Wednesday, June 3, 2020

सम्भावित बाढ़ के मुहाने पर गावँ नहरोसा,बाढ़ से निपटने को गम्भीर नही दिखता बाढ़ खण्ड 




पूरनपुर (पीलीभीत) ---मानसून आने के साथ  ही बाढ़ आने की प्रवल सम्भावना भी बनी हुई है । लेकिन अभी तक बाढ़ खण्ड ने बाढ़ से निपटने की कोई तैयारी नही की है ।जिससे शारदा नदी के मुहाने पर बसा नहरोसा गांव के बाढ़ की चपेट में आ जाने से भारी छति होने की आशंका जताई जा रही है । बाशिंदों  का आरोप है कि  हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा  कोई ठोस कदम नही उठाये है ।जिससे बाढ़ पीड़ितों में रोष छाया हुआ है । बरसात के दौरान शारदा ने तबाही मचाई तो आबादी संकट में आ सकती है। ग्रामीणों को कटान की चिंता है। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने तबाही रोकने के लिए बचाव कार्य की मांग की।

पूरनपुर तहसील के ट्रांस क्षेत्र में शारदा नदी हर साल बरसात के दौरान तबाही मचाती है। पिछले कई दशक में आजादनगर, शास्त्रीनगर, अशोकनगर, भरतपुर, लक्ष्मणनगर, अयोध्यानगर, राजीवनगर, विनोबानगर पर तबाकी मचा चुकी है। इतना ही नहीं हजारों एकड़ कृषि भूमि मय फसल और भरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हजारा थाना, खाद गोदाम, एलबीएस इंटर कॉलेज, धार्मिकस्थल शारदा की भेंट चढ़ चुकेहैं। इन दिनों शारदा नदी की धार राणाप्रतापनगर, राहुलनगर और नहरोसा के समीप बह रही है। जहां राणाप्रतापनगर और राहुलनगर में बचाव व तैयारी के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जा रही है। बाढ़ खंड की लचर व्यवस्था से नहरोसा की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष ग्रामीणों की गुहार पर डीएम वैभव श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। अब फिर बरसात नजदीक आने पर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई। खास बात यह है कि राणाप्रतापनगर और नहरोसा के बीच बचाव कार्य नही कराया गया। इसको लेकर ग्राम प्रधान पति समीउद्दीन ने तबाही रोकने के लिए अफसरों से मांग कर रहे हैं। बाढ खंड के एक्सियन शैलेश सिंह ने बताया कि अभी फंड नहीं आया है। फिलहाल मनरेगा के अंतर्गत काम कराने की बात चल रही है ।


 

 



 

एसपी द्वारा जमीन,सांप्रदायिक तथा चुनाव संबंधी विवादों को दृष्टिगत रखते हुए किया गया ग्रामों का भ्रमण

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- पुलिस अधीक्षक रामपुर के आदेशानुसार जनपद रामपुर में रामपुर पुलिस द्वारा गांव-गांव जाकर भ्रमण किया जा रहा है एवं वहां के लोकल विवाद जैसे प्रधानी चुनाव, सांप्रदायिक विवाद, जमीन संबंधी आदि विवादों को देखते हुए दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बातों को सुना एवं समझा जा रहा है तथा लोगों को हिदायत दी जा रही हैं कि वे आपस में झगड़ा ना करें। आपस में मिलजुल कर रहे।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर समस्त क्षेत्र अधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों व बीट कांस्टेबलो  को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने- अपने क्षेत्रों में पढ़ने वाले गांव में जाकर विवादों को सुनें और उनको समझा तथा उनको आवश्यक दिशा निर्देश दे। इसी क्रम में आज श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शगुन गौतम द्वारा जनपद रामपुर में जमीन संबंधी, सांप्रदायिक विवाद  तथा चुनाव संबंधी मामलों को दृष्टिगत रखते हुए आज थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-केसरपुर, ग्राम -काशीपुर में भ्रमण किया गया तो वहां पर किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं मिला, इसके पश्चात ग्राम रैहपुरा में प्रथम पक्ष मोहम्मद राशिद व द्वितीय पक्ष ताहिर का आपस में मनरेगा के काम को लेकर विवाद व चुनाव संबंधी विवाद पाया गया जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता कर सुलझाया गया तथा भविष्य में किसी भी अपराध की पुनरावृति न करने की अपील की गई। इसी क्रम में थाना शहजाद नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- शहजाद नगर, ग्राम - डूंडई का भ्रमण किया गया तो कोई आपसी विवाद नहीं मिला तथा ग्राम ककरौवा में दो सम्प्रदायों में विवाद था जिसे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उभय पक्षों को बुलाकर कानूनी प्रक्रिया से अवगत करा कर सुलझाया गया तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध कारित करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस प्रकार दोनों गांवों में विवाद के दोनों पक्षों को अधिक से अधिक धनराशि के मुचल को से पाबंद कराया गया तथा ग्रामीणों को कोविड 19 जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने जैसे मास्क धारण करना , सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

 

कोरोना संकट के समय एटीएम का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने को किया जागरूक




सावधानी हटी कोरोना महामारी की दुर्घटना घटी -प्रथम अग्रवाल

कोरोना सकंट काल के बाद भी ऑनलाइन ट्रांसक्शन पर ज्यादा ध्यान दे नागरिक । 

कोरोना महामारी के चलते जहाँ पूरे देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है ,वही प्रथम अग्रवाल ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि कोरोना से बचने के उपाय,सावधानी,हिदायते आपको विभिन माध्यमो से आपको सुनने को मिल रही है।

अब एटीएम को भी सुरक्षित रखना होगा। एटीएम पर कैश निकासी के लिए 24 घण्टे ग्राहकों का आना जाना रहता है।उन्हें कोरोना वायरस से महफूज रखने के लिए बैंको को एटीएम में प्रवेश से पूर्व हाथो को सैनिटीज़ कराने की जिम्मेदारी सुरक्षा गार्ड को दी जाए । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु एप्प व मास्क के साथ एटीएम पर कैश ट्रांसक्शन के साथ प्रवेश दिया जाये। बैंको के साथ साथ ग्राहकों को भी जागरूक होना चाहये। बैंक या एटीएम में प्रवेश लेने के लिए ग्राहकों की  थर्मल स्कैनिंग जरूरी है। कुछ लापरवाह ग्राहकों को भी सख्ती के साथ जागरूक किया जाना चाहये । एटीएम में प्रवेश करने वालो ग्राहकों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। 

साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा और भी कई चीजें हैं, जिसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है ।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, फिलहाल इससे बचाव का एकमात्र तरीका सावधानी रखना ही है। कोरोना के कई मामले ऐसे भी आए हैं जो एटीएम से पैसे निकालने के दौरान फैल गए,ऐसे में एटीएम के इस्तेमाल के समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

घर से जब भी बाहर निकलें, अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें,अगर आपने किसी भी सतह को छुआ है तो तुरंत सैनिटाइजर से हाथों को साफ करें। एटीएम रूम में अगर कोई पहले से ही मौजूद है तो अंदर ना जाएं, जब तक वह व्यक्ति पैसे निकाल कर बाहर नहीं आ जाता, आप अपनी बारी की प्रतीक्षा करें। अपने साथ टिश्यू लेकर ही घर से बाहर निकलें, एटीएम लाइन में खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें,लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें। एटीएम चेम्बर में कुछ भी छूने से बचें, अगर गलती से किसी सतह को छू लिया है तो तुरंत टिशयू और सैनिटाइजर से हाथ साफ करें क्योंकि वायरस किसी भी सतह पर हो सकता है। एटीएम लाइन में खड़े रहने के दौरान अगर कोई जान-पहचान का व्यक्ति मिल गया है तो उससे हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हाथ जोड़कर नमस्ते करें। अगर आपको सर्दी- खांसी है तो बाहर बिल्कुल भी ना निकलें, अगर एटीएम में खड़े रहने के दौरान अचानक छींक आती है तो अपने मुंह को बाजू या टिश्यू से ढकें। इस्तेमाल किए हुए टिश्यू और मास्क को एटीएम के डस्टबिन में बिल्कुल ना फेंकें, इससे दूसरों में संक्रमण फैल सकता है. टिश्यू को घर के बंद डस्टबिन में ही डालें। इस समय पूरी तरह से डिजिटल होना ही सही है, सारे पेमेंट और ट्रांजैक्शन ऑनलाइन ही करें, जितना हो सके कैश के लेन-देन से बचें।


 

 



 

Tuesday, June 2, 2020

मानव स्वास्थ्य व दूध की भूमिका विचार गोष्ठी 

 विश्व दूध दिवस पर अधिक दूध उत्पाद व पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


सदर हाजीपुर।
 कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के विशेषज्ञों ने  विश्व दुध दिवस पर  किसानो को समस्या एवं अधिक दूर उत्पादन व  मानव स्वास्थ्य और दूध की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया । सदर प्रखंड स्थित हरिहरपुर गाँव मे शिविर का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा  दूध शरीर के लिए सही पोषक तत्व का एक बहुत अच्छा स्रोत है। जिससे कैलशियम, मैग्निशियम, जिंक, फॉस्फोरस, पोटैशियम, क्लोरेट, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन 12, प्रोटीन दूध में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है। इसीलिए दूध को अमृत कहा गया है। इसमें ऊर्जा युक्त आहार होता है जो शरीर को तुरंत ऊर्जा उपलब्ध कराता है। इसमें प्रोटीन सहित आवश्यक और गैर आवश्यक अमीनो एसिड एवं फैटी एसिड उपलब्ध होता है। मानव स्वास्थ्य के लिए दूध अमृत के समान है।


 शिविर में 10 पशु का हुआ स्वास्थ्य जांच


विश्व दूध दिवस पर स्थानीय हरिहरपुर में पशु स्वास्थ्य शिविर में दस पशुओं का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क टीकाकरण व दवा वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों के घर पहुंच कर पशुओं की देखभाल एवं अधिक दूध उत्पादन के विषय मे विस्तार से जानकारी दिए। केंद्र के प्रेम प्रकाश गौतम, स्वप्निल भारती, संजीव कुमार,  केंद्र के लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार  ने 10 जानवरों की स्वास्थ जांच किया। वही किसानों को अधिक दूध के लिए पशु आहार के रूप में अजोला खिलाने के लिए एवं अस्वस्थ दूध उत्पादन से मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 


- शिविर में इनकी रही उपस्थिति
 पशुपालन सुंदर पासवान, धर्म पासवान, दीपक कुमार, मोहन कुमार, सुधीर कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।