Tuesday, June 2, 2020

खबर का असर दलित महिला को मिला इन्साफ , गरीब की आवाज बनकर दैनिक अयोध्या टाइम्स ने दिलाया न्याय




तिलोई/अमेठी आखिर कर साहब ने सुन ली ! मामला कोतवाली मोहनगंज ग्राम बेनीपुर मजरे विराज अमेठी का है दलित परिवार लगातार तीन दिनों से मोहनगंज कोतवाली के चक्कर लगा रहा था  दबंग माफिया के विरुद्ध नहीं लिखी जा रही थी रिपोर्ट नहीं हो रही थी कार्यवाही उक्त मामले ट्विटर के माध्यम से उच्च अधिकारियों एवं माननीय मुख्य मन्त्री महोदय जी को अवगत करवाया गया! व दैनिक अयोध्या टाइम्स में प्रकाशित खबर गरीब की आवाज बनकर लगाई न्याय की गुहर किया पारदर्शित , तब कुम्भकर्णी नींद से जागी पुलिस महकमा ! मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ितों का करवाया मेडिकल , लिखी गई एफ आई आर इस प्रकार हुआ खबर का असर।


 




 

महिला सहित सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस के साए में हुई अंत्येष्टि




पिनाहट।थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव क्योरी बीच का पुरा में ट्रैक्टर पर छींटे पड़ने के विवाद में दो सगे भाईयों में जमकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी चल गए थे ।जिसमें कुल्हाड़ी लगने से भतीजे की मौत हो गई थी । मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

     रविवार  देर शाम करीब 7:30 थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव क्यौरी बीच का पुरा में मुकुट सिंह की पुत्री भारती छत से बारिश का पानी साफ कर रही थी ।  पानी के छींटे छोटे भाई मुकेश के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर पर पड़ गए थे।जिसका मुकेश सिंह के परिजनों ने विरोध किया था ।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चल गए । कुल्हाड़ी लगने से घायल वीकेश की रास्ते में मौत हो गयी थी । मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था । सोमवार को पोस्ट मार्टम के बाद शव गाव पहुंचा तो कोहराम मच गया ।पुलिस के साए में अंत्येष्टि की गयी । मृतक के भाई की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज : पिनाहट । मृतक वीकेश के भाई दीप सिंह पुत्र इंद्रजीत की तहरीर पर पिनाहट पुलिस ने मुकुट सिंह पुत्र हंसराज सत्ता राम पुत्र हंसराज, कल्याण सिंह पुत्र सत्ता राम, सुनील कुमार पुत्र मुकुट सिंह सुशील कुमार पुत्र मुकुट सिंह ,संजय पुत्र सोबरन सिंह व उर्मिला देवी पत्नी सत्ता राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 148 323 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी मुकुट सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है

 

गांव में तनाव की स्थिति, पुलिस फोर्स तैनात

पिनाहट । मौत के गाव में तनाव की स्थिति बनी हुई । गांव में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है


 

 




Monday, June 1, 2020

कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते वहां ना कर के अपने घर अवध पॉइंट के बाहर मातम किया







पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

मौलाना यासूब अब्बास ने नाक्खास स्थित अवध पॉइंट पर जन्नतुल बकी की तामीर के लिए पांच लोगों में मातम कर किया एहतिजाज। कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते मिर्जा मौलाना यासूब अब्बास ने कल ऑनलाइन एहतिजाज करने का किया था एलान। मौलाना हर साल जन्नतुल बकी के सिलसिले में शहीद स्मारक पर करते थे एहतिजाज ।

कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते वहां ना कर के अपने घर अवध पॉइंट के बाहर मातम किया।

सोशल डिस्टेंस के साथ 40 लोगो ने हाथों में ने तख्तियां लेकर सऊदी हुकूमत मुर्दाबाद शान सुल्तान मुर्दाबाद रासोले खुदा की बेटी के दुश्मन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए ।

मौलाना ने कहा सऊदी हुकूमत इस्लामिक देश नहीं बल्कि आतंकवादी देश है, वही मौलाना ने कहा और हम हुकूमत हिंदुस्तान से यह गुजारिश करते हैं के सऊदी अरब पर दबाव बनाए ताकि वहां रसूल अल्लाह की बेटी की मज़ार तामीर हो सके।


 






शांति व्यवस्था भंग करने के विरुद्ध 7 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार




छपिया ,गोंडा-*

स्थानीय थाना क्षेत्र छपिया अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के आदेश के अनुपालन में  क्षेत्राधिकारी मनकापुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में वांछित कार्रवाई के अंतर्गत प्रधानी रंजिश को लेकर जमीनी विवाद होने के संबंध में सईद अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, आसिफ रजा पुत्र शहीद अहमद निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, प्रदीप कुमार यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, गब्बर निषाद पुत्र महुआरी निषाद निवासी ग्राम पतिजिया, कमला प्रसाद पुत्र प्यारे यादव निवासी ग्राम पतिजिया खुर्द, रामप्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय राम नरेश यादव निवासी ग्राम बहेरा थाना छपिया जनपद गोंडा, विजय कुमार प्रजापति पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम बहेरा थाना छपिया को शांति व्यवस्था भंग करने के संबंध में 107 /116 116/151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई तत्पश्चात इनको एसडीएम मनकापुर के न्यायालय में रवाना किया गया। जिसमें गिरफ्तार कर्ता टीम उप निरीक्षक राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुनीब यादव, कांस्टेबल अजय निषाद, प्रमोद कुमार रहे।