Monday, May 4, 2020

समिति मदद एक आस के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- लॉकडाउन के समय मे रामपुर के दोनों ही ब्लड बैंक्स में ब्लड की कमी होने के कारण रोगियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी जानकारी होते ही समिति ने जिला प्रशासन व जिला अस्पताल से अनुमति लेकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सो सोमवार को शिविर लगाया।समिति के अध्यक्ष प्रतीक शर्मा व सचिव विभोर अग्रवाल ने रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया व सभी को सैनिटाइजर बाटे।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ शमीम अहमद ने बताया कि लोकडौन होने के कारण ब्लड बैंक में केवल 49 यूनिट ब्लड रह गया था जिसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष को मिलते ही रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ और समिति ओर से 29 यूनिट ब्लड रक्त दाताओं ने ब्लड बैंक को दिया साथ ही उन्होंने शिविर में आये सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने लोकडाउन जैसे मुश्किल समय मे आकर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया इस मौके पर समिति के नगर अध्यक्ष ऋषभ सिंघल, मीडिया प्रभारी यश निरंकारी,गौरव कुमार ,अरविंद राजपूत ,सिद्धार्थ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अर्पित सिंघल मौजूद रहे।

वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को बड़ी तादाद में राशन वितरण किया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को बड़ी तादाद में राशन वितरण किया गया इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि समिति द्वारा पहले ही दिन से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।और इसी के तहत आज भी जरूरतमंदों को कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 4 वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 11 वार्ड नंबर 22 मे जरूरतमंदों को राशन दिया गया।राशन रुको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे अवतार सिंह ने कहा कि इस समय जिला अस्पताल में ब्लड की कमी के चलते लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए एक रक्तदान शिविर भी 6 तारीख को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह मै लगाया जाएगा अवतार सिंह ने कहा रक्तदान की कोई समस्या नहीं होने दी जाए यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा इस मौके पर चेयरमैन निर्मल सिंह सरदार मनमीत सिंह,गुलशन अरोड़,शिल्पी अरोड़ा,सेवा सिंह,नारायण सिंह,सोनू, स्वामी,हरविंदर सिंह बाजवा,आदि लोग मौजूद रहे हैं।

गायत्री गंगा परिवार द्वारा अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर किया गया सम्मानित




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव 

प्रतापगढ़। राजगढ़।।गायत्री गंगा परिवार की तरफ से एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सूचना विभाग कार्यालय प्रतापगढ़ में जिला सूचना अधिकारी समेत सूचना विभाग के समस्त स्टाफ एवं कुछ वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया गया।जिसमें जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार,अपर सूचनाधिकारी सविता यादव, सहायक सूचनाधिकारी विनय कुमार सिंह,  कनिष्ठ लेखा लिपिक अशोक मिश्र, सजन लाल मौर्य कम्प्यूटर आपरेटर, मो. नसीम, नंदलाल, भास्कर मिश्र, सनोज कुमार आदि को अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जिनमें न्यूज स्टैंडर्ड के सम्पादक अखिल नारायण सिंह, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं सद्भावना समाचार पत्र के व्यूरो चीफ अजय पाण्डेय, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्र,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला महामंत्री एवं हिंदी दैनिक विधान केसरी समाचार पत्र के व्यूरो चीफ अमित कुमार मिश्र,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाकोषाध्यक्ष एवं दैनिक विधान केसरी समाचार पत्र के संवाददाता राजेश कुमार पाठक को अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।।


 

 



 

बैंको में कराया जा रहा सोशल डिस्टेनसिंग का पालन




प्रतापगढ़ 

दुर्गागंज।रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा में सोमवार को पैसे निकालने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक और पुलिस प्रशासन के सहयोग से भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए निकासी के तीन काउंटर चलाये गए। शाखा प्रबंधक विनय मौर्य ने बताया कि ग्राहकों की सुरक्षा हेतु मुख्य द्वार एवं काउंटर पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। बिना मास्क के किसी को भी शाखा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं बैंक कैशियर सर्वेश पांडेय के कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की दूसरी किश्त बैंको में पहुँचना शुरू हो गयी है, जिसको लेने के लिए ग्राहक बैंक पहुच रहे और सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा नोटों के द्वारा ही फैलता है। अतः सभी लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान का सहारा ले और सरकार की कोरोना चेन तोड़ने की मुहिम में सहयोग करें।