Monday, May 4, 2020

कोरोना महामारी में जहाँ लोगो मे त्राहि त्राहि मची है वही बेजुबानों में भी भूख की तड़प मची है




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी रामसनेहीघाट छेत्र के हकामी ग्रामसभा में उदय सिंह के द्वारा लगातार कई सरहनीय प्रयास किये जा रहे है उदय सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से कई बार बुजुर्गो व गरीबों को खाने की उचित ब्यवस्था के साथ साथ उदय सिंह अपने संस्था के सहयोग से व गाँव के कुछ लोगो के सहयोग से आज फिर एक कदम उठाये है जिसको लेकर गांव छेत्र के लोगो ने उदय सिंह बहोत प्रसंशा की उदय सिंह के द्वारा 4 मई को शोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया गया जिसमें कुछ साथियों को जोड़ा गया उदय सिंह ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए पूर्ण जानकारी दी बताया कि हमने इस ग्रुप को इस लिए बनाया है कि हमारे समाज मे कुछ ऐसे गरीब है जिन्हें वास्तव में देखने के बाद आंखे भर जाती है जिनको राजनीति के चलते  किसी भी नेता या सरकार द्वारा भी कोई मदद नही मिल पाती है और इस कोरोना जैसी महामारी में सरकार द्वारा लोगो की मदद की जा रही है लेकिन जो बेजुबान जानवर है पंछी है उनकी मदद सरकार द्वारा सम्भव नही है इस लिए हमारी आपकी जिम्मेदारी बनती है कि जब हम रात को सोये तो ये जरूर ध्यान दे कि क्या जो हमारे आप पर निर्भर है क्या उनका पेट भरा होगा यदि हम सभी के द्वारा इस तरह विचार किया जाए तो निश्चित ही जो बेजुबान है ओ भूख से नही मरेंगे जय गरीब जय कल्याण के संस्थापक उदय सिंह ने बताया कि लॉक डाउन खुलते ही हम जय गरीब जय कल्याण को एक संगठन का रूप देंगे जो आराजनैतिक व निःस्वार्थ संगठन होगा जो समस्त भारत मे गऊ माता की पशु पंछियों की गरीब असहायों की मदद के लिए होगा जय गरीब जय कल्याण के संस्थापक के द्वारा आज औसनेस्वर महादेव मंदिर के गलियारों में भूख से तड़प रहे बन्दरो व पंछियों को पूड़ी पूवा खिलाया गया उदय सिंह ने बताया कि आज जो कुछ मय कर रहा हूँ यह मेरे गाँव के लोगो की व मेरे संगठन के साथियों के सहयोग से ही किया हूँ जब तक लॉक डाउन नही हटता तब तक ये पुनीत कार्य ग्राम समाज के सहयोग व साथियों के सहयोग से निरन्तर चलता रहेगा इस मौके पर केसरिया हिन्दू वही युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू, कुँवर अमित सिंह ,कुँवर वैभव सिंह, केसरिया हिन्दू वाहिनी बाराबंकी जिला मीडिया प्रभारी शिवदान सिंह (दिपांसु) भी उपस्थित रहे।।


 

 



 

कोरोना महामारी में जहाँ लोगो मे त्राहि त्राहि मची है वही बेजुबानों में भी भूख की तड़प मची है




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी रामसनेहीघाट छेत्र के हकामी ग्रामसभा में उदय सिंह के द्वारा लगातार कई सरहनीय प्रयास किये जा रहे है उदय सिंह ने अपने सहयोगियों की मदद से कई बार बुजुर्गो व गरीबों को खाने की उचित ब्यवस्था के साथ साथ उदय सिंह अपने संस्था के सहयोग से व गाँव के कुछ लोगो के सहयोग से आज फिर एक कदम उठाये है जिसको लेकर गांव छेत्र के लोगो ने उदय सिंह बहोत प्रसंशा की उदय सिंह के द्वारा 4 मई को शोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाया गया जिसमें कुछ साथियों को जोड़ा गया उदय सिंह ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए पूर्ण जानकारी दी बताया कि हमने इस ग्रुप को इस लिए बनाया है कि हमारे समाज मे कुछ ऐसे गरीब है जिन्हें वास्तव में देखने के बाद आंखे भर जाती है जिनको राजनीति के चलते  किसी भी नेता या सरकार द्वारा भी कोई मदद नही मिल पाती है और इस कोरोना जैसी महामारी में सरकार द्वारा लोगो की मदद की जा रही है लेकिन जो बेजुबान जानवर है पंछी है उनकी मदद सरकार द्वारा सम्भव नही है इस लिए हमारी आपकी जिम्मेदारी बनती है कि जब हम रात को सोये तो ये जरूर ध्यान दे कि क्या जो हमारे आप पर निर्भर है क्या उनका पेट भरा होगा यदि हम सभी के द्वारा इस तरह विचार किया जाए तो निश्चित ही जो बेजुबान है ओ भूख से नही मरेंगे जय गरीब जय कल्याण के संस्थापक उदय सिंह ने बताया कि लॉक डाउन खुलते ही हम जय गरीब जय कल्याण को एक संगठन का रूप देंगे जो आराजनैतिक व निःस्वार्थ संगठन होगा जो समस्त भारत मे गऊ माता की पशु पंछियों की गरीब असहायों की मदद के लिए होगा जय गरीब जय कल्याण के संस्थापक के द्वारा आज औसनेस्वर महादेव मंदिर के गलियारों में भूख से तड़प रहे बन्दरो व पंछियों को पूड़ी पूवा खिलाया गया उदय सिंह ने बताया कि आज जो कुछ मय कर रहा हूँ यह मेरे गाँव के लोगो की व मेरे संगठन के साथियों के सहयोग से ही किया हूँ जब तक लॉक डाउन नही हटता तब तक ये पुनीत कार्य ग्राम समाज के सहयोग व साथियों के सहयोग से निरन्तर चलता रहेगा इस मौके पर केसरिया हिन्दू वही युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू, कुँवर अमित सिंह ,कुँवर वैभव सिंह, केसरिया हिन्दू वाहिनी बाराबंकी जिला मीडिया प्रभारी शिवदान सिंह (दिपांसु) भी उपस्थित रहे।।


 

 



 

करोना के संकट काल में चोरों का बोलबाला




*ब्यूरो रिपोर्ट:-बिजय कुमार पाण्डे आजमगढ़*

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ ग्राम व पोस्ट जाफर पुर में  बीती रात चोरी की वारदात हुई! इस समय जहां लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और करो ना से पीड़ित हैं वहीं पर चोरों की आए दिन वारदात भी बढ़ती जा रही है! जाफर पुर निवासी श्री राकेश दुबे जो कि होमगार्ड हैं और आजमगढ़ में ड्यूटी करते हैं तथा दूसरे श्याम लाल निषाद जोकि देवरिया जिला में सब इंस्पेक्टर हैं। यह दोनों लोग एक मकान में जाफर पुर कॉलोनी मैं दो अलग-अलग फ्लैट में रहते थे तथा इन दिनों पुलिस की ड्यूटी अधिक होने की वजह से यह लोग घर ना आकर पुलिस स्टेशन में ही रहते थे। इनके परिवार के लोग लॉक डाउन में अपने अपने गांव चले गए थे। आज दोपहर को जब श्री राकेश दुबे जी अपनी मां के इलाज के लिए डॉक्टर के पास आए थे और दवा लेने के पश्चात अपने फ्लैट पर आए तो यहां पर  उन का मेन गेट का ताला लगा था। राकेश जी ताला खोलकर अंदर गए अंदर सभी रूम का ताला टूटा पड़ा था घर के सभी सामान बिखरे पड़े थे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की और रिपोर्ट दर्ज की। आजमगढ़ केसरिया हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने राकेश दुबे और श्याम लाल निषाद के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा प्रशासन को अति शीघ्र कार्रवाई के लिए अनुरोध किया


 

 



 

जमानत, निषेधाज्ञा सहित अन्य सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित किया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रतापगढ़ 

कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मा0 जनपद न्यायाधीश ने जमानत मामलों/निषेधाज्ञा मामले/सत्र प्रभाग प्रतापगढ़ से सम्बन्धित किसी भी अन्य मामले सहित सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित कर दिया गया है। उन्होने बताया है कि दिनांक 04 मई 2020 के मामले की सुनवाई को परिवर्तित करते हुये अब 01 जून 2020 कर दिया गया है। इसी प्रकार दिनांक 05 मई के मामलों की सुनवाई 02 जून को, 06 मई की सुनवाई 03 जून को, 07 मई की सुनवाई 04 जून को, 08 मई की सुनवाई 05 जून को, 11 मई की सुनवाई 06 जून को, 12 मई की सुनवाई 08 जून को, 13 मई की सुनवाई 09 जून को, 14 मई की सुनवाई 10 जून को, 15 मई की सुनवाई 11 जून को तथा 16 मई 2020 के मामले की सुनवाई 12 जून 2020 को की जायेगी।