Monday, June 1, 2020

गौ मांस सहित खून से लथपथ औजार बरामद आरोपी फरार क्षेत्र में  फैली सनसनी






*ब्यूरो विनय सिंह बाराबंकी*

असंद्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक गायब गाय की क्षत-विक्षत लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में दबिश देकर गौ मांस तथा खून से सने औजार बरामद किए हैं।

  जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के जरगावां गांव के निवासी जगदीश गौतम की गाय बीती रात दरवाजे पर खूंटे से बंधी थी। सोमवार सुबह जब उसकी नींद खुली तो मौके पर गाय न पाकर वह उसकी खोजबीन में लग गया।इसी बीच उसे गांव के ही दिनेश के खेत में गाय पड़ी होने की जानकारी मिली।सूचना के आधार पर जब वह मौके पर पहुंचा तो खेत में गाय की क्षत-विक्षत लाश पड़ी मिली। जिसका सिर एवं धड़ अलग-अलग पड़ा था।मौके पर पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य रामू गुप्ता ने तत्काल इसकी सूचना असंद्रा पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी करने के बाद खेत में पड़े अवशेष को ग्रामीणों के सहयोग से एक गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया।शक के आधार पर पुलिस ने जब गांव के ही मकबूल के मकान पर छापा मारा तो उसके यहां से करीब 20 किलो संदिग्ध मांस तथा खून लगे औजार भी बरामद हुए लेकिन मकबूल पुलिस के हाथ नहीं लगा।वह पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया था।इस संबंध में असंद्रा थाना अध्यक्ष अमर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।


 

 



 



एसपी द्वारा रामपुर शहर में चैकिंग के दौरान किये गये मास्क वितरित

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का जनता द्वारा पालन किये जाने की स्थिति का जायजा लेने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण व चैकिंग की गई। भीड़भाड़ व अधिक आवागमन वाले स्थान रामपुर शहर में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की गई तथा बिना मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले व्यक्तियों तथा दो पहिया वाहन पर दो सवारी बैठाने वाले चालकों पर जुर्माना किया गया व मास्क वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त बैंक चैकिंग भी की गयी तथा लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का प्रभावी रूप से पालन कराने व उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने हेतु आदेशित किया गया। इसी दौरान भीड़-भाड़ वाली दुकानों, बाजार एवं बैंक इत्यादि में भी सामाजिक दूरी आदि नियमों का पालन कराने की हिदायत दी गई।


ताबिस की हत्या का खुलासा दो हत्यारे गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- थाना गंज क्षेत्र में ताबिश पुत्र अरशद उर्फ बब्बू नि0 ईद गाह शाहबाद गेट थाना कोतवाली जनपद रामपुर की गोली मारकर आजाद पुत्र अजहर कमाल निवासी मौ0 अजीतपुर थाना सि0ला0 व दो नाम पता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर उनकों आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में एस0ओ0जी0 व थाना गंज, रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दिनांक 01.06.2020 को आजाद कमाल पुत्र अजहर कमाल निवासी अजीतपुर थाना सि0ला0 रामपुर व उसके (सौतेले भाई) सहअभियुक्त शहजाद उर्फ जोसेफ पुत्र सद्दीक नि0 ग्राम सकरस थाना बहैडी जनपद बरेली को समय करीब 00.05 बजे जौहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे/निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गयी स्पलेंडर मोटर साईकिल एवं आला कत्ल 02 तमंचे 315 बोर व दोनों तमचों की नाल में फसे हुए दो कारतूस बरामद हुए।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता

01. आजाद कमाल पुत्र अजहर कमाल निवासी अजीतपुर थाना सि0ला0 रामपुर। उम्र-32 वर्ष।

02. शहजाद उर्फ जोसेफ पुत्र सद्दीक नि0 ग्राम सकरस थाना बहैडी जनपद बरेली। उम्र-26 वर्ष। 

गिरफ्तार अभियुक्त आजाद कमाल द्वारा पूछताछ में बताया कि विगत 12 साल पूर्व मेरा निकाह अलीसा खान उर्फ रानी के साथ हुआ था। हमारे पाॅच बच्चें है, जिसमे से 02 लडके तथा 03 लडकिया है। लगभग दो सालों से मृतक ताबिस का मेरे घर आना जाना था। इसी दौरान ताबिस ने मेरी पत्नी को अपने प्रेम जाल में फसा लिया। इस कारण हम दोनों में झगडे होने लगे थे। लगभग 02 माह पूर्व मेरी पत्नी अलीसा उर्फ रानी अपने साथ मेरे 05 वर्षीय बेटे अली व डेढ वर्षीय पुत्री आयत को लेकर मेरे घर से चली गई थी। ताबिस ने मेरी पत्नी को डूंगरपुर आसरा कालौनी में कमरा दिलवा दिया और स्वयं भी उसके पास आने जाने लगा। इस बात को लेकर मैं बहुत परेशान रहने लगा। मेरे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करू और क्या न करू फिर मैने अपने सौतेले भाई (एक माँ के) शहजाद उर्फ जोसेफ पुत्र सद्दीक उपरोक्त को सारी बात बतायी इसी बीच मैंने फोन से अपनी पत्नी से कई बार बात की। अपने बच्चों को भी अपनी माँ (मेरी पत्नी) से मिलने के लिये उसके पास भेजा परन्तु अपनी पत्नी के बरताव से तंग आकर मेैने अपने भाई शहजाद उर्फ जोसेफ के साथ ताबिस को जान से मारने की योजना बनायी और दिनांक 26.05.2020 को मैं व शहजाद ताबिस की तलाश में डूंगरपुर आसरा कालौनी गये तभी ताबिस पर मेरी निगाह पडी वह मोटर साईकिल से पक्षी बिहार की तरफ जा रहा था। हम दोनों उस पर नजर रखते हुए सदर तहसील के सामने झुंडो में छिपकर खडे हो गये जैसे ही ताबिस की मोटर साईकिल हमारे पास आयी। हम दोनों ने उसको रोक लिया और पहले से ही लोड अपने-अपने 315 बोर के तमंचो से फायर किया। एक गोली उसकी कनपटी में लगी जिसकी उसकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद हम दोनो अपनी मोटर साईकल से स्वार बस अड्डा होते हुए, नानकार को जाने बाले बाईपास तिराहे पर लगे नल पर आये वहां हम लोगो ने अपने हाथ पैर धुले पानी पिया और अपने तमंचो को वहीं पर छुपाया, इसके बाद मैं कई दिनों तक इधर उधर भागता रहा। शहजाद ने आजाद के व्यान का पूर्ण समर्थन किया।मृतक का नाम व पता ताबिस पुत्र अरशद उर्फ बब्बू नि0 ईदगाह शाहबाद गेट थाना कोतवाली रामपुर।02 अद्द नाजायज तमंचें 315 बोर मय 02 खोखा कारतूस 315 बोर नाल में फसे हुए तथा घटना के दौरान प्रयुक्त की गयी स्पलेंडर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 22 ए.एम 1318 बरामद हुई। मु0अ0सं0-183/20 धारा-302 भादवि बनाम आजाद कमाल आदि 02 नफर।

मु0अ0सं0-188/20 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट बनाम आजाद कमालमु0अ0सं0-189/20 धारा-3/25 आम्र्स एक्ट बनाम शहजाद उर्फ जोसेफ।

जागरूकता और जानकारी ही वैश्विक महामारी से बचाव का तरीका  उप जिलाधिकारी




थाना परिसर के प्रांगण में हुई चौकीदारों के साथ मीटिंग

दैनिक अयोध्या टाइम्स/महफूज अहमद

 शुकुल बाजार अमेठी। थाना परिसर के प्रांगण में उप जिला अधिकारी रामशंकर ने चौकीदारों की मीटिंग करते हुए उन्हें उनके कर्तव्य और कार्यों के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक किया ।इस अवसर पर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह सहित 40 चौकीदार मौजूद रहे बताते चलें कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति लोगों को ग्राम स्तर तक जागरूक करने के लिए उपजिलाधिकारी रामशंकर एवं थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहां चौकीदारों की भूमिका प्रमुख होती है तथा गांव से जुड़े होते हैं ऐसे में गांव के लोगों को जागरूक करने तथा कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने में उनकी अहम भूमिका होती है। कोरोनावायरस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा यह वैश्विक महामारी अत्यंत खतरनाक है तथा छुआछूत से फैलने वाली बीमारी है इसलिए सभी चौकीदार अपने अपने गांव में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में थाना अध्यक्ष को अवगत कराएं तथा बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखें लोगों को जागरूक करें कि मास्क अथवा गमछा मुंह पर लपेटकर ही बाहर निकले  बुजुर्गों और बच्चों को खासकर सावधानी बरतने की जरूरत है तथा किसी के संपर्क में ना आएं। लॉक डाउन का पालन करते हुए इस महामारी से अपने और अपनों की रक्षा करें साथ ही साथ उन्होंने सभी चौकीदारों को हिदायत देते हुए कहा कि जो भी चौकीदार अपने फर्ज और कार्य का सही से निर्वहन नहीं करेगा उसके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार सतर्क रहें तथा अपने अपने गांव में सक्रियता से कार्य करें बाहर से आने वाले लोगों की भी जानकारी मुहैया कराएं तथा गांव में सभी अनैतिक गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखें बताते चलें इस समय शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंदर 74 चौकीदार हैं जिसमें से मौके पर 40 चौकीदार ही मीटिंग में मौजूद रहे जिसको लेकर भी उप जिला अधिकारी नाराज दिखाई दे तथा सख्त हिदायत देते हुए कहा जो भी चौकीदार सही से कार्य नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी तथा सभी चौकीदारों कोरोना के प्रति जागरूक किया और निर्देशित किया कि गांव का भ्रमण करते हुए गतिविधियों पर नजर रखे लोगों को जागरूक करें क्योंकि जागरूकता और जानकारी ही इस वैश्विक महामारी से बचाव का तरीका है।