पीडिता ने की उप जिलाधिकारी से शिकायत
पिनाहट ।पिता की जमीन व मकान पर पिता की मृत्यु के बाद बेटी को कब्जा तो मिल गया।लेकिन दबंग बेटी से जबरन कब्जा हटवाने की फिराक में तरह तरह की धमकियां दे रहे है।जिससे पीडित महिला ने उप जिलाधिकारी ने शिकायत की है।
थाना बासोनी के गांव टोडीपुरा निवासी मालादेवी पुत्र लालाराम अपने पिता की इकलौती संतान है।पिता की मृत्यु के बाद पिता की सम्पत्ति घर और जमीन पर उसने अपना कब्जा कर लिया है । लेकिन आरोप है कि गांव के ही दबंग बलवंत,राजू,नारायणी देवी,इन्द्रादेवी राजकुमारी,जसराम मिलकर पिता की जमीन व घर पर जबरन कब्जा करना चाह रहे है ।जो आये दिन लडते झगडते रहते है।और महिला को प्रताड़ित कर तरह तरह की धमकियां दे रहे हैं ।महिला ने इस सम्बन्ध मे उप जिलाधिकारी बाह से शिकायत की है ।अपनी जान व माल को खतरा बताया है ।
वही उप जिलाधिकारी बाह ने थानाध्यक्ष बासोनी को आदेशित किया कि मामले की जांच कर आख्या प्रेषित करे।