Sunday, May 31, 2020

ज़िलाधिकारी ने शहर में जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर में कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राधा रोड, ज्वालानगर, एलआईसी चौराहा, शाहबाद गेट सहित शहर के प्रमुख स्थलों पर खुली दुकानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन एवं मास्क के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए दुकानदारों द्वारा की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मास्क न पहनने वाले लोगों को मास्क वितरित कराए तथा सख्त निर्देश भी दिए की यदि नियमित रूप से मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा मुंह और नाक को पूरी तरह कवर न करने वाले मास्क पर भी पाबंदी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ऐसे लोगों को रोककर उन्हें मानक के अनुरूप बनाए गए मास्क वितरित कराए। तथा कहा कि भविष्य में  मानक के अनुरूप  ही मास्क का उपयोग करें तथा अनावश्यक रूप से  घर से बाहर बिल्कुल न निकले।दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी कि किसी भी दशा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और बिना मास्क पहने दुकान पर आने वाले लोगों को कोई भी सामग्री की बिक्री न की जाए। यदि दुकानदार द्वारा बिना मास्क के विक्रय किया गया तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे क्षेत्रों की दुकानें ही खोली जाएं जिन्हें खोलने की अनुमति उपजिलाधिकारी द्वारा दी गई है तथा दुकानदार इस बात का विशेष ध्यान रखें की दुकान खोलने के दौरान निर्धारित शर्तों का भी गंभीरतापूर्वक पालन होना चाहिए दुकानों को खोलने तथा आमजन के आवागमन को निर्धारित शर्तों के अंतर्गत ही छूट प्रदान की गई है परंतु कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

यूपी में नई गाइडलाइन जारी, 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन, 8 से खुलेंगे होटल और धार्मिक स्थल

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

उत्तर प्रदेश  सरकार ने अनलॉक-1 के पहले चरण की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। यूपी में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा। 8 जून से होटल और धार्मिक स्थल खुलेंगे। जुलाई में स्कूल कॉलेज खोलना प्रस्तावित है। एक केस मिलने पर 250 मीटर का दायरा कंटोनमेंट जोन घोषित किया जाएगा। एक केस मिलने पर फ्लोर सील होगा, जबकि एक से ज्यादा केस मिलने पर टावर सील कर दिया जाएगा। केस निकला तो घर के मालिक को घर का सैनिटाइजेशन कराना होगा। दुकानदारों को फेसमास्क, सैनिटाइजर रखना होगा। जिले में कैसे दुकाने खुलेंगी ये डीएम तय करेंगे। नोएडा, गाजियाबाद में जिला प्रशासन नियम तय करेगा। समस्त कार्यालयों में 100 प्रतिशत अटेंडेंस होगी। ▪️तीन पालियों में काम होगा बाजार सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगे। ▪️सुपरमार्केट भी खुलेंगी सब्जी मंडियों को 6 से 9 और फल मंडियों को सुबह 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। ▪️मिठाई की दुकान खोल सकते हैं, लेकिन बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं।▪️बस में उतने लोग बैठ सकते हैं जितनी सीटें हैं। ▪️कार के लिए भी यही नियम है। ▪️दोपहिया वाहन पर अब दो लोगों की छूट। ▪️ऑटो में भी जितनी सीट उतने लोग। ▪️बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होना चाहिए। ▪️पार्क सुबह 5 से 8 और शाम 5 से 8 बजे तक खुलेंगे। रोडवेज की बसें चलाने की अनुमति  ▪️सैलून, ब्यूटी पार्लर भी खुलेंगे। एक जून से रेल सेवा भी शुरू होगी। ▪️इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का ध्यान रखें। 8 जून से शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। ▪️अंतरराष्ट्रीय उडानें बंद रहेंगी। ▪️औद्योगिक क्षेत्र में मरीज मिला तो 24 घंटे के लिए रहेगा बंद।

▪️बस स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। ▪️रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ▪️नाइट शिफ्ट में काम कर सकते हैं लेकिन ऑफिस को पिकअप और ड्रॉप करने की सुविधा देनी होगी। ▪️सैलून खुलेंगे लेकिन कर्मचारी फेस मास्क जरूर लगाएंगे.एक ही तौलिए का बार-बार उपयोग नहीं होगा.। ▪️टैक्सी, कैब और ई-रिक्शा को भी अनुमति मिली.। ▪️फल मंडी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुलेगी.।

चुनौतियों को स्वीकार करो क्योकि इससे या तो  सफलता  मिलेगी या शिक्षा सनी साहू




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

 लखनऊ :- श्री सीताराम परिवार संस्था द्वारा कोविड-19 लॉक डाउन से निरंतर 69 दिनों से जरूरमंदों को अपनी भोजन सेवा प्रदान कर रहे है और प्रतिदिन लगभग 200 से 300 परिवारों को विश्व मे फैली महामारी के चलते जरूरत सामग्री राशन व भोजन सेवा घर घर पहुंचा रहे थे वही जब श्रमिक मजदूरों का देश के विभिन्न राज्यों से पलायन आरम्भ हुआ तो जिसको जैसे सुविधा उपलब्ध हुई उसी तरह चल दिया और लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा कर आरहे श्रमिक मजदूरों को परिवार संस्था के संस्थापक सनी साहू के नेतृत्व व सहयोगी   बने अभिषेक गुप्ता सआदतगंज वार्ड के युवा नेता  समस्त सदस्यों द्वारा भोजन पानी की व्यवस्था आरंभ करी गई जिसमें श्रमिक मजदूरों को भूखे पेट पैदल यात्रा करते देख श्री सीताराम परिवार संस्था द्वारा उनको भोजन पानी की व्यवस्था लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस वे पर कराई जा रही है जिससे वह आगे का सफर खाली पेट व प्यासे  ना तये करना पड़े इसी उद्देश्य के साथ में श्री सीताराम परिवार संस्था निरंतर अपनी सेवा ऐसे जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराती रहेगी वह अपनी सेवाओं को सुचारू रूप से आरंभ करें रहेगी क्योंकि देश जीतेगा और कोरोना हारेगा।


 

 



 

मज़बूर मानव

कैसी विपदा आन पड़ी है


अपने हुए परायें हैं

कल तक जो अपना कहते थे

सब तो हमको विसराये है।

      इतने वर्षों से जो कमाया था

      वो रिश्ते भी काम मे न आये हैं

     जो कहते थे उनका ख़ास हूँ मैं

     सब वादे उनके झूठे झुठाये हैं।

महामारी कैसे आ गयी है अब

शहर से पैदल चलना है

नंगे पांव में पड़े है छाले

भूखे प्यासे रहना है। 

        प्रकृति के खेल के आगे देखो

        मानव कितना मजबूर है

        कितनी तेजी कर ले विज्ञान अभी

        कुदरत के राज़ों से बहुत दूर है।