Monday, May 4, 2020
हार्वेस्टर से फसल कटाई पर लगे प्रतिबंध, अन्यथा नहीं रुकेंगी पराली जलाने की घटनाएं
समाजसेवी राहुल सिंह ने गरीब असहाय टपके के लोगों को हरी सब्जियां वितरित कराया
कोथावां में दुकानदारो की कोतवाली प्रभारी ने नई बाजार में की मीटिंग
मीटिंग में सोशल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान
सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)जनपद हरदोई के तहसील सण्डीला के ब्लॉक कोथावां में आज दिनांक चार मई को दोपहर 3 बजे कस्बे के कोथावां में नई बाजार वाजपेयी जी वाली में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के दिशा निर्देश पर कोथावां में व्यापरियों की मीटिंग सम्पन्न हुई।
बताते चले कस्बे के नई बाजार में आज दीपक सिंह रघुवंशी जी के दिशा निर्देश पर व्यापार के संबंधित विशेष वार्ता साझा करने के लिए एक मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सबसे पहले दुकानों के विषय में दुकानदार भाइयो से कहा। कि आप सभी लोगो को बहुत जल्द से जल्द दुकान खुल सकती है। कुछ दुकानों का खुलने का आदेश आ गया है। जिसमे किराना,फल,सब्जी,खाद बीज आदि की दुकाने नियमित समय से खुल रही थी वह खुलेंगी ही। और इलेक्ट्रॉनिक,प्लम्बर,सेनेटरी,
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के द्वारा तैयार किए जा रहे मास्क
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकास खंड बावन के मानपुर गांव में क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह सौरभ शर्मा योगेश विक्रम सिंह गौरव शर्मा के सहयोग से मास्क तैयार किए जा रहे कोरोना वैश्विक महामारी के चलते गरीब सेवा फाउंडेशन गरीबों की मदद के लिए बराबर हाथ बढ़ा रहा है गरीब सेवा ही ईश्वर सेवा है इसके पहले भी संस्थापक अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह के द्वारा गांव में मास्क वितरण किए जा चुके हैं संस्थापक अध्यक्ष जी का क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के प्रत्येक पदाधिकारी से कहना है कि गरीबों की मदद करो हम सब आपके साथ हैं
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन का भारत के प्रत्येक नागरिक से निवेदन है की माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएं आप सभी लोग पालन करें घर में रहे बाहर ना निकले सुरक्षित रहें लॉक डॉउन का पूर्ण रूप से पालन करें। किसी गरीब असहाय को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जी से संपर्क कर सकता है
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब असहाय की मदद करना फाउंडेशन गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर है।