए संपर्क में आए 9 लोगों के सैंपल लेने के बाद सभी को होम कारण टीम के आदेश दिए गए हैं संगौर सैयद खा में भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 8 लोगों की जांच कराने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए इसी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मन सारा मजरे वाली नगर में भी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है लेकिन यह व्यक्ति सूरत से आने के बाद गांव नहीं आया था पोखरा में ही मौजूद था जिसके चलते प्रशासन द्वारा इस गांव में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है प्रशासन द्वारा घोषित अभी तक किसी गांव में होम डिलीवरी की व्यवस्था नहीं कराई गई है
चिकित्सा प्रभारी सिद्धौर डॉ हरप्रीत सिंह ने बताया करो ना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच सैंपल जिले से आई टीम द्वारा लेने के बाद होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा मंगलवार को सिद्धौर ब्लाक में 45 लोगों की कोरोना जांच के सैंपल भेजे जाएंगे जिले से टीम पहुंच चुकी है और जांच कर रही है