Sunday, May 31, 2020

किशनी चौराह पर रखा ट्रांसफॉर्मर बदला गया

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल के किशनी चौराहा पर क्षतिग्रस्त हुए ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया है बिजली विभाग ने लोगों की परेशानी को समझते हुए शीघ्रता दिखाई है और नया ट्रांसफार्मर रखवा दिया है ट्रांसफार्मर बदल जाने से अब विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सकेगी ।


भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष क्षमा बाजपेई स्कूल की फ़ीस माफ़ करने को लेकर दिया बयान






प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश लखनऊ भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष क्षमा बाजपेई ने कहा सरकार द्वारा दिए गए आदेशों पर पानी फेरती दिखी स्कूल और कॉलेज 

जानकारी के लिए बता दे कोरोना महामारी के चलते परेशान जनता अपने बच्चों फीस जमा करने में असमर्थ लेकिन स्कूल के अध्यापको के द्वारा अभिभावकों पर फीस के प्रेशर बनाया जा रहा है जिसको लेकर भरतीय किसान यूनियन जन शक्ति महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष क्षमा बाजपेई ने अपनी गुस्सा जाहिर किया ।

*किसानों और मजदूरों पर बन बैठा बोझ*

लोक डाउन के दौरान किसान और मजदूर के बच्चे स्कूल में पढ़ते थे उनको भी  अब फीस देना बहुत मुसीबत और मशक्कत उठानी पड़ेगी सरकार अपने फैसले पर कायम क्यों नहीं है यही नही जो मजदूर काम करके अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई करवा रहे थे आज हालत बेहाल हो चुकी है सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए फीस माफ करने का आदेश जारी करना चाहिए।

*ऑनलाइन पढ़ाई करने के नाम पर विद्यालय धन को बटोरने में लगे*

ऑनलाइन पढ़ाई का झांसा देकर स्कूल व कालेज धन को बटोरने में लगे हैं जबकि कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनको ऑनलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है और माता-पिता के पास कोई एंड्रॉयड फोन भी उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में भला ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाए यही नहीं कुछ ऐसे अभिभावक है  जिनके पास एंड्रॉयड फोन  नहीं है उनके बच्चे इस पढ़ाई  को कैसे अध्ययन करें जबकि पढ़ाई फीस के लिए विद्यालयों से फोन आना चालू हो गये है जब कि 3 महीना हो गया है लॉक डाउन के इस समय  किसानों व मजदूरों  को  रोटी चलाने के लाले पड़  हैं  आखिर इस स्थित में भला फीस कैसे जमा कर सकते है यह उत्तर प्रदेश के लिए बना बड़ा  सवाल है ।


 

 



 



अज्ञात वाहन से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ी डबल डेकर बस

9 सबारियों को आयीं हल्की फुल्की चोटें नागलोई बहादुरगढ़ बोर्डर दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को बिहार ले कर  जा रही थी बस
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल थाना  क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे km 83 पर नागलोई बहादुरगढ़ बोर्डर दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को बिहार ले जा रही बस सं up51at8109 डबल डेकर बस समय करीब 2: 30 am बजे आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराकर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ गयी जिसमें बैठी नौ सवारियो को हल्की फुल्की चोटें आईं यूपीडा की एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया शेष सवारिया सुरक्षित हैं बस में कुल क़रीब 100 सवरिया प्रवासी मज़दूर थी । सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा मौके पर पहुँचे । जिन्होंने प्रवर्तन अधिकारी  कौशलेन्द्र सिंह से वार्ता कर बसों का इंतजाम करके थर्मल स्केंनिंग एवं गंतव्य बिहार को भेजने हेतु व्यवस्था की ।


सीतापुर बाईपास थाना ठाकुरगंज  क्षेत्र चौकी आम्रपाली के अंतर्गत हयातनगर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां




*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र आम्रपाली चौकी के अंतर्गत हयातनगर सोशल डिस्टेंसिंग  की उड़ाई जा रही हैं खुलेआम धज्जियां यहां पर बाजार में सीतापुर बाईपास के पावर हाउस के सामने एक बाजार में वहां के निवासी लोग सब्जी व अन्य चीजें लेने के लिए उपस्थित हुए हैं लेकिन ना तो कोई मार्क्स लगाए हुए हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर के चल रहे हैं यहां पर बात उसके पुलिस प्रशासन पर पुलिस प्रशासन ना तो कोई सिपाही है वहां मौजूद और ना ही कोई दरोगा इसमें पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है और पुलिस प्रशासन की इतनी लापरवाही मे बढ़ा जोखिम यहां की जनता उठा सकती है डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के लगातार कोशिश और शक्ति के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा थाना ठाकुरगंज यहां के लोग भी जागरूक होने का नाम नहीं ले रहे हैं कोरोना जैसी महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन ना करके उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।