Sunday, May 31, 2020

सीएम योगी आदित्यनाथ का अभियान, सभी निराश्रितों को आर्थिक सहायता

*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण काल में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर नियंत्रण लगाने के लिए अपना मोर्चा खोल रखा है। उनका प्रयास है कि लॉकडाउन में सभी प्रवासी तथा उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे दूसरे राज्यों के लोग अपने-अपने घर पहुंचे। इसके साथ ही कहीं पर भी कोई भी भूखा न रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 के साथ बैठक में प्रदेश के सभी निराश्रित लोगों को आर्थिक  सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस निराश्रित व्यक्ति के पास राशन कार्ड न हो, उसे खाद्यान्न के लिए एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही ऐसे लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जाएं, जिससे उन्हेंं नियमित तौर पर खाद्यान्न मिलता रहे। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे।मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी निराश्रित व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने की दशा में, यदि उसके पास आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड नहीं है, तो उसे तात्कालिक मदद के तौर पर दो हजार रुपये दिए जाएं। ऐसे निराश्रितों के समुचित उपचार की व्यवस्था भी की जाए। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने निर्देश दिए कि किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को अन्तिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाए।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने   देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ पश्चिम के विधायक लापता के लगाये पोस्टर 




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- विपक्ष हमेशा मौके पे चौका मारने की तलाश में रहता है कुछ ऐसी ही एक घटना राजधानी लखनऊ से आई है जहां लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव को लापता घोषित कर दिया गया है इतना ही नही इनके साथ साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह को भी इनके साथ लापता बताया गया है जिसका बकायदा पोस्टर भी जगह जगह चस्पा कर दिया गया है।पोस्टर का रंग रूप और छपवाने वालों के नाम से ये साफ जाहिर है कि दोनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं लिहाजा ये कहना गलत नही होगा कि लाकडाउन में सपा की ये एक अनोखी चाल है जो खुद को समाचार पत्रों में लाने के लिए की गई है।इस मामले में सुरेश श्रीवास्तव का कहना है कि वो कहीं लापता नही हैं बल्कि लाकडाउन का पालन कर रहे हैं और ये कुचक्र समाजवादी पार्टी का है जिनके खिलाफ हमारे कार्यकर्ताओ ने एफआईआर दर्ज करा दी है।वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है।


 

 



 

राजधानी लखनऊ के बालागंज क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिए समाज सेवक नीरज गंभीर आए सामने




*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

लखनऊ में लॉक डाउन के दौरान समाजसेवी नीरज गंभीर के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य नीरज गंभीर ने पूरे लॉक डाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगों को राशन वितरण किया  व प्रवासी मजदूरों को भी उनके अपने निवास तक पहुंचने में सहायता किया जो भी मजदूर पैदल चल कर के  बालागंज चौराहे तक पहुंच पाएं उनके लिए साधन की व्यवस्था व जलपान करा कर उनके लिए समाज सेवा के रूप में नीरज गंभीर आए सामने उनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन चल रहा है और आगे भी जो भी हो सकेगा हम मजदूरों के लिए व जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करते रहेंगे और करते आए हैं।


 

 






ईओ प्रभात रंजन यादव ने निगरानी समितियों के कार्य का किया निरीक्षण

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल : नगर पंचायत  के ईओ प्रभात रंजन यादव ने विभिन्न वार्डों  में भ्रमण कर निगरानी समितियों द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने होम क्वॉरेंटाइन टाइम किए गए लोगों से हाल-चाल भी जाना । इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों को मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की भी सलाह दी इस दौरान वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत ,अवनींद्र , दयानंद , राजा अशोक , सुमेर सिह समेत विभिन्न वार्डों के सभासद भी मौजूद रहे ।