दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- जनपद में दवाओं की होम डिलीविरी को लेकर औषधि निरीक्षक द्वारा अपना सघन अभियान चलाया उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दवाओं की होम डिलीविरी व उनकी उपलब्धता को लेकर आज अपना अभियान जारी रखा इसी क्रम में उनके द्वारा बिलासपुर नगर व अन्य तहशीलों में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया इसी क्रम ने उन्होंने उत्तराखंड बार्डर से लगे मेडिकल स्टोरों का भी निरीक्षण किया उन्होंने दवा विक्रेताओं से आह्वान किया वह इस महामारी व मुश्किल समय में सेवा भाव से असहाय व गरीब मरीजों की मदद को आगे आये साथ ही जिला अधिकारी महोदय के आदेशों का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ सभी मेडिकल शॉप पर सैनिटाइजर रखें व मरीज के हाथ सेनिटाइज कराने के बाद ही उसे प्रिस्क्रिप्शन पर दवा दें व खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में ऐसे मरीजों का रिकॉर्ड का एक अलग रजिस्टर बना लिया जाये जो खांसी, बुखार,कोल्ड व जुकाम से पीड़ित हैं उनकी समस्त जानकारी पोर्टल पर जरूर डालें साथ ही औषधि निरीक्षक को भी उपलब्ध कराए रामपुर केमिस्ट एसोसिएशन(रजि.) के जिला अध्यक्ष जयदीप गुप्ता द्वारा भी जिले के समस्त केमिस्टों से अपील की है कि वह अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शतप्रतिशत ही होम डिलीविरी दें साथ ही अपने डिलीविरी/ वोलियंटर्स को मास्क लगाकर ही डिलीविरी हेतू भेजें व डिलीविरी करते समय कोशिश करें कि उनके स्मार्ट फोन में *आरोग्य सेतू* ऐप डाउनलोड जरूर करें।