Monday, May 4, 2020

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता प्रमोद सिंह यादव जी के द्वारा सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स*      .

लखनऊ समाजवादी वरिष्ठ युवा. एडवोकेट प्रमोद सिंह यादव . अपने आवास . दुबग्गा पर..नगर निगम कर्मचारी सम्मान किया  जिसमें की  माला पहनाकर  एवं नगद  . राशि देखकर एवं राहत सामग्री देकर . हौसला अफजाई किया मान सम्मान बढ़ाया दिन-रात सफाई कर्मचारी क्षेत्र में इस .  नोबेल कोरोना महामारी में सफाई में लगे रहते हैं वहीं पर प्रमोद सिंह यादव ने ताली बजाकर सम्मान किया एवं वहीं पर अन्य लोगों को भी राहत सामग्री दी . जिससे कि क्षेत्र में. काफी सहारा दे रहे है  वहीं पर  सभी सफाई कर्मचारियों ने  प्रमोद सिंह यादव का आभार व्यक्त किया  जिसमें से मुख्य रूप से . सुपरवाइजर चंद  किशोर ...रवि ...सनी ..सचिन अजय देवीदयाल नितिन अनिल जितेन मुकेश गोविंद . साथ ही सहयोग में रानी रावत नसीम गाजी समीर गुड्डू..... सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया रोजाना सभी गरीबों को वाह जरूरतमंदों को कच्चा राशन वितरण करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे आज सफाई कर्मी योद्धाओं को माला व पुष्प की वर्षा करके सम्मानित किया

 

 



 

दीपदान फाउंडेशन ने पुलिस के जवानों को किया सेनिटाइजर वितरण



*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता लखनऊ दैनिक अयोध्या टाइम्स* पूरे विश्व में कोरोना जैसी भयानक महामारी का प्रकोप जारी है वहीं यह खतरनाक वायरस भारत में भी बहुत तेजी से पांव पसार ही रहा था कि जनता और भारत के हित में पीएम मोदी ने पहले  चौबीस घंटे का जनता कर्फ्यू लगाया जिसे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी अवधि बढ़ा कर 36घंटे कर दी थी फिर पीएम में द्वारा भारत और जनता की सुरक्षा और इस महामारी से मुकाबला करने के लिए पूरे भारत में लाँकडाउन की घोषणा की जिसे जिम्मेदार बखूबी से निभा रहे हैं सरकार भी जनता का पूरा ध्यान रखते हुए हर सम्भव मदद कर रही है वही दूसरी तरफ कई राजनीतिक औरगैरराजनैतिक संगठन भी बढ़-चढ़ कर मैदान में उतर जरूरत मंद लोगों की हर सम्भव मदद कर रहे जिसका ताजा वाकया कानपुर शहर में देखने को मिला यहाँ दीपदान फाउंडेशन परिवार जरूरत मंदों की हर सम्भव मदद कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दीपदान फाउंडेशन परिवार ने खाना और राशन बाटने के आलावा चकेरी थाना में और थानान्तर्गत आने वाली चौकियों पर तैनात सभी पुलिस के जवानों को सैनीटाइजर का वितरण किया इस मौके पर दीपदान फाउंडेशन के चेयरमैन गुरजीत सिंह दीवान ने थानाध्यक्ष चकेरी को अशोक स्तम्भ की प्रतिमा देकर सम्मानित किया वहीं सभी पुलिस कर्मियों ने दीपदान फाउंडेशन परिवार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूँ ही हर जरूरत मंद की मदद करने में ईश्वर आप सबकी मदद करे।

 

 



 

पजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सराय बरई  चेकपोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण 




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

रामसनेहीघाट बाराबंकी।

बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार  जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह तथा एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी द्वारा लगातार सभी से अपील कर रहे है कि कोरोना वाइरस से बचने के लिए आप लोग घर पर रहे बाहर मत निकले कोरोना संक्रमण से बचे वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सभी से अपील भी कर रहे है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे  बार्डर पर बनाये गए चेक पोस्ट पर आज अचानक उपजिलाधिकारी व सी ओ पहुचकर तैनात कर्मचारियों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बाराबंकी जपनद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस जगह जगह पर मुस्तैदी के साथ तैनात है पुलिसअधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों की जानकारी रखने के निर्देश पर रामसनेहीघाट क्षेत्र के उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी पवन गौतम अचानक थाना टिकैतनगर क्षेत्र के निकट सुखीपुर चौकी के अन्तर्गत सराय बरई में अयोध्या बाराबंकी बार्डर पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहा का नजारा ही कुछ अलग था क्षेत्र के हल्का लेखपाल कपिल देव सिंह, लेखपाल प्रमोद कुमार सराय बरई में लोगों को जागरूक कर रहे थे लॉकडाऊन का पालन करने के लिए सभी से अपील कर रहे थे और घर से बाहर ना निकलने के लिए भी अपील कर रहे थे वही चेकपोस्ट पर सुखीपुर चौकी प्रभारी कन्हैया लाल पाण्डेय भी अपने हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद थे और आने जाने वालों से लगातार पूछताछ भी कर रहे थे और यह भी अपील कर रहे थे कि सभी लोग घर पर रहे लॉकडाऊन का पालन करे और शासन प्रशासन का सहयोग करे  इतना देख उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला बहुत ही खुश हुए क्षेत्र के हल्का लेखपाल कपिल देव सिंह, लेखपाल प्रमोद कुमार और सुखीपुर पुलिस की सराहना किया और सभी को दिशा निर्देश भी दिया इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पवन गौतम, सुखीपुर चौकी प्रभारी कन्हैया लाल पाण्डेय, का. विकास कुमार, लेखपाल कपिल देव सिंह, लेखपाल प्रमोद कुमार मौजूद रहे।


 

 



 

नगर पंचायत टिकैतनगर के ब्यापारियों ने लोगो मे बाटने हेतु विधायक सतीश चंद्र शर्मा को दिए 150 राशन किट




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

रामसनेहीघाट  बाराबंकी ।

नगर पंचायत टिकैतनगर के व्यापारियों ने चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में विधायक सतीश चंद्र शर्मा को 150 राशन किट जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए जहा प्रदान किया वही  व्यापारियों ने पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। लॉक डाउन में समाजसेवियों व तहसील प्रशासन द्वारा दरियाबाद क्षेत्र के जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने में लगातार गांवों में पहुंचकर लोगों को राशन की किट उपलब्ध करा रहे हैं। दिन रात एक कर जरूरतमंदों को माक्स सेनेटाईजर जैसे अन्य सेवाएं लगातार उपलब्ध कराते दिखाई देते है । जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने के लिए नगर पंचायत टिकैतनगर कार्यालय में स्थानीय कस्बे के व्यापारी केदारनाथ गुप्ता ,राकेश जयसवाल,  प्रकाश कसौधन एवं  शिव कुमार कौशल नें 150 राशन के किट विधायक सतीश चंद्र शर्मा को सौंपा है।विधायक ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग से भी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की। विधायक ने लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने के लिए सामाजिक संगठनों को भी आगे आने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए।इसी क्रम में लॉकडाउन में कड़ी मेहनत करने वाले पत्रकारों को नगर पंचायत कार्यालय में थोक किराना व्यवसाई केदारनाथ गुप्ता नें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सचिन कौशल, राकेश शुक्ला, रविकांत दीक्षित, सत्यम गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।