Monday, June 1, 2020

डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वा एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी लगातार बेहतर पोलिसिंग के लिये सड़को पर आ रहे नजर




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

कमिशनर पुलिस लखनऊ सुजीत पांडेय  के निर्देशानुसार, तेज़ तर्रार डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी वा एडीसीपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी के आदेश पर एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सम्भाला मोर्चा। पश्चिम क्षेत्र में पॉलिगोन पुलिसिंग की शुरुआत करने के साथ एसपी ने पुलिस टीम को किया ब्रीफ। एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने थाना वज़ीरगंज,थाना चौक क्षेत्र के बाद थाना ठाकुरनगंज में पुलिस टीम को किया ब्रीफ। ब्रीफिंग के साथ सिपाहियों को बताया गया उनके कार्य क्षेत्र का कार्य।अपराध पर नकेल कसने के लिए एसपी ने बेहतर पुलिसिंग वा जनता से बेहतर व्यवहार करने के दिये निर्देश। अपने कार्यक्षेत्र में आंख खोल कर हर समय चौकन्ना रहकर क्षेत्र में मुस्तैद रहने के दिये निर्देश। पोलिगोन की गाड़ियों में लगा होगा जीपीएस जिससे ली जाएगी उनकी लोकेशन। लोकेशन पर ना मिलने पर दर्ज होंगी पोलिगोन इंचार्ज पर रिपोर्ट। एसपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के साथ इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद कुमार मिश्रा वा पुलिस टीम रही मौजूद।


 

 



 

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत




ब्यूरो रिपोर्ट:-विवेकानंद शुक्ला*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी  मोहम्मदपुर कीरत क्षेत्र के देवेश रेस्टोरेंट के सामने हाई-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई वह रविवार की सुबह शौच के लिए गया था सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत गांव निवासी दृगपाल गौतम पुत्र बाबू रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे।तभी अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।  गंभीर रूप से जख्मी दृगपाल गौतम को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उपचार के कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, परिवार के लोगो को सूचना मिली मौके पर पहुंचे अज्ञात वाहन की टक्कर से दृगपाल गौतम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक दृगपाल गौतम के परिवारवालो को किसी ने दुर्घटना होने की जानकारी दी थी। इससे उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था तभी मौके पर परिवारीजन पहुचे,


 

 



 

अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*      

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में चौकी इंचार्ज वल्लीपुर ने तमंचा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।चौकी इंचार्ज वल्लीपुर विकास अपने हमराही सिपाही हसीन गाजी और पंकज कुमार के साथ गश्त पर निकले थे तभी मुखबिर की सूचना पर इसौली मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा तो चौकी इंचार्ज वल्लीपुर  विकास उससे पूछने के लिए आगे की ओर बढ़े पुलिस को आता देख युवक भागने लगा। तत्काल चौकी इंचार्ज विकास ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक अजय कुमार यादव पुत्र ब्रज बहादुर यादव निवासी ग्राम चक शिवपुर थाना बल्दीराय का निवासी बताया गया। पुलिस ने युवक की छानबीन की तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 120/ 2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। 

केंद्र सरकार का 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों में सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण किया




*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*

लखनऊ । रविवार को केन्द्र सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला मंत्री जानकी प्रशाद विमल द्वारा उपजिलाधिकारी मलिहाबाद एवम् भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत थरी, मण्डल रहिमाबाद में 1000 ग्रामीणों में मास्क, सेनेटाइजर, एवम् साबुन वितरित किए गए। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय मौर्य एवम् जिला कोसाध्यक्ष दयाराम कश्यप तथा मण्डल  रहिमाबाद वा मण्डल काकोरी के अध्यक्ष दीपक राज सिंह वा रविराज लोधी ,विधान सभा संयोजक मूलचंद यादव एवम् मण्डल माल के पूर्व अध्यक्ष रतीभान सिंह के साथ वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह बाबा ,अमरेन्द्र सिंह , शिवम सिंह मण्डल माल के मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रजापति मनोज यादव आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए  संपन्न हुआ ।