Monday, May 4, 2020

जमानत, निषेधाज्ञा सहित अन्य सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित किया गया

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रतापगढ़ 

कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मा0 जनपद न्यायाधीश ने जमानत मामलों/निषेधाज्ञा मामले/सत्र प्रभाग प्रतापगढ़ से सम्बन्धित किसी भी अन्य मामले सहित सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित कर दिया गया है। उन्होने बताया है कि दिनांक 04 मई 2020 के मामले की सुनवाई को परिवर्तित करते हुये अब 01 जून 2020 कर दिया गया है। इसी प्रकार दिनांक 05 मई के मामलों की सुनवाई 02 जून को, 06 मई की सुनवाई 03 जून को, 07 मई की सुनवाई 04 जून को, 08 मई की सुनवाई 05 जून को, 11 मई की सुनवाई 06 जून को, 12 मई की सुनवाई 08 जून को, 13 मई की सुनवाई 09 जून को, 14 मई की सुनवाई 10 जून को, 15 मई की सुनवाई 11 जून को तथा 16 मई 2020 के मामले की सुनवाई 12 जून 2020 को की जायेगी।
 

 


इंसाफ के लिए मां भटक रही प्रशासन की चौखट पर 




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता सुशील 

प्रतापगढ़। बाघराय।।इंसाफ के लिए अधिकारियों के चौखट पर भटक रही है वृद्धा।बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही पीड़ित मां।हत्यारोपी जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की दे रहे है धमकी।आपसी रंजिश में बीते 27 मार्च को मनोज सिंह की गोली मारकर हुई थी हत्या।हत्या के बाद फरार आरोपी लगातार दे रहे हैं धमकी पीड़िता को बाघराय पुलिस पर नही है भरोसा।ऊपरी दबाव के चलते हत्यारोपी घूम रहे खुलेआम।हत्यारोपी महिला पूनम सिंह का कुछ दिन पहले धमकी भरा ऑडियो हुआ था वायरल ।आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वृद्धा पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय।पीड़िता मां शकुंतला देवी ने शिकायत पत्र देकर लगाई इंसाफ की गुहार बाघराय थाने के कोडराजीत का है मामला।।


 

 




पिनाहट पुलिस ने जुए के फड  पर छापामार पांच  जुआरी पकड़े






पिनाहट। सोमवार सुबह थाना पिनाहट पुलिस को सूचना मिली कि थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव देवगढ़ में जुए की महफ़िल सजी हुई है। और जुए के फड पर बड़े पैमाने पर जुआरी जुआ खेल रहे हैं।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुए के फड़ पर  छापामार कार्यवाही कर पांच जुआरियों को दबोच लिया। जुआरियों के पास से नकदी भी बरामद की है। 

  vvvजानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव देवगढ़ के बीहड़ में जुए की महफिल सजी हुई थी। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार को गांव में जुए का फड सजने की सूचना दी।  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश  कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । और जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई की । जिसमें पिनाहट पुलिस ने उमेश,  रामबरन,  जयकरण , निरंजन और अनिल सहित पांच लोगों को। जुए की फड़ से दबोच लिया । और जमा तलाशी के दौरान पकड़े गए जुआरियों के पास से 3003 रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए पांचों जुआरियों के खिलाफ लॉक उल्लंघन व अवैध  जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


 

 



 



 चंबल नदी पार कर एमपी की सीमा से यूपी की सीमा में घुसे तीन दर्जन मजदूर 






पिनाहट। सोमवार सुबह चंबल नदी पार कर एमपी की सीमा से यूपी की सीमा में घुस रहे तीन दर्जन मजदूरों को पिनाहट पुलिस ने चंबल नदी पार करते हुए पकड़ लिया।  पुलिस ने पकड़े गये सभी मजदूरों को सरकारी स्कूल में ठहरा दिया है। मजदूरो ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना - पोरसा से फर्रुखाबाद के लिए पैदल जा रहे थे। पुलिस एमपी की सीमा से यूपी की सीमा में आये सभी मजदूरों के बारी में जानकारी जुटा रही है ।और  कुंडली तैयार करने में लगी हुई है।

       जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 12 बजे थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार को सूचना मिली कि पिनाहट क्यौरी घाट पर मध्य प्रदेश की सीमा से रायपुर घाट होते हुए करीब 3 दर्जन मजदूर घुटनों, घुटनों पानी में चंबल नदी पार कर यूपी की सीमा में घुस रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मध्य प्रदेश से चंबल के रास्ते यूपी की सीमा में घुस रहे  31 मजदूरों को पकड़ लिया। मजदूरों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के पोरसा से आये  हुए हैं । और सभी 31 मजदूर पैदल ही फर्रुखाबाद के लिए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने सभी मजदूरों को क्योरी के सरकारी स्कूल में ठहरा दिया है। और पुलिस ने पकड़े गए 31 मजदूरों की कुंडली तैयार कर ली है। 

     वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश  कुमार का कहना है कि बाहर से आए हुए सभी 31 मजदूरों को वापस लौटाया जाएगा।