Sunday, May 31, 2020

राष्ट्रीय यादव सेना के प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह यादव द्वारा लाक टाउन में पेश कर रहे हैं मानवता की मिसाल




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता  शिव कुमारी यादव देल्हूपुर ,

प्रतापगढ़  । राष्ट्रीय यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनोज कुमार यादव व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंगलेश कुमार यादव जी के दिशा निर्देश के अनुसार प्रयागराज के मंडल मीडिया प्रभारी रणविजय सिंह यादव द्वारा इन दिनों  लॉक टाउन में गरीबों किसानों युवाओं को दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। जब से लाक डाउन की घोषणा हुई उसी दिन से अपनी युवा टीम के साथ  लोगों के मदद को आगे आए । उन्होंने कहा कि यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा चाहे वह खाने की व्यवस्था रही  हो ।  चाहे वह मार्क्स वितरण हो या साबुन वितरण हो  क्षेत्र की जनता का कहना है कि रणविजय सिंह यादव गरीबों किसानों युवाओं के मसीहा माने जाते हैं जो जनपद प्रतापगढ़ जिले में अपनी लोकप्रिय कार्य शैली व सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले रणविजय सिंह यादव जो निर्विवाद साफ-सुथरी छवि और लोकप्रियता के कारण कम उम्र में सामाजिक कार्यों में एक अपनी अलग पहचान प्रतापगढ़ जिले में कायम की है। वहीं पहचान वह जनता के बीच में क़ायम है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम जनता के साथ हैं जनता के लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा के लिए खुले रहेंगे। कोरोनावायरस महामारी के दौर में इस समाज के कुछ अच्छे लोग भी सामने आए हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी ।परवाह किए बिना समाज की सेवा में जुटे हैं ऐसा ही एक नाम है । रणविजय सिंह यादव जो जनपद प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लाक के जददूपुर गांव निवासी हैं रणविजय सिंह यादव।जो राष्ट्रीय यादव सेना के प्रयागराज मंडल मीडिया प्रभारी के पद पर आसीन हैं। वायरस संक्रमण के बचाव के लिए उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना हमारा मुख्य उद्देश्य जनता के दुख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प मेरा मुख्य उद्देश्य है।


 

 



 

40 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरणों के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- थाना कैमरी पुलिस द्वारा विजय पाल पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम जनूनागर थाना कैमरी, रामपुर को यूरिया मिश्रित कच्ची शराब का निष्कर्षण करते समय 40 लीटर शराब खाम, लहन, करीब 2 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण के साथ पीला खार डैम के पास ग्राम जनूनागर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस द्वारा मौके पर करीब 100 लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में थाना कैमरी पर मुकदमा अपराध संख्या-77/20 धारा 60A आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।


गोवर्धन की जनता विगत सप्ताह से पेयजल के लिए कर रही है त्राहि-त्राहि




गोवर्धन चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी नगर निवासियों का शोषण करने में मस्त

डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स

 मथुरा (उत्तर प्रदेश) मथुरा जनपद के विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में वर्तमान समय में आम जनता पेयजल के लिए  त्राहि-त्राहि कर रही है नगर पंचायत गोवर्धन चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी द्वारा पेयजल की व्यवस्था है कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया है सप्लाई द्वारा पेयजल की जो पूर्ति की जाती है वह भी गंदा एवं बदबूदार पेयजल की सप्लाई की जा रही है जिससे क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है विश्व में अपना अनूठा स्थान रखने वाले गोवर्धन धाम में भजन लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त देश विदेश से आते हैं भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की आवश्यकता प्रत्येक आमजन के लिए आवश्यक है लेकिन श्री गोवर्धन पीठ के अंतर्गत स्थित हेडपंप को जोकि विगत 1 वर्ष से क्षतिग्रस्त हो गया है नागरिकों द्वारा जिसकी सूचना नगर पंचायत चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी को दी आज तक उस हेडपंप को सही नहीं कराया गया है विगत दिनों मौसम की ट्राई ट्राई के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गई इससे क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या पैदा हो गई नगर वासियों को जंगल में एवं खेतों पर आसपास के हेड पंप कुआं से पेयजल के लिए भागदौड़ करनी पड़ी  गोवर्धन के क्षेत्र चकलेश्वर तिवारी मोहल्ला तबेला नदी वाली गली 10 विषय हरदेव गली उप्पलवास हरदेव मंदिर क्षेत्र मनसा देवी सैनी मोहल्ला ठाकुरान आदि क्षेत्रों में आम जनता पेयजल के लिए दर-दर भटकती रही लेकिन नगर पंचायत प्रशासन गोवर्धन मूकदर्शक बना हुआ है आए दिन पेयजल की गंभीर समस्या पैदा है अगर पेयजल सप्लाई किया जाता है तो वह भी बदबू एवं दुर्गंध युक्त है क्षेत्रीय व्यक्तियों द्वारा नाम ना छापने पर बताया है कि नगर पंचायत गोवर्धन का यह दुर्भाग्य है कि जो भी चेयरमैन इस गद्दी पर आता है जनता का शोषण करता है 70 वर्ष के बाद में अभी नगर पंचायत गोवर्धन की जनता मूलभूत समस्याओं के लिए दर-दर भटक रही है नगर पंचायत चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी जनता का शोषण करने के अलावा नगर पंचायत को भ्रष्टाचार ग्रस्त कर दिया है और आम जन समस्या निवारण हेतु दर दर की ठोकर खा रहे हैं


 

 



 

ज़िलाधिकारी ने शहर में जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने शहर में कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राधा रोड, ज्वालानगर, एलआईसी चौराहा, शाहबाद गेट सहित शहर के प्रमुख स्थलों पर खुली दुकानों पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन एवं मास्क के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए दुकानदारों द्वारा की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मास्क न पहनने वाले लोगों को मास्क वितरित कराए तथा सख्त निर्देश भी दिए की यदि नियमित रूप से मास्क का उपयोग नहीं करेंगे तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा मुंह और नाक को पूरी तरह कवर न करने वाले मास्क पर भी पाबंदी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ऐसे लोगों को रोककर उन्हें मानक के अनुरूप बनाए गए मास्क वितरित कराए। तथा कहा कि भविष्य में  मानक के अनुरूप  ही मास्क का उपयोग करें तथा अनावश्यक रूप से  घर से बाहर बिल्कुल न निकले।दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी कि किसी भी दशा में फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं होना चाहिए और बिना मास्क पहने दुकान पर आने वाले लोगों को कोई भी सामग्री की बिक्री न की जाए। यदि दुकानदार द्वारा बिना मास्क के विक्रय किया गया तो उन पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे क्षेत्रों की दुकानें ही खोली जाएं जिन्हें खोलने की अनुमति उपजिलाधिकारी द्वारा दी गई है तथा दुकानदार इस बात का विशेष ध्यान रखें की दुकान खोलने के दौरान निर्धारित शर्तों का भी गंभीरतापूर्वक पालन होना चाहिए दुकानों को खोलने तथा आमजन के आवागमन को निर्धारित शर्तों के अंतर्गत ही छूट प्रदान की गई है परंतु कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जारी किए गए निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।