पत्रकार:-प्रशान्त यादव
मैनपुरी। सात फेरों के वचनों में जीवन के हर सफर पर साथ निभाने का वादा तो सभी करते हैं, लेकिन एक दंपती ऐसा भी था, जिसने आखिरी सफर पर एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। एक साथ ही दोनों ने जिंदगी को जिया तो एक साथ ही वे दुनियां को अलविदा कह गए। शनिवार को एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार हुआ तो हर आंख नम थी।
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव गांगसी निवासी रामचंद्र का पुत्र हंसराज और उसकी पत्नी मीरा एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। सैफई में उपचार के दौरान मौत के बाद जब शनिवार को उनके शव गांव पहुंचे तो हर आंख नम थी। परिवार के साथ-साथ गांव हर शख्स निशब्द था। हर कोई बस एक ही बात कह रहा था कि दोनों ने आखिरी सफर पर भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। अभी तीन माह पहले उनकी शादी का दृश्य भी हर आंख में ताजा था। वहीं जब एक साथ उनकी अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा। गांव के बाहर खेत पर एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया तो हर आंख छलक उठी।
Monday, June 1, 2020
आखिरी सांस तक निभाया सात फेरों का साथ
झगड़े की सूचना पर गए हेडकांस्टेबल पर दबंगों ने किया हमला
हेडकांस्टेबल को बाइक से गिराकर चबाई ऊँगली
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
मैनपुरी हेडकांस्टेबल राजेश के साथ गया होमगार्ड किसी तरह उसको बचाकर लाया पुलिस ने घायल हेडकांस्टेबल का कराया मेडिकल तीन आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज पुलिस ने आरोपियों पर की कड़ी कार्रवाई,गांव में दी दबिश दबिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर किया जानलेवा फायर,दो आरोपियों को तमंचे के साथ दबोचा धारा 307,332,353,324,326,323,504,506 में दर्ज हुआ मुकदमा किशनी थाना क्षेत्र के सलमानपुर का मामला
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डॉ.प्रवीण कुमार सक्सैना ने लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की
आओ ये संकल्प करें , धूम्रपान को बंद करें- डॉ.प्रवीण कुमार सक्सैना
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल। पूरी दुनिया में 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा इसलिए की गई ताकि लोगों को तंबाकू का सेवन करने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा वर्ल्ड नो टोबैको डे पर तंबाकू खाने वाले लोगों को कई प्रकार के कैंसर और गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से बचे रहने के बारे में भी जानकारी दी जाती है।विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कस्वा के डॉ0 प्रवीण कुमार सक्सैना ने लोगों से तंबाकू का सेवन न करने की अपील की है इस दौरान उन्होंने बताया कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर समेत तमाम बीमारियाँ होती है । आजकल देखा जा रहा है कि युवाओं में तम्बाकू व तम्बाकू से बने उत्पादों का सेवन करने की लत पड़ रही जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत घातक है । तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । इसलिए तंबाकू का सेवन नही करना चाहिये ।
तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग जाम
*संवाददाता अरमान* बाराबंकी प्राप्त जानकारी के अनुसार मजीठा गांव के पास तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से हैदरगढ़ रोड पर जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा वन विभाग को सूचित कर पेड़ को हटवा कर रास्ता साफ कराया तेज हवा व बारिश के कारण किसानों की मेंथा की फसल को काफी नुकसान हुआ किसानों का कहना है कि एक तरफ लॉक डाउन ने कमर तोड़ दी है दूसरी तरफ प्रकृति भी दंड दे रहा है ऐसे में हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।