Tuesday, June 2, 2020

मानव स्वास्थ्य व दूध की भूमिका विचार गोष्ठी 

 विश्व दूध दिवस पर अधिक दूध उत्पाद व पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


सदर हाजीपुर।
 कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर के विशेषज्ञों ने  विश्व दुध दिवस पर  किसानो को समस्या एवं अधिक दूर उत्पादन व  मानव स्वास्थ्य और दूध की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया । सदर प्रखंड स्थित हरिहरपुर गाँव मे शिविर का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा  दूध शरीर के लिए सही पोषक तत्व का एक बहुत अच्छा स्रोत है। जिससे कैलशियम, मैग्निशियम, जिंक, फॉस्फोरस, पोटैशियम, क्लोरेट, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन 12, प्रोटीन दूध में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होता है। इसीलिए दूध को अमृत कहा गया है। इसमें ऊर्जा युक्त आहार होता है जो शरीर को तुरंत ऊर्जा उपलब्ध कराता है। इसमें प्रोटीन सहित आवश्यक और गैर आवश्यक अमीनो एसिड एवं फैटी एसिड उपलब्ध होता है। मानव स्वास्थ्य के लिए दूध अमृत के समान है।


 शिविर में 10 पशु का हुआ स्वास्थ्य जांच


विश्व दूध दिवस पर स्थानीय हरिहरपुर में पशु स्वास्थ्य शिविर में दस पशुओं का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क टीकाकरण व दवा वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों के घर पहुंच कर पशुओं की देखभाल एवं अधिक दूध उत्पादन के विषय मे विस्तार से जानकारी दिए। केंद्र के प्रेम प्रकाश गौतम, स्वप्निल भारती, संजीव कुमार,  केंद्र के लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार  ने 10 जानवरों की स्वास्थ जांच किया। वही किसानों को अधिक दूध के लिए पशु आहार के रूप में अजोला खिलाने के लिए एवं अस्वस्थ दूध उत्पादन से मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 


- शिविर में इनकी रही उपस्थिति
 पशुपालन सुंदर पासवान, धर्म पासवान, दीपक कुमार, मोहन कुमार, सुधीर कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


पांच महीने बीतने के बाद भी नही मिला पैक्स अध्यक्ष का प्रभार

 


लालगंज (संवाददाता)  लालगंज प्रखंड क्षेत्र के सिरसा वीरन पंचायत में पांच महीने बीत जाने के बाद भी नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष पद का प्रभार नही मिलने से नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष भुवन कुमार सिंह ने जिला अधिकारी को आवेदन दिया है.
दिए गए आवेदन में श्री सिंह ने लिखा है कि सिरसा विरन पंचायत से पांच महिने पुर्व मुझे पंचायत के जनता द्वारा मत प्रदान कर मुझे विजयी बनाया गया था.और लालगंज विडियो राधारमण मुरारी द्वारा सार्टिफिकेट भी दिया गया था.लेकिन आज चुनाव का पांच महीने बीत जाने के बाद भी मुझे पैक्स का प्रभार नहीं मिला है.जिससे ग्रामीण मतदाताओं और उपभोकतायो में आक्रोश और नाराजगी है.सांथ ही सरकारी नियमो का पालन भी नही हो रहा है.सांथ ही पैक्स मेम्बरो में भी नाराजगी है.वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को प्रभार दे दिया जाता तो आज लाभुकों के बिच आक्रोश का माहौल नहीं होता.और सरकार के दिशानिर्देशानुसार कार्य भी किया जाता.जिलाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द मुझे पैक्स अध्यक्ष पद का प्रभार दिया जाए जिससे समाज के बीच समाजिक कार्यो पैड खड़ा उतर सकूं.और अपने पद पर कायम रहा सकूं।


गंगा दशहरा पर फेसबुक लाइव कार्यक्रम 

नीतू नवगीत ने प्रस्तुत किए गंगा-गीत, झूमे श्रोता
 चलेली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करे उद्धार,
पटना, (बिहार ब्यूरो) । भारत के विशाल सांस्कृतिक चेतना की वाहक नदी गंगा है । हिमालय पर्वत से निकलकर बंगाल की खाड़ी में मिलन से पूर्व करीम 2525 किलोमीटर का सफर तय करने वाली गंगा नदी का वास हर भारतवासी के दिल में है और इसीलिए इस नदी को हम सब ने मां का दर्जा दिया है । गंगा दशहरा के अवसर पर फेसबुक लाइव कार्यक्रम में गंगा नदी से जुड़े गीतों की प्रस्तुति करते हुए लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि गंगा नदी मोक्षदायिनी, पापनाशिनी, पुण्यसलिला और सरित्श्रेष्ठा हैं । रघुकुल वंशी भागीरथ के प्रयास से देव नदी गंगा का धरती पर अवतरण मानव मात्र के कल्याण के लिए हुआ था । महाराज सगर के 60 हजार शापित पुत्रों की भटकती आत्माओं की मुक्ति के लिए गंगा माता अवतरित हुईं और फिर जगत कल्याण के लिए धरती पर ही रह गईं । नीतू कुमारी नवगीत ने इस अवसर पर चलेली गंगोत्री से गंगा मैया जग के करे उद्धार, शिव की जटा से निकली पावन जटाशंकरी मैया हे गंगा मैया, दुधवा अइसन जलधार बा, हे गंगा मैया तोहरे महिमा अपार बा, गंगा जी के पनिया हिलोर मारेला, मांगी ला हम वरदान ए गंगा मैया मांगी ला हम वरदान सहित अनेक लोक गीतों की मनभावन प्रस्तुति करके लोगों के मन को मोह लिया । लाइव कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने  कहा कि गंगाजल अमृत के समान है । पूजा और त्यौहार के द्वारा ने जो पंचामृत बनाया जाता है उसमें एक अमृत गंगाजल भी है । हिमालय पर्वत में गंगा नदी की मुख्यधारा का प्रारंभ गोमुख मैं गंगोत्री ग्लेशियर से होता है और फिर धौलीगंगा, मंदाकिनी, कर्ण गंगा और अलकनंदा किशन जी खुदारा इसमें मिलती है इसीलिए गंगा नदी को पंच प्रयाग नदी भी कहा गया है । गंगा नदी को ब्रह्मा, विष्णु और महेश सहित सभी देवों का का आशीर्वाद प्राप्त है । मान्यता है कि भगवान विष्णु के पसीने की बूंद से गंगा बनी और फिर भगवान ब्रह्मा के कमंडल में रही । धरती पर बहने से पहले शिवजी की जटा में गंगा नदी का निवास हुआ और इस तरह वह त्रिदेव की प्रतिनिधि बन गईं ।


सांसद प्रिंस राज़ ने सीएम से जुट मिल के बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग किया

समस्तीपुर (संवाददाता) । कोरोना वायरस के महामारी के बीच देश के अन्य राज्यों से अपने घर लौटे मजदूरों को रोजगार मिल सके और परिवार का भरण पोषण हो सके। उत्तर बिहार का एक मात्र जुट मिल में काम करने वाले बेरोजगार हुये कर्मियों को भी काम मिले इसके लिए स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र और ट्विटर के माध्यम से मांग की है कि रामेश्वर जुट मिल का बीएसएफसी के द्वारा बकाया भुगतान जल्द करवाया जाय। जिससे बंद पड़ा मात्र एक उद्योग चालू हो और उसमे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। विदित हो कि स्थानीय सांसद प्रिंस राज़ ने बंद जुट मिल का मुद्दा सदन में उठाया था। उसके बाद केंद्र सरकार ने बकाये राशि का भुगतान कर दिया था। लेकिन बीएसएफसी बिहार सरकार द्वारा जुट मिल के बकाया राशि का भुगतान नही किया गया है। जिसके कारण यह जुट मिल बंद है और हजारों श्रमिक बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। वहीँ सांसद प्रिंस राज़ ने कहा कि इस बन्द पड़े जुट मिल के चालू होने से इससे जुड़े लगभग 40 हजार के आसपास परिवार को कोरोना काल मे इसका लाभ मिल सकेगा। इस मांग को उठाने पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रिंस राज के पहल की सराहना किया है।