दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के करीबी और कोआॅपरेटिव सोसाइटी के चैयरमेन मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि रामपुर जनपद में लॉक-डाउन के चलते युवा नेता अनुराग शर्मा जैसी अनसुलझी हत्याओं का खुलासा करने वाले साहसिक पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम जी को सम्मानित किया जाए, जिससे समाज में सरकार व पुलिस का सम्मान निरन्तर बढ़ता रहे। मुस्तफा हुसैन ने मुख्यमन्त्री व उ0प्र0 के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करने के लिये अवगत कराते हुये कहा है कि रामपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के नेतृत्व में जहाॅ एक ओर पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर सामाजिक कार्य करते हुये लोगों के जीवन को बचाने के लिए शासन की नीति के अनुसार लॉक-डाउन का पालन करवा रही है, वहीं दूसरी ओर रामपुर पुलिस कानून व्यवस्था से खिलवाड़ एवं सांप्रदायिकता फैलाने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयासों द्वारा लगातार सफलतापूर्वक कई अनसुलझी हत्याओं व जघन्य अपराधों का खुलासा कर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोआॅपरेटिव सोसाइटी के चैयरमेन मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि रामपुर में थाना सिविल लाइंस स्थित ज्वालानगर में दिनांक 20 मई 2020 की रात्रि को भाजपा सभासद श्रीमती शालिनी शर्मा के पति एवं युवा नेता अनुराग शर्मा की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाटकीय ढंग से गोली मारकर हत्या कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी गई थी, जिससे भा0ज0पा0 व अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों में काफी आक्रोश था और कुछ आसमाजिक प्रवृत्ति के लोगो द्वारा जानबुझकर मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन रामपुर के पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत कर दिनांक 29 मई 2020 को हत्या की गुत्थी सुलझा कर असली मुलजिमों को बेनकाब कर समाज में एक सच्चाई की नजीर पेश की, जोकि सामाजिक दृष्टि से बहुत ही सराहनीय है। जिससे आम जनता में सरकार व पुलिस का सम्मान बढ़ा है और रामपुर में शन्ति व्यवस्था कायम हुई है।
Sunday, May 31, 2020
पहले प्रशासन ने रोजी रोटी छीनी, अब प्रकृति ने सर से छत छीनी
डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स
मथुरा। प्रकृति का प्रकोप जब आता है तो गरीब लोगों की कराह निकलते लेकिन सुनने वाला कोई नही होता है जिसका जिंदा उदाहरण बीती रात देखने को जब एक बुजुर्ग दम्पति परिवार जिसकी रोजी रोटी प्रशासन की विकास की योजना के चलते छीनी हुई थी कल आये भयंकर आंधी तूफान से बचने के लिए अपने घर के अंदर महफूज समझ रहा था लेकिन पड़ोसी की दीवार छत पर गिरने से छत भरभरा कर गई गई जिससे अब घर उजड़ गया है ।।
प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद के राधाकुंड कस्बे के समीप ओंकार नाथ दुबे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं जो एक छोटी सी चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते थे परन्तु एनजीटी के आदेश पर रोड निर्माण कार्य के चलते चाय की दुकान से हाथ समाप्त हो गया और बेरोजगार हो गये फिर यह लॉक डाउन लागू हो गया जिसमें जैसे तैसे जीवन चल रहा था परन्तु प्रकृति को तो कुछ और ही मंजूर था जिसके चलते जीवन भर की कमाई से एक छोटा सा घर बनाया था बीती रात्रि को भयंकर आंधी तूफान से बचने को अपने घर के अंदर थे तभी ईंट पत्थर गिरने लगे तो दुबे भाग कर बाहर निकले जब तक कुछ समझ पाते तब तक पड़ोसी गरीब दास महाराज के मकान की दीवाल ओंकार नाथ दुबे की छत पर गिर गई जिस कारण दुबे की पूरी छत भरभराकर गिर गई ।
उक्त घटना में एक यही बात ठीक रही कि कोई शाररिक नुकसान नही हुआ लेकिन दुबे का पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।
गरीब बुजुर्ग दम्पति का तभी से रो रो कर बुरा हाल है और टकटकी लगाए राह देख रहे हैं कि कोई मददगार साबित होता है या नही लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई हाथ बड़ा कर आगे आने को तैयार नही हुआ।
इस गरीब बुजर्ग दम्पति के उजड़े आशियाने की सम्बन्ध में जब तहसील प्रशासन से वार्ता की गई तो क्षेत्रीय लेखपाल पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मेरे द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी व तहसीलदार साहब को देदी गई है यथा सम्भव मदद कराई जाएगी।
सपा नेता ने राहगीरो को वितरित किया खादय सामिग्री
आज दिनांक 30 मई 2020 को सपा नेता एवं देवा सभासद शाफ़े ज़ुबेरी ने समाजवादी साथियों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों एवं राहगीरों के लिए लखनऊ- फैज़ाबाद नेशनल हाईवे, निकट गोल्डन ब्लॉसम, सफेदाबाद, बाराबंकी पर फल, बिस्कुट, दालमोठ, पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि तमाम खाद पदार्थों को सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के नेतृत्व में बांटा गया !
इस दौरान सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा पर सरकार सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है। लाचार मजदूरों की सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। रेल पटरियों से लेकर राजमार्ग, खेत से लेकर खलिहान तक लहूलुहान हो रहे हैं।
आगे यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि प्रदेश में लोगों के सामने रोजगार और रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। सरकार की उदासीनता और अदूरदर्शिता से प्रदेशवासियों के सामने बहुत बड़ी समस्या पैदा हो रही है। पूरे प्रदेश को ठप कर सरकार ने करोना संक्रमण को रोकने के लिए जो ढोल पीटा था वह असफल हो गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड अनीस राजा ने कहा कि प्रदेश और बाराबंकी के समाजवादी नौजवान इस महामारी के दौरान जिस तरह से योद्धाओं की तरफ़ आगे आकर जनसेवा में लगे हैं को क़ाबिले तारीफ़ है !
इस मौके पर मुख्य रूप से निवर्तमान प्रदेश सचिव, यूथ ब्रिगेड एवं वरिष्ठ छात्रनेता दानिश सिद्दीकी, जिला मीडिया प्रभारी, सपा आशीष सिंह आर्यन, जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू, सुनील सोनी, रिजवान रिजजु सभासद, उबैदुल्ला सभासद, सलमान वारसी सभासद, मोहम्मद मोनिस, तालिब वारसी , शानू, सलीम उस्ताद, आदिल खान, रोहित कश्यप, एडवोकेट सुहैल अहमद राईन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे !
सैदपुर गांव की विद्युत आपूर्ति बदहाल
जीसान नकबी सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स
मवई अयोध्या :- मवई क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव वासियों को विद्युत आपूर्ति नही मिल पा रही है।ग्राम वासी जिया अहमद ने बताया कि सैदपुर गांव में लगा ट्रांसफार्मर की दो खूंटी टूटी हुई है सिर्फ एक ही खूंटी से गांव की विद्युत आपूर्ति चल रही है।उन्होंने बताया कि लो वोल्टेज के चलते पंखा तो छोड़िये मोबाइल भी चार्ज नही हो पाता।जिया अहमद ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर को दुरुस्त नही कराया गया।इस भीषण गर्मी की वजह से ग्राम वासी परेशान हैं लेकिन उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नही है।