Monday, May 4, 2020

शराब की दुकाने खुलने से सड़क पर दिखने लगे नजारे




 कानपुर (दैनिक अयोध्या टाइम्स)उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया सुबह दुकान खोलने से पहले ही घंटों पहले लोगों की लाइनें लगना चालू हो गई दुकान खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी नहीं समझे लोग क्या सरकार को शराब की दुकानें खुलवाने पर ज्यादा ध्यान गया और जो लोग अनाज और सामानों के लिए भटक रहे हैं उन पर नजर नहीं गई ऐसा क्या है जो शराब की दुकानें ही खुलवाई गई लोगों ने शराब की दुकानों से बीयर की दुकानों से अधिक से अधिक मात्रा में खरीद करके एकत्रित करने लगे जैसे कि आज के बाद दुकानों पर शराब और बीयर मिलेगी ही नहीं वही रोड पर लोगों के शराब बीयर पीने के बाद नजारा देखने को आया एक दूसरे से लोग लड़ते नजर आए सड़क पर लौटते नजर आए लूडो पर वाहनों का वह हाल था कि जैसे कि लॉक डाउन का पालन था ही नहीं देखना है इसमें सरकार आगे क्या फैसला लेती है क्योंकि अभी तो रुझान आने चालू हुए, कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 

शराब की दुकाने खुलने से सड़क पर दिखने लगे नजारे






कानपुर( दैनिक अयोध्या टाइम्स) उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया सुबह दुकान खोलने से पहले ही घंटों पहले लोगों की लाइनें लगना चालू हो गई दुकान खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी नहीं समझे लोग क्या सरकार को शराब की दुकानें खुलवाने पर ज्यादा ध्यान गया और जो लोग अनाज और सामानों के लिए भटक रहे हैं उन पर नजर नहीं गई ऐसा क्या है जो शराब की दुकानें ही खुलवाई गई लोगों ने शराब की दुकानों से बीयर की दुकानों से अधिक से अधिक मात्रा में खरीद करके एकत्रित करने लगे जैसे कि आज के बाद दुकानों पर शराब और बीयर मिलेगी ही नहीं वही रोड पर लोगों के शराब बीयर पीने के बाद नजारा देखने को आया एक दूसरे से लोग लड़ते नजर आए सड़क पर लौटते नजर आए लूडो पर वाहनों का वह हाल था कि जैसे कि लॉक डाउन का पालन था ही नहीं देखना है इसमें सरकार आगे क्या फैसला लेती है क्योंकि अभी तो रुझान आने चालू हुए, कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 



कमलकांत शर्मा बने केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश संगठन मंत्री




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

लखनऊ केसरिया हिन्दू वाहिनी राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी व केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक श्री अतुल मिश्र जी के के संतुष्टि पर नोहर। केसरिया हिन्दू वाहिनी ने राजस्थान में प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संस्थापक अतुल मिश्र, प्रदेशाध्यक्ष सुनील विश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश पारीक, प्रदेश प्रभारी आशीष तिवारी की अनुशंसा पर कमलकांत शर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। इस मौके पर प्रदेश नियुक्ति प्रमुख सत्य प्रकाश सुथार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ईश्वरलाल जाजड़ा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी युवा मोर्चा बबलू श्रीवास्तव,प्रदेश उपाध्यक्ष तपन अजमेरा ,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री किशन जोशी जी, अनंत घीया ,अंशुल मित्तल आदि ने नव नियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री कमलकांत शर्मा को बधाई दी। वहीं कमलकांत ने सत्य, निष्ठा, ईमानदारी व लगन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का वचन दिया।


 

 



 

हिरण के बच्चे की जंगल से भटकने पर, आवारा कुत्तों ने जख्मी कर उसे मार डाला




*तहसील रिपोर्ट:-शिवदान सिंह दिपांसु*

 उत्तर प्रदेश बाराबंकी प्राप्त जानकारी के अनुसार  मामला वन क्षेत्र रामसनेहीघाट अंतर्गत थाना असंद्रा के जरौली गांव का है। जहां जंगल से भटक जाने पर  गांव की ओर हिरण को आता देख आवारा कुत्तों ने हमला करते हुए उसे दौड़ा लिया, जिससे वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता -भागता कटीले तारों में जा फंसा और घायल हो गया। सूचना पर मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को मृत घोषित करते हुए शव कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में वन दरोगा ओपी यादव ने बताया की जरौली गांव के गुरशरण के दरवाजे पर मिले हिरण को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम देवीगंज पशु चिकित्सालय में कराया गया है, मृत हिरण की उम्र करीब डेढ़-2 वर्ष बताई गई।