Tuesday, June 2, 2020

आज़म खान के संबधी बेटे सहित गिरफ्तार,लॉक-डाउन में बिना पास के कार चला रहे थे चेकिंग में पुलिस से अभद्र व्यवहार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- गाड़ी चेंकिग के दौरान पुलिस के साथ बदसुलूकी ओर सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप में सांसद आज़म खान के समधी रिजवान खान और उनके पुत्र अब्दुल रहमान खान पर थानां सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया है।दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। दोनो पर पुलिस ने धारा 188,269,186,353 लगाई गई।महामारी अधिनियम की धारा 3 ओर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 भी लगाई गई।वही आज़म खा के सम्मधि भी एक इंनोवा कार में अपने बैठे के साथ बैठे थे।पुलिस के अनुसार रोके जाने पर उन्होंने पुलिस कर्मियो से उलझने लगे।अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया ये दोनो मामले चेकिंग के दौरान हुए।पुलिस ने मामले में मुकदमा लिखकर कार्यवाही की है।

 

गौवंश का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी




*ब्यूरो रिपोर्ट:- विवेकानंद शुक्ला*

 

असंद्रा बाराबंकी - थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक गायब गाय की क्षत-विक्षत शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई l मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिबंधित गौवंश के अवशेष बरामद किए हैं l

घटना असंन्द्रा थाना क्षेत्र के जरगावां गांव की है l गांव निवासी जगदीश गौतम की गाय बीती रात दरवाजे पर खूंटे से बंधी थी। सोमवार सुबह जब उसकी नींद खुली तो मौके पर गाय नहीं मिली तो उसकी खोजबीन में करने लगा। जिससे दिनेश के खेत में एक प्रतिबंधित पशु के अवशेष की सूचना मौके पर पहुंचा। जहां प्रतिबंधित पशु का सिर एवं धड़ अलग-अलग पड़ा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अवशेष को ग्रामीणों के सहयोग से एक गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया, सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से इस घटना को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक असंद्रा अमर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है, वही दूसरी तरफ इस तरह की घटना से गौ सेवको में रोष देखा गया, केसरिया हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू, और गौसेवक हिमांशु तिवारी रवि चौधरी ने बातचीत के दौरानन बताया कि थाना प्रभारी अमर सिंह की कार्य शैली न्याय प्रिय है, निश्चित ही आरोपी पकड़े जाएंगे और कानून अवश्य दोषियों को सजा देगा,


 

 



 

हिन्दू सम्राट विशाल मिश्रा जी आज फेसबुक पेज से आएंगे लाइव




उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू

केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार को निरंतर नया रंग दे रहे है केसरिया परिवार के समस्त सदस्य केसरिया हिन्दू वाहिनी के युवा मोर्चा से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मृतुन्जय सिंह जी ने बताया कि,  2जून 2020, शाम 4:30 बजे  हमारे अति सक्रिय व् शेर दिल  युवा दिल की धड़कन हिन्दू सम्राट विशाल मिश्रा केसरिया हिन्दू वाहिनी के फेसबुक पृष्ठ पर लाइव आ रहें है।

जिसमे यह कई अहम मुद्दों पर वार्तालाप करेंगे राष्ट्रीय  अध्यक्ष युवा मोर्चा मृतुन्जय सिंह जी ने सभी राष्ट्रीय, प्रदेश व् जनपद के सभी पदाधिकारिओं से विशेष अनुरोध किया है कि सभी केसरिया हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारी व् सदस्य  समय निकालकर उत्तर प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू सम्राट विशाल मिश्रा जी  को अवश्य से सुने।


 




 

पूर्व प्रधानाचार्य  नरेश चंद्र भटेले बने परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के संरक्षक

 इष्टमित्रों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया
  

पत्रकार:-प्रशान्त यादव 
                                  
 करहल परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील"सम्राट" ने परशुराम सेवा समिति का 30 सदस्यीय संरक्षक मण्डल घोषित कर दिया है । जिसमे करहल निवासी पूर्व प्रधानाचार्य नरेशचंद्र भटेले को संरक्षक बनाया गया । पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले को संरक्षक बनाये जाने पर उनके शुभ चिन्तकों ने हर्ष व्यक्त किया है ।