Monday, May 4, 2020

हार्वेस्टर से फसल कटाई पर लगे प्रतिबंध, अन्यथा नहीं रुकेंगी पराली जलाने की घटनाएं






मौदहा हमीरपुर।एक ओर जहां माननीय उच्चतम न्यायालय ने खेतों में पराली जलाने को कानूनी अपराध घोषित कर दिया है।और ऐसा करने वाले किसानों के लिए कडी सजा का प्रावधान किया गया है।लेकिन न्यायालय और सरकार के लाख प्रयासों के कारण भी किसानों का पराली जलाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।और आयेदिन किसान अपने खेतों में आग लगा देते हैं जो कुछ समय बाद विकराल रूप धारण कर लेती है।और अंत में कोतवाली पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को कडी मशक्कत करनी पड़ती है जिससे समय और श्रम की हानि तो होती ही है साथ ही साथ यही पराली की आग जब विकराल रूप धारण कर लेती है तो भीषण हादसा भी हो जाता है हालांकि अभी तक क्षेत्र में ऐसी घटना नहीं घटी है।ऐसा ही मामला देर शाम मौदहा, तिंन्दुही और अरतरा के बीच खेतों में हुआ।जब उक्त स्थान पर किसी ने तिन्दुही के निकट खेतों की पराली मे आग लगा दी।धीरे धीरे आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि मौदहा अरतरा त़िदुही के बीच का पूरा क्षेत्र आग की चपेट में आगया।इतना ही नहीं मौदहा अरतरा मुख्य मार्ग भी आग की चपेट में आगया।मौके पर पहुंचे पत्रकारों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया अन्यथा चल रही भीषण आंधी क्षेत्र में तबाही का सबब बन सकती थी।मामला यह है कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने पराली जलाने पर तो रोक लगा दी है लेकिन इसका कडाई से पालन नहीं हो रहा है और कानून का पालन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है।और किसान फसल को शीध्र घर पहुंचाने के उद्देश्य से हार्वेस्टर से फसल कटा कर उपज घर ले जाते हैं और पराली को खेत में जला दिया जाता है।जब तक किसानों के लिए हार्वेस्टर से फसल कटवाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है।तब तक पराली जलाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले सकती हैं।और शीध्र ही हमें किसी बडे हादसे की खबर मिल सकती है।अगर सरकार किसानों को पराली जलाने से रोकना चाहती है तो इस कानून का कडाई से पालन कराना होगा।और किसानों के हार्वेस्टर से फसल कटाई करवाने पर पूरी तरह से रोक लगाना होगा।


 

 



 



समाजसेवी राहुल सिंह ने गरीब असहाय टपके के लोगों को हरी सब्जियां वितरित कराया




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव 

प्रतापगढ़।मान्धाता।। समाजसेवी राहुल सिंह के सहयोगी चंद्र प्रकास मिश्रा "छग्गू" (पूर्व बी•डी•सी सराय नाहर राय)शिवम् सिंह गाजीपुर,भोलू सिंह गाजीपुर, आशीष सिंह बासुपुर आदि ने गरीब असहाय लोगों को मदद के रूप में सब्जी वितरण किया। राहुल सिंह के सहयोगी द्वारा कहा गया कि जिस तरह मनुष्य के सुरक्षा के लिए लाॅकडाउन जरूरी है। उसी को ध्यान में रखते हुए जीवन यापन के लिए गरीब टपके के लोगों को मदद करना जरूरी।उनके द्वारा ऊदापुर, सराय नाहर राय, सराय हरिनारायण, धनीपुर, गाजीपुर, गांवों में शक्ति अनुसार भेंट किया। इस संकट की घड़ी में इच्छा अनुसार या शक्ति अनुसार जो हो सके गरीब दुखिया असहाय लोगों को सहायता देना होगा या हमारा घर परिवार समाज है। इस संकट की घड़ी में संयम के साथ सुरक्षित भी रहना जरूरी। राहुल सिंह के सहयोगी ने कहा कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए घर में रहना जरूरी। इस संकट की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ घर को ही मानो सुरक्षा चक्र। फिर हाल इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन की मदद करें। प्रतिदिन नए-नए गाइडलाइंस सुरक्षा को देखते हुए जनता के बीच पहुंचा रही सरकार। हम आप सब मिलकर बस छोटा सा ही कार्य करना है कि प्रशासन का सहयोग करें। जिससे कि यह घातक बीमारी जड़ से उखाड़ कर फेंका जा सके। सहयोगियों द्वारा कहा कि हम लोग गरीब दुखिया लोगों को मदद के लिए अभी तो हरी सब्जियां वितरित करा रहे हैं। समाजसेवी राहुल सिंह जनता के बीच नया कुछ लेकर आएंगे। फिलहाल आप लोग घर पर रहे सुरक्षित रहे। कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।।


 

 



 

कोथावां में दुकानदारो  की कोतवाली प्रभारी ने नई बाजार में की मीटिंग



मीटिंग में सोशल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान


सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)जनपद हरदोई के तहसील सण्डीला के ब्लॉक कोथावां में आज दिनांक चार मई को दोपहर 3 बजे कस्बे के कोथावां में नई बाजार वाजपेयी जी वाली में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के दिशा निर्देश पर कोथावां में व्यापरियों की मीटिंग सम्पन्न हुई।
        बताते चले कस्बे के नई बाजार में आज दीपक सिंह रघुवंशी जी के दिशा निर्देश पर व्यापार के संबंधित विशेष वार्ता साझा करने के लिए एक मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सबसे पहले दुकानों के विषय में दुकानदार भाइयो से कहा। कि आप सभी लोगो को बहुत जल्द से जल्द दुकान खुल सकती है। कुछ दुकानों का खुलने का आदेश आ गया है। जिसमे  किराना,फल,सब्जी,खाद बीज आदि की दुकाने नियमित समय से खुल रही थी वह खुलेंगी ही। और इलेक्ट्रॉनिक,प्लम्बर,सेनेटरी,ऑटो रिपेयर व फोन की ऐजेंसी खुल सकती है। और ग्रामीण क्षेत्रो में सीमेंट,सरिया,बालू,मौरंग हार्डवेयर की दुकाने भी खुल सकती है। आप सब लोग सुबह 7 बजे से 12 बजे तक दुकाने खोले शराब की 10 बजे से 7 बजे तक खुलेंगी प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदार भाइयो से अपील की कि आप सभी लोग अपने दुकान के आगे सोशल डिस्टेंस रखेंगे व एक 1 मीटर की दूरी पर चुने के गोले बनाकर रखेंगे तथा उसका अनुपालन करेंगे वह जो भी ग्राहक आता है उसको अनुपालन करना सिखाएंगे दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि दुकान पर बैठते समय मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था करें वह ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए कहे। व सेनेटाइजर करवाये तब सामान दे। जिससे ग्राहक सुरक्षित व हम भी सुरक्षित रहेंगे। ग्रामीण आँचल के लोगो से सीधे मुखातिब होकर भ्रम की स्थिति को दूर करते हुये सभी कस्बे के दुकान दार भाइयो को शाशन की गाइड लाइन को बताया ।कोतवाल दीपक रघुवंशी ने कहा की आप को कोई दिक्कत हो तो संपर्क कर ले ।चौकी प्रभारी  धर्मेंद्र सिह चंदेल ,प्रभारी सँजय सिह ,ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष्य प्रदीप गुप्ता बबली वाजपेयी,विनीत गुप्ता,विजय गुप्ता,सुशील गुप्ता,अरविंद सरनायक, विजय सीमेंट,आशीष मौर्या,कृष्णगोपाल गुप्ता,सोनी सिंह,रिंकू सहित  समस्त कई दुकानदार मौजुद रहे ।


 

 



 

क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के द्वारा तैयार किए जा रहे मास्क





हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) विकास खंड बावन के मानपुर गांव में क्रांतिकारी  गरीब सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह  सौरभ शर्मा  योगेश विक्रम सिंह गौरव शर्मा के सहयोग से मास्क तैयार किए जा रहे कोरोना वैश्विक महामारी के चलते गरीब सेवा फाउंडेशन गरीबों की मदद के लिए बराबर हाथ बढ़ा रहा है गरीब सेवा ही ईश्वर सेवा है इसके पहले भी  संस्थापक अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह के द्वारा गांव में मास्क  वितरण किए जा चुके हैं संस्थापक अध्यक्ष जी का क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के प्रत्येक पदाधिकारी से कहना है कि गरीबों की मदद करो हम सब आपके साथ हैं
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन का भारत के प्रत्येक नागरिक से निवेदन है की माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएं आप सभी लोग पालन करें घर में रहे बाहर ना निकले सुरक्षित रहें लॉक डॉउन का पूर्ण रूप से पालन करें। किसी गरीब असहाय को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जी से संपर्क कर सकता है
क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब असहाय की मदद करना फाउंडेशन गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर है।