Monday, May 4, 2020

सपा नेताओ ने 38 वें दिन भी वितरित की कई ज़रूरतमंद परिवारों को समाजवादी राहत सामग्री



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे व ना सोए के चलते आज 38 वें दिन सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को समाजवादी राहत पैकेट देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे।
इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, अबनीश पांडेय, सुधीर गुप्ता मिन्ना, अरविंद कुशवाह अनुज यादव, अभय गुप्ता, अभिषेक शुक्ला ,धर्मेंद्र यादव दीपू ,सुमित झा, अभिषेक श्रीवास्तव गोलू लाला ,कौशल कुमार, मनीष बर्मा ,सुमित यादव मौजूद रहे।


 

 



 

बेटियां फाउंडेशन लेकर आया है एक अनोखी ऑनलाइन प्रतियोगिता



कोरोना वारियर्स को समर्पित होगी यह प्रतियोगिता


हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)बेटियां फाउंडेशन जो कि हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में आगे रहा है बेटियों एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बेटियां फाउंडेशन सदैव तत्पर रहता है और उनको सदैव एक मंच देने का प्रयास करता रहता है इसी को लेकर बेटियां फाउंडेशन एक अनोखी ऑनलाइन प्रतियोगिता लेकर आया है जिसमें आप घर बैठे ही भाग ले सकते हैं कार्यक्रम की आयोजिका व प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम कोरोना वारियर्स के लिए समर्पित होगा जो ऐसे कठिन समय में हमारे देश के लिए और हमारी रक्षा के लिए अपना हरदम प्रयास कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 3 कैटेगरी रखी गई है सब जूनियर 6 वर्ष से 12 वर्ष तक जूनियर 13 वर्ष से 18 वर्ष तक व सीनियर 19 वर्ष से 25 वर्ष तक जिसमें प्रतिभागी को अपनी एक मॉडलिंग वॉक की वीडियो बनानी है और लास्ट में कोरोना वारियर्स के लिए एक स्पीच और कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताने हैं उस वीडियो को आपको दिए हुए नंबर(8299092188) पर सेंड करना होगा जिसको बेटियां फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा तीनों कैटेगरी में से जिन वीडियो को सर्वाधिक लाइक कमेंट और शेयर मिलेंगे उन्ही को विजेता घोषित किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़की दोनों ही भाग ले सकते हैं व इस प्रतियोगिता में  किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है आप सभी आज से ही अपनी वीडियोस भेज सकते हैं इसका परिणाम लॉक डाउन के बाद घोषित किया जाएगा और तीनों कैटेगरी के विजेताओं को बेटियां फाउंडेशन के द्वारा एक विशेष उपहार भी दिया जाएगा।


 

 



 

लेखक आशुतोष को एक साथ मिले कई सम्मान पत्र




बिहार पटना के लेखक आशुतोष कुमार को एक साथ कई सम्मान पत्र से सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ।जिनमें साहित्य संगम संस्थान नईदिल्ली  द्वारा "समीक्षाघीश सम्मान", मेरी कलम मेरी पूजा द्वारा "साहित्य रत्न" तथा "सरस्वती पुत्र" सम्मान नव सृजन सर्वागीण विकास मंच पटना द्वारा "श्रेष्ठ रचना कार" सम्मान, तथा नेहरू युवा संगठन स्वायत्व संस्थान नारी जागृति मंच नईदिल्ली  द्वारा "ऑन लाइन प्रतिभा सम्मान" 2020  तथा यूथ सेन्सिविटी गोरखपुर द्वारा "प्रगतिशील लेखक सम्मान" दिया गया।यह सभी सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ठ लेखनी से प्राप्त हुए हैं।उन्होंने सामाजिक समस्याओं को वेहतर ढंग से अपनी कविता,  लेख, गीत, गजल, और कहानी के जरिये देश- विदेश की पत्र पत्रिकाओ तथा विभिन्न साहित्यिक समूहों में रखा है जिसे व्यापक लोकप्रियता के साथ समय-समय पर सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।उन्होंने बताया कि जनवरी 2020 से अब तक लगभग 60 सम्मान पत्र वे प्राप्त कर चुके हैं। उनके अब तक दो पुस्तक "द्वन्द" और "जागो यार संसार तुम्हारी है" प्रकाशित हो चुकी है और पुस्तक पर काम चल रहे हैं।उन्होने सभी आयोजको को ऐसे आयोजनो को करवाते  रहने पर आभार व्यक्त किया है जो हिन्दी के लिए वरदान सावित हो रही है ।आज हिन्दी को ऐसे आयोजनो की सख्त जरूरत है।

                                     आशुतोष 

                                  पटना बिहार  


 

 



 

कॅरोना जैसी महामारी में भाजपा युवा मोर्चा  के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह निभा रहे हैं अहम रोल






*हैदरगढ़ संवाददाता दीपक सिंह*

जैसी महामारी  बीमारी को देखते हुए जहां देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर पूरे देशभर में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रही है प्रदेश नेतृत्व व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में लगातार अपने अथक प्रयासों से लॉक डाउन से ही जरूरतमंदों तक भोजन राशन मास्क इत्यादि वितरण कर रहे है लॉक डाउन 3 मई तक था लेकिन संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 17 मई तक लाक डाउन घोषित कर दिया है इस कठिन घड़ी में भी बाराबंकी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए व पीएम फंड सीएम फंड में अपना-अपना सहयोग देने के लिए सभी से निवेदन किया है रोहित सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने व अपने 15 सहयोगियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए व जिससे जो हो सके वह पीएम फंड में सीएम फंड में अपना-अपना सहयोग जरूर दें जिससे इस कोरोनावायरस महामारी बीमारी से लड़ने के लिए सरकार की मदद हो सके रोहित सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता अपनी पॉकेट मनी से जिससे जो हो सकता है वह अपना योगदान कर रहे हैं उसी कड़ी में आज युवा मोर्चा जिला मंत्री प्रमोद गोस्वामी ने अपने व अपने साथियों की सहयोग राशि चेक के माध्यम से जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश श्रीवास्तव जी को सौंपी।।।। इस मौके पर जिलामहामंत्री संदीप गुप्ता ,प्रमोद तिवारी,अम्बरीष रावत गुरुसरण लोधी शिवम सिंह राठौर आशीष शर्मा हेमंत सिंह वैभव तिवारी जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।