Monday, May 4, 2020

श्रमिकों को नहीं लगेगा ट्रेन किराया, शासन करेगा भुगतान

शिवपुरी, 04 मई 2020/ राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अन्य प्रदेशों में फँसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रदेश लाने में उनके किराये का भुगतान शासन द्वारा किया जायेगा। श्रमिकों से किराया नहीं लिया जायेगा। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने स्टेट कॉर्डिनेटर और कलेक्टरों  को प्रभार के राज्यों के नोडल अधिकारी एवं रेलवे से समन्वय कर इस निर्णय के क्रियान्वयन के निर्देश दिये है।


 इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 05 एवं 06 मई को

शिवपुरी, 04 मई 2020/ 33 के.व्ही. आईटीआई उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. न्यू बस स्टेण्ड, 11 के.व्ही. सोनचिरैया एवं 33 के.ही. रातौर फीडर पर 05 मई तथा 11 के.व्ही. मनियर एवं हाउसिंग बोर्ड फीडर पर 06 मई 2020 को मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 
  आज 11 के.व्ही. न्यू बस स्टेण्ड फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक श्रीराम कालोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चैराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, अमृत विहार कालोनी, बस स्टेण्ड से संबंधित क्षेत्र, 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर के बंद रहने से प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक दर्पण कालोनी, करोंदी, भारतीय विद्यालय के आस-पास का क्षेत्र तथा 33 के.व्ही.रातौर फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र रातौर एवं लालगढ़ से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 06 मई को प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कालोनी, फतेहपुर आदि संबंधित क्षेत्र तथा प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कालोनी, संतुष्टि एवं ठकुरपुरा आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।


निर्धारित समय और शर्तों के साथ खुलेगी दुकानें- कलेक्टर  व्यापारियों, बस और ऑटो यूनियन आदि के साथ बैठक आयोजित



शिवपुरी, 04 मई 2020/ भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में बाजार खोलने और परिवहन सहित अन्य गतिविधियों के संचालन में छूट दी जा रही है परंतु निर्धारित समय और शर्तों के साथ ही अनुमति दी गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका को देखते हुए सुरक्षा और सावधानी के साथ दुकानें खोली जाएं। सामान के लिए आने वाले ग्राहकों को बाहर से ही सामान दें और उनके हाथों को सैनिटाइज कराएं। ग्राहकों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सोमवार को व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए हैं।उन्होंने कहा कि होम डिलीवरी भी अच्छा विकल्प हो सकता है ताकि दुकानों पर भीड़ ना हो।
  बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, संबंधित अधिकारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, किराना व्यापारी, ज्वेलर्स, बस यूनियन, ऑटो चालक संघ आदि से अध्यक्ष सदस्य उपस्थित थे।
  बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव भी मांगे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा अभी कोरोना वायरस से बचाव सबसे महत्वपूर्ण है और इसी के अनुसार बाजार में सही व्यवस्थाएं बनी रहे। इसे ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही दुकानदारों की जिम्मेदारी होगी कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं। जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करें अन्यथा संबंधित को दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
नगरीय क्षेत्रों में दो प्रकार से खुलेगी दुकानें
  नगरीय क्षेत्र में ऐसी दुकानें जो चैड़े मार्ग पर हैं वह सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और उसके बगल वाली दुकान 2 से शाम 7 बजे तक खुलेगी और ऐसी दुकानें जो सकरे मार्ग पर हैं जिनमें ज्वेलरी,कपड़े आदि की दुकानें हैं। उन्हें नगर पालिका द्वारा 1, 2 तथा 3 नंबर आवंटित किया गया है। एक नंबर आवंटित होने वाली दुकानें सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार, दो नंबर आवंटित होने वाली दुकानें मंगलवार, शुक्रवार और तीन नंबर आवंटित होने वाली दुकानें बुधवार और शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। सैलून बार्बर शाॅप, स्पा, ब्यूटी पार्लर आदि की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी।
आमजन को शाम 7 बजे तक मिलेगा पेट्रोल-डीजल
  बैठक में बताया गया कि आमजन को शाम 7 बजे तक पेट्रोल डीजल उपलब्ध कराया जाएगा। निर्धारित समय के बाद केवल अत्यावश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहन और शासकीय वाहनों को ईंधन दिया जाएगा।
ऑटो चालकों के लिए निर्देश दो से अधिक सवारी ना बैठाएं
  सभी ऑटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं ऑटो में दो से अधिक सवारी नहीं बैठाना है। एक दिन में जिले में चल रहे कुल ऑटो की संख्या के 50% ऑटो ही संचालित होंगे। इसके लिए सम- विषम फॉर्मूला अपनाया जा सकता है।


 



 

सपा नेताओ ने 38 वें दिन भी वितरित की कई ज़रूरतमंद परिवारों को समाजवादी राहत सामग्री



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे व ना सोए के चलते आज 38 वें दिन सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को समाजवादी राहत पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे।
इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, अबनीश पांडेय, सुधीर गुप्ता मिन्ना, अरविंद कुशवाह अनुज यादव, अभय गुप्ता, अभिषेक शुक्ला ,धर्मेंद्र यादव दीपू ,सुमित झा, अभिषेक श्रीवास्तव गोलू लाला ,कौशल कुमार, मनीष बर्मा ,सुमित यादव मौजूद रहे।