दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल ने नगरपालिका पहुंचकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर उत्पात मचाया और जोरदार नारेबाजी की वहीं इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दुकानें खोलने का आदेश जारी किया गया है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन के लोग दुकाने लगातार बंद करा रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग काफी रोष में है आज हम लोग पालिका अध्यक्ष के पास वार्ता करने आए हैं।उपरोक्त परिपेक्ष्य में अनुरोध है कि अनावश्यक प्रतिबंध समाप्त कर गलियों में लगाए गए बाज़ बल्लियों को हटाकर। सुगम आवागमन है हेतू व्यवस्था कराने का कष्ट करें।शा शाहिद शम्सी,इमरान, प्रदीप खंडेलवाल, हारिस शम्सी, आदि लोग मौजूद रहे।
Wednesday, June 3, 2020
भाजपा के मण्ड़ल अध्यक्ष डॉ सुश्रुत यादव ने बीनेपुर में चार बच्चों के निधन पर जताया शोक
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल। डॉ सुश्रुत यादव मण्डल अध्यक्ष ने दिनांक 31 मई को विधानसभा करहल के ब्लाक बरनाहल के ग्राम बीनेपुर में भट्टे के गड्ढ़ों में भरे बरसात के पानी मे डूबने से चार बच्चे सनी पुत्र गजराज सिंह कठेरिया उम्र 10 वर्ष, सूरज पुत्र वीरेन्द्र सिंह जाटव उम्र 10 वर्ष,सूरज धर्मवीर पुत्र मुकेश कुमार जाटव उम्र 10 वर्ष,अनुज पुत्र हरनाथ सिंह जाटव उम्र 9 वर्ष की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है। एवं जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की माँग की है।
थाना कोतवाली में महिला फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन
शिवपुरी, 02 जून 2020/ शिवपुरी शहर के थाना कोतवाली में महिला फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह कंवर, डीपीओ श्री देवेंद्र सुंद्रियाल, एसडीओपी शिव सिंह भदोरिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आकाश अग्रवाल, सूबेदार श्री रणवीर सिंह यादव सहित थाने का स्टाफ उपस्थित था।
थाने में आने वाली महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला फ्रेंडली कक्ष बनाया गया है ताकि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाली महिलाओं को थाने में सुविधाजनक माहौल मिले। यहां महिला पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी जो महिलाओं की समस्या सुनेगी। इसी प्रकार अन्य थानों में भी महिला फ्रेंडली कक्ष बनाए जाएंगे ताकि महिलाओं को थाने में सहज वातावरण लगे।
थाने में आने वाली महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महिला फ्रेंडली कक्ष बनाया गया है ताकि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वाली महिलाओं को थाने में सुविधाजनक माहौल मिले। यहां महिला पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी जो महिलाओं की समस्या सुनेगी। इसी प्रकार अन्य थानों में भी महिला फ्रेंडली कक्ष बनाए जाएंगे ताकि महिलाओं को थाने में सहज वातावरण लगे।
प्रदेश के 7 विश्वविद्यालयों में 597 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 4 लाख विद्यार्थी देंगे स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षा
शिवपुरी, 02 जून 2020/ प्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएँ पेन-पेपर मोड पर 29 जून से 31 जुलाई के मध्य आयोजित होंगी। इसके तहत 7 विश्वविद्यालयों में लगभग 4 लाख विद्यार्थी स्नातक अंतिम वर्ष तथा स्नातकोत्तर चैथे सेमेस्टर की परीक्षाएँ देंगे।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन ने बताया कि कुल 597 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक अंतिम वर्ष के लगभग 3 लाख 4 हजार 853 विद्यार्थी तथा स्नातकोत्तर चैथे सेमेस्टर के लगभग एक लाख विद्यार्थी आफलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। श्री राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा विश्वविद्यालय को छोड़ कर शेष 6 विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की 25 प्रतिशत परीक्षाएँ हो गई है। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएँ किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएँ स्थानीय स्तर पर परिस्थितियाँ सामान्य होने पर आयोजित की जा सकेगी। स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश देकर एक सिंतबर 2020 से नया सत्र प्रारंभ किया जायेगा। इस वर्ष के लिए स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र एक अक्टूबर 2020 से शुरू होगा।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन ने बताया कि कुल 597 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक अंतिम वर्ष के लगभग 3 लाख 4 हजार 853 विद्यार्थी तथा स्नातकोत्तर चैथे सेमेस्टर के लगभग एक लाख विद्यार्थी आफलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। श्री राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा विश्वविद्यालय को छोड़ कर शेष 6 विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की 25 प्रतिशत परीक्षाएँ हो गई है। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएँ किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षाओं के संचालन में परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
प्रमुख सचिव ने बताया कि स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएँ स्थानीय स्तर पर परिस्थितियाँ सामान्य होने पर आयोजित की जा सकेगी। स्नातक कक्षाओं के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश देकर एक सिंतबर 2020 से नया सत्र प्रारंभ किया जायेगा। इस वर्ष के लिए स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र एक अक्टूबर 2020 से शुरू होगा।