Monday, May 4, 2020

बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष बने अंकुर सिंह




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश लखनऊ केसरिया हिन्दू वाहिनी जिला कार्यालय प्रभारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सन्तुष्टि पर व बाराबंकी जिला अध्यक्ष अभिनव सिंह के अनमोदन पर बाराबंकी जिले से केसरिया हिन्दू वाहिनी में अंकुर सिंह को जिला उपाध्यक्ष का दाईत्व जिला अध्यक्ष अभिनव जी के द्वारा  दिया गया जिससे केसरिया हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा अंकुर सिंह के जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी लोग अंकुर सिंह को फोन पर बधाई दे रहे है वही बाराबंकी जिले के कई अधिकारियों द्वारा अंकुर सिंह को बधाई दी गई हमारे संवाददाता से अंकुर जी ने बात करते बताया कि 

मान्यवर मै एक मद्य्य वर्गी परिवार से संबंध रखता हूँ ।मेरे पिता जी भारतीय सेना में सूबेदार है और हम दो भाई है ।हम बड़े भाई है इस लीये हमरे ऊपर जिमेदारी भी है । हमने व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करने के बाद कई सारे व्यवसाय किये, कुछ में सफलताएं मिलती गयी और कई सारे व्यवसाय में असफलता भी हाथ लगी, लेकिन वो कहते है ना

*करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान , रसरी आवत जात ते सिल पर पडत निसान*

हमे समय के साथ साथ कार्य करते हुए श्री राम की कृपा से उन्नति भी मिलती गयी। अपना व्यवसाय करते हुए अब हम  केसरिया हिन्दू में शामिल होकर समाज मे हो रहे अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्ब्यावहार व समाज की सेवा के लिए हमने इस संगठन को अपना आधार माना है।


 

 



 

नवजीवन फाउंडेशन संस्था द्वारा गरीबों को मिल रहा भोजन




विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश रामनगर बाराबंकी

कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घोषित संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में सबसे ज्यादा उन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनके पास खाने के लिए भोजन नहीं है साथ ही वे लोग जो अपने घर से दूर हैं। इस भयावह स्थिति में नवजीवन फाउण्डेशन की सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन पैकेट उपलब्ध करा रहा है। प्रशासन का सहयोग करते हुए नवजीवन फाउण्डेशन के अध्यक्ष कर्क हंस मिश्र अपने स्वयंसेवकों के साथ दिन-रात जरुतमन्दों की भूख-प्यास मिटाने का कार्य कर रहे हैं। संस्था द्वारा अब तक लगभग 2500 जरुतमन्दों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गया। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य निरंतर चलता रहेगा हमारा लक्ष्य है कि संकट घड़ी में कोई भूखा न सोए। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष मल्लिकार्जुन सचिव विकास त्रिपाठी एवं सह सचिव अंजनी चतुर्वेदी मयंक शेष नारायण देवेश मिश्र कौशलेंद्र मनोज तिवारी मारुत नंदन युगल किशोर राघवेंद्र अंकुर हर समय लोगों की मदद में लगे रहते हैं संस्था के स्वयंसेवक भोजन बनवाकर शाम को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र कचनापुर बेलहरी बतनेरा नयापुरवा सरसंडा आदि गांवों में वितरण करने निकल जाते हैं सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए भोजन वितरण किया जाता है। तहसील प्रशासन द्वारा चयनित गांव के लेखपाल भी भोजन वितरण में निरंतर सहयोग में लगे रहते हैं। भोजन बनाने एवं पैकिंग का काम स्वयंसेवकों द्वारा किया जाता हैं। इस कार्य में संदीप के नेतृत्व में रजनीश मोनू निखिल दीपक पूर्णेन्द अनूप आदि भरपूर मेहनत करते हुए भोजन तैयार कराते हैं।


 

 



 

राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार




विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

रामनगर बाराबंकी

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी उत्तरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर एसके राय के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एसआई पन्ना लाल सोनी कांस्टेबल बृजभूषण द्वारा रामनगर थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 195/2020 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में वांछित अभियुक्त जय नरायन पुत्र ठुन्नी निवासी हजरतपुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को थाना रामनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 3 मई दिन रविवार को समय 12.50 बजे चौकाघाट क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


 

 



 

पुष्प वर्षा कर किया कोरोना योद्धाओं का स्वागत



हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)नगर पालिका परिषद के मोहल्ला ऊंचा थोक में डॉक्टर्स टीम एवं पुलिस प्रसाशन एवं नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर एवं स्वल्पाहार वितरित कर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद के मोहल्ला ऊंचा टोंक निवासी छोटू बनिया के द्वारा कोविड-19 करो ना वायरस महामारी के योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत अभिनंदन के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी किया इससे पुलिस प्रशासन तथा डाक्टरों की टीम के साथ सफाई कर्मचारियों का मनोबल काफी बढ़ा  इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष  मधुर मिश्रा ,अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल ,टिंकू त्रिवेदी ,सभासद रामकिशोर ,अंकित अवस्थी ,मोहन,रजत,रवि,हरिओम,ज्ञानू शुक्ला आदि मौजूद रहे।