Monday, May 4, 2020

हिरण के बच्चे की जंगल से भटकने पर, आवारा कुत्तों ने जख्मी कर उसे मार डाला




 हसन सिद्धौर दैनिक अजोध्या टाइम्स

 सिद्धौर बाराबंकी:प्राप्त जानकारी के अनुसार  मामला वन क्षेत्र रामसनेहीघाट अंतर्गत थाना असंद्रा के जरौली गांव का है। जहां जंगल से भटक जाने पर  गांव की ओर हिरण को आता देख आवारा कुत्तों ने हमला करते हुए उसे दौड़ा लिया, जिससे वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता -भागता कटीले तारों में जा फंसा और घायल हो गया। सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को मृत घोषित करते हुए शव कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में वन दरोगा ओपी यादव ने बताया की जरौली गांव के गुरशरण के दरवाजे पर मिले हिरण को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम देवीगंज पशु चिकित्सालय में कराया गया है, मृत हिरण की उम्र करीब डेढ़-2 वर्ष बताई गई।


 

 



 

  "बन बैठे हैं भेंड़ सभी"

कल तक थे जो सिसक रहे,नहीं पास कछु खाने को।
आज खड़े हैं लाइन में,वही मदिरा को पाने को।।


जब से खुले ये मदिरालय,गदर कट गया लेने को।
पैसा लेकर खड़े सभी, बस मदिरा ही लेने को।।


राजा हो या रंक यहाँ, सभी पड़े थे सुस्ती में।
देख रंग फिर से मदिरा का, झूम रहे सब मस्ती में।।


भूल गए हैं नियम सब,धक्कम पेली करें सभी।
पीने को मिल जाए मदिरा, इसीलिए हैं खड़े सभी।।


मोहताज पड़े थे जो दानों को, वो भी धन कुबेर हैं अब।
देखो मदिरा के खातिर, कैसे गले लगे हैं सब।।


मदिरा पीने की इच्छा ने, आज मिटाए भेद सभी।
मदिरालय के खुलते ही, बन बैठे हैं भेंड़ सभी।।


छपिया मसकनवा कस्बे मैं थाना प्रभारी छपिया संजय कुमार तोमर के नेतृत्व मैं व्यपारियो की बैठक हुए सम्पन




छपिया।मसकनवा कस्बे में एस ओ संजय कुमार तोमर के नेतृत्व में व्यापारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एस ओ ने लोगों को दुकान खोलने के मानको को विधि पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि दुकाने सुबह सात बजे से शांम सात बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर खुलेंगी।उन्होंने बताया कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने पेंट से स्थाई गोला बनाकर दूरी बनाएं।उन्होंने कहा गृह मंत्रालय के गाईड लाईन के अनुसार सारी व्यवस्था की जायेगी। मोटरसाइकिल पर दो महिला पुरूष व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि विनोद मोदनवाल , संरक्षक महामंत्री  भरत लाल त्रिपाठी विशाल गुप्ता पूरन चन्द्र गुप्त नीरज संतोष राहुल अमित दुर्गा प्रसाद दिलीप महेश गुप्त, राम बाबू, पिंटू गुप्त, रवि, राम कुमार, चंदन, अशोक संजय राधेश्याम बबलू सोनी हरिओम सोनी मों हसन इस्माइल मुश्ताक अहमद सूर्य लाल, सहित अनेक व्यापारी रहे।


 

 



 

समिति मदद एक आस के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- लॉकडाउन के समय मे रामपुर के दोनों ही ब्लड बैंक्स में ब्लड की कमी होने के कारण रोगियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी जानकारी होते ही समिति ने जिला प्रशासन व जिला अस्पताल से अनुमति लेकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सो सोमवार को शिविर लगाया।समिति के अध्यक्ष प्रतीक शर्मा व सचिव विभोर अग्रवाल ने रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया व सभी को सैनिटाइजर बाटे।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ शमीम अहमद ने बताया कि लोकडौन होने के कारण ब्लड बैंक में केवल 49 यूनिट ब्लड रह गया था जिसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष को मिलते ही रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ और समिति ओर से 29 यूनिट ब्लड रक्त दाताओं ने ब्लड बैंक को दिया साथ ही उन्होंने शिविर में आये सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने लोकडाउन जैसे मुश्किल समय मे आकर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया इस मौके पर समिति के नगर अध्यक्ष ऋषभ सिंघल, मीडिया प्रभारी यश निरंकारी,गौरव कुमार ,अरविंद राजपूत ,सिद्धार्थ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अर्पित सिंघल मौजूद रहे।