Tuesday, June 2, 2020

दो हजार निर्धनों को शीघ्र मिलेगी पीएम आवास की अंतिम किस्त

संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाईम्स न्यूज सुलतानपुर*

 शहरी निर्धनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तकरीबन दो हजार लाभार्थियों को आवास के लिए अंतिम किस्त जारी कर दी जाएगी। डूडा की ओर से इसके लिए तैयारियां की गई हैं।नगर पालिका परिषद सहित जिले की तीन नगर पंचायत में तकरीबन दो हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिनकी अंतिम किस्त लॉकडाउन के चलते सत्यापन व अन्य औपचारिकता पूरी न होने के चलते रुकी थी। अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया। इसके लिए धन जारी हो गया है। डूडा के जिला परियोजना निदेशक विमल मिश्रा ने बताया कि सर्वे पूरा कर एक सप्ताह में पात्रों को अवशेष धनराशि निर्गत कर दी जाएगी।

भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग,भिड़े वर्तमान व पूर्व प्रधान

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


दिनदहाड़े फायरिंग से वर्तमान व पूर्व प्रधान घायल फायरिंग होने से मची भगदड़ , टीम ने जैसे तैसे बचाई अपनी जान बीडीओ बेबर व जेई आरईएस मौके का निरीक्षण करने गए थे गाव टीम के सामने ही होने लगी फायरिंग, टीम ने भागकर जैसे तैसे बचाई अपनी जान मौके पर एसपी, एएसपी, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में कराया भर्ती पुलिस को किसी भी पक्ष से अभी कोई तहरीर नही मिली कुर्रा थानां क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर का मामला

पानी भरे गड्डे में डूवने से चार बालको की मौत

ईट भट्टे पर ईट पाथने के लिए खोदा गया था गड्डा

पत्रकार:-प्रशान्त यादव


मैनपुरी
। थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम बीनेपुर में गांव के ही पास पानी भरे हुए गड्डे में डूबने से चार बालको की मौत हो गई। देर रात्रि पुलिस ने तीन बच्चो के शवों को वरामद कर लिया। बालको के शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। चौथे बालक को वरामद करने के बाद मिनी पीजीआई सैफई के लिए भेजा जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम बीनेपुर निवासी गजराज कठेरिया का 10 वर्षीय पुत्र सनी कुमार, वीरेंद्र जाटव का 9 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार, हरपाल का 9 बर्षीय अनुज, मुकेश का 9 बर्षीय पुत्र धर्मवीर एक साथ रविवार की शांय बकरी चराने के लिए खेतों की तरफ गए थे। काफी देर तक जब बालक नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। परिजनों ने गांव के पास ही स्थित एक ईट भटटे के पास पानी से भरे गड्डे के किनारे बच्चों के कपड़े देखे। आनन-फानन में जानकारी थाना पुलिस को दी गई। रात्रि 9 बजे बरनाहल और घिरोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गड्डे में बालको की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद बालको को पानी से बाहर निकाला गया। डूबने से सनी, धर्मवीर व अनुज की मौत हो गई। सूरज को गंभीर हालत में इलाज के लिए मिनी पीजीआई सैफई भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। गांव में एक साथ चार बालको की मौत से मातम पसर गया। ग्रामीणों के अनुसार भट्टे पर ईट पथाई के लिए मिट्टी खोदे जाने से गड्डा हो गया था। एक दिन पूर्व बरसात का पानी गड्डे में भर गया था। बालक गड्डे के पानी में नहाने के लिए गए तभी यह हादसा हुआ।


मंडलायुक्त आगरा ने कलेक्टर सभागार में की बैठक

जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

मैनपुरी मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ कोविड 19 को लेकर बैठक की।
मंडलायुक्त आगरा अनिल कुमार ने पुराने महिला अस्पताल व जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए क्योंकि  मैनपुरी जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बड़ी तो है लेकिन  बाहर से आए लोगों ने बढ़ा दी।
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने मैनपुरी जिले में अच्छा कार्य किया है।
इस दौरान एसडीएम बी. राम, एएसपी ओम प्रकाश सीडीओ नागेंद्र सिंह, एसडीएम रजनीकांत सहित पूरा प्रसाशनिक अमला रहा मौजूद