Tuesday, May 5, 2020

भाजपा युवा मोर्चा  के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह निभा रहे हैं अहम रोल




जिला संवाददाता विनय सिंह*

  (कोठी) बाराबंकी कोरोना वायरस जैसी महामारी  बीमारी को देखते हुए जहां देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर पूरे देशभर में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रही है प्रदेश नेतृत्व व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में लगातार अपने अथक प्रयासों से लॉक डाउन से ही जरूरतमंदों तक भोजन राशन मास्क इत्यादि वितरण कर रहे है लॉक डाउन 3 मई तक था लेकिन संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 17 मई तक लाक डाउन घोषित कर दिया है इस कठिन घड़ी में भी बाराबंकी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए व पीएम फंड सीएम फंड में अपना-अपना सहयोग देने के लिए सभी से निवेदन किया है रोहित सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने व अपने 15 सहयोगियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए व जिससे जो हो सके वह पीएम फंड में सीएम फंड में अपना-अपना सहयोग जरूर दें जिससे इस कोरोनावायरस महामारी बीमारी से लड़ने के लिए सरकार की मदद हो सके रोहित सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता अपनी पॉकेट मनी से जिससे जो हो सकता है वह अपना योगदान कर रहे हैं उसी कड़ी में आज युवा मोर्चा जिला मंत्री प्रमोद गोस्वामी ने अपने व अपने साथियों की सहयोग राशि चेक के माध्यम से जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव जी को सौंपी इस मौके पर जिलामहामंत्री संदीप गुप्ता ,प्रमोद तिवारी,अम्बरीष रावत गुरुसरण लोधी शिवम सिंह राठौर आशीष शर्मा हेमंत सिंह वैभव तिवारी जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


 

 




 


आबकारी की 50 दुकानो के औचक निरीक्षण में 11 दुकानों में मिली अनियमित्ताएं, 07 दुकानें सीज गया



हरदोई: (अयोध्या टाइम्स)जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशानुसार जनपद में खुलने वाली आबकारी विभाग की 50 दुकानो का औचक निरीक्षण नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियो से कराया गया। इन अधिकारियों द्वारा 50 दुकानो का औचक निरीक्षण किया गया तथा इन 50 दुकानो में से 11 दुकानो में अनियमित्ता पायी गयी तथा 07 दुकानो को सीज किया गया। अनियमित्ता पाये जाने वाली दुकानो में से नगर मजिस्ट्रेट द्वारा चेक की गई 05 दुकानो मेे से 03 दुकानो में अनियमित्ता पायी गयी जिसमे विदेशी मदिरा दुकान नुमाईश चौराहा, विदेशी मदिरा की दुकान मुन्ने मियां चौराहा तथा बियर की दुकान नुमाईश चैराहा को सीज किया गया। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी सदर ने 05 दुकानो को चेक किया जिसमें से 02 दुकानों में अनियमित्ता पायी गयी। पायी गयी अनियमित्ताओं वाली दुकानो में से देशी शराब दुकान टड़ियावां नं01 तथा बियर दुकान टड़ियावां में अनियमित्ताएं पायी गयी। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी बिलग्राम ने 05 दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें से बियर शाॅप मल्लावां में अनियमित्ता पाये जाने पर सीज किया गया।


इसी प्रकार उप जिलाधिकारी सण्डीला, सवायजपुर तथा शाहाबाद ने 05-05 दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें से उप जिलाधिकारी शाहाबाद ने मौलागंज विदेशी मदिरा दुकान पर अनियमित्ता पाये जाने पर रू0 5000 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। डिप्टी कलेक्टर दीपक शर्मा ने 07 दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें से देशी शराब दुकान नुमाइश चैराहा पर अनियमित्ता पायी गयी। इसी प्रकार नायब तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्र ने 05 दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें 02 दुकानों में अनियमित्ता पायी गयी।


अनियमित्ता पाये जाने वाली दुकानों में से विदेशी मदिरा की दुकान रेलवेगंज तथा विदेशी मदिरा की दुकान सिनेमा चौराहा को सीज किया गया। नायब तहसीलदार सुरभि राय ने 05 दुकानो का निरीक्षण किया जिसमें से 01 दुकान पर अनियमित्ता पायी गयी। बियर दुकान सिनेमा चौराहा पर अनियमित्ता पाये जाने पर सीज किया गया।
उन्होने बताया कि 50 दुकानो का औचक निरीक्षण कराया गया जिसमें से 11 दुकानों में अनियमित्ताएं पायी गयीं। इन 11 दुकानो में से 07 दुकानों को सीज किया गया तथा एक दुकान को रू0 5000/-का अर्थ दण्ड आरोपित किया गया।


 

 



 

पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल

पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल पुलिस वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इन दिनों वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ में लगी हुई है इसी क्रम में थाना प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्रा पुलिस बल के साथ थाना कुर्रा में विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त बलराम सिंह पुत्र स्व०गेंदालाल निवासी ग्राम खुशालपुर थाना कुर्रा को मैनपुरी को आज घिरोर चौराहा कस्बा करहल से गिरफ्तार किया गया हैं।

देश की सुरक्षा में हिंदवाड़ा में शहीद हुए भारत माँ के वीर सुबूतों को सपा नेताओ ने दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश बंद है लेकिन हमारे देश की सुरक्षा करने वाले सैनिक अपनी अपनी सीमाओं पर तैनात हैं देश की सुरक्षा करते हुए हिंदवाडा में भारत माँ के वीर सपूत शहीद हो गए। जब एक तरफ़ हम अपने घरों में बैठे हुए हैं तब हमारे देश के वीर सपूत देश की सुरक्षा में सीमाओं पर लड़ रहे हैं जिसके चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा व रामज्ञान गुप्ता ने शहर में स्थित है अमर  जवान चौराहे पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सपा नेताओं ने कहा कि हम लोग इस समय कोरोना वायरस से बचने को लेकर घरों में है ।लेकिन हमारे देश के जवान हमारी सुरक्षा  को लेकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ।ऐसे वीर  जवानों को हम सब सलाम करते हैं भगवान शहीद हुए वीर सपूतों के परिवारी जन को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।