Sunday, May 3, 2020

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को बनाने चाहिए कड़े कानून :-समाजसेवी विवेक पांडेय

पत्रकार:-प्रशान्त यादव
  करहल निवासी समाजसेवी विवेक पांडेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस  प्रत्येक वर्ष ३ मई को मनाया जाता है। वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया था।'संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने भी '3 मई' को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी।
     ऐसे में सबाल उठता है क्या पत्रकारिता स्वतंत्र है ?  शायद नही . अगर  पत्रकारिता स्वतंत्र नही है तो कारण क्या है ? जरा सोचो । आखिर क्यों  होते है पत्रकारों पर हमले ,क्यों पत्रकारों को मुकद्दमा का भय दिखाकर डराया जाता है ।
     एक जमाना था जब पत्रकारिता स्वतंत्र हुआ करती थी तब  पत्रकारों का दबदबा  रहता था पत्रकारों का सम्मान हुआ करता था पत्रकार सत्य को लिखने से कभी डरता नही था तब जिले में गिने चुके पत्रकार हुआ करते थे उस जमाने मे जो पत्रकार हुआ करते थे वो पत्रकारिता केवल समाजसेवा के लिए किया करते है और अपनी पत्रकारिता के धर्म से कभी भटका नही करते थे  । उनके लिए पत्रकारिता पैसा कमाने का माध्यम नही थी । आज के दौर में पत्रकारिता प्रोफेशनल हो गयी है पत्रकारिता को पैसा कमाने का जरिया बना लिया है । यही कारण है कि पत्रकार  सत्य लिखने से डरने लगा है। जो पत्रकार सत्य लिखने की कोशिश करता है उसे हमला और मुकद्दमों से डरा दिया जाता है । दूसरा कारण पत्रकारों में गुटवाजी का होना भी है , गुटवाजी के चलते पत्रकारों में एकता नही रही इसकी बजह से पत्रकारिता पर अधिकारी व नेता हावी होने लगे है । अगर एक पत्रकार पर हमला होता है तो दूसरा पत्रकार कुछ नही बोलता । पत्रकारों को दबाव में पत्रकारिता करनी पड़ती है। पत्रकारों पर हमला या उनका मुकद्दमा लिखने मामले आये दिन सामने आते रहते है । ऐसे में सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने होंगे । साथ ही साथ पत्रकारों को एकजुट होकर रहना होगा ।
    आओ आज से हम सब संकल्प करें कि आपसी मतभेदों और गुटबाजी को छोड़कर एकजुट होकर पत्रकारिता करेंगे । तभी पत्रकारिता की स्वतंत्रता बरकरार रह पायेगी ।

 

 

फसल की पराली मे लगी आग से मची दहशत






मौदहा हमीरपुर। अज्ञात कारणो के चलते बीती रात खेतो मे आग सुलग उठी जो धीरे धीरे सुबह तक विकराल रूप लेकर अधिक नुकसान पहुचांती इससे पहले ही ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना देकर फायर ब्रिगेड को बुलाकर स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया। 

    मामला मौदहा विकास खण्ड के ग्राम कम्हरिया का है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधित ताजउददीन द्वारा बताया गया कि बीती रात ग्राम स्थित खेतो मे अज्ञात कारणो से आग लग गयी जो रात भर धीरे धीरे बढती रही। बताया गया कि फसल कटाई के बाद फसले किसानो उठवा चुके है। किन्तु जो डण्ठल आदि पडे रहते है उसी मे आग लग गयी। लगी आग सुबह तक विकराल रूप लेकर आधा सैकडा खेतो मे फैल गयी। किन्तु लगी आग से ग्रामीणो का आर्थिक नुकसान होता इससे पहले ही आज सुबह फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पा लिया।


 

 



 



61 लोगों को शेल्टर होम से मिली बिदाई

मौदहा हमीरपुर। स्थानीय मकरांव गांव स्थित सुन्दर लाल महाविधालय डिग्री कालेज मे क्वारण्टीन किये गये 61 लोगो को आज उन्हे बीमारी न होने की पुष्टि के बाद राशन सामग्री देकर उनके गांव को विदा कर  दिया गया है। तहसील दार रामअनुज शुक्ला ने बताया कि इस शेल्टर होम मे 25 मजदूर हरियाणा से आये थे जो तहसील व जिले के विभिन्न गांव के थे। जिन्हे डाक्टरी परीक्षण व सैम्पल लेने के बाद क्वारण्टीन किया गया था जबकि 10 मजदूर हैदराबाद से आये थे। इन्हे भी क्वारण्टीन किया गया था । इसके पूर्व भी विभिन्न बाहरी दूर दराज के प्रान्तो से आये मजदूर क्वारण्टीन थे। इस सभी की चिकित्सकीय जांच मे रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हे 10 किलो चावल , 10 किलो आटा, 2 किलो दाल , पांच किला आलू, व तेल सहित अन्य सामग्री देकर उन्हे उनके गांव को रवाना किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से सरीला के कुपरा, मध्य प्रदेश के चन्दला, तहसील के फत्तेपुरवा, पढोरी , बम्हरौली, आदि गांव के मजदूर थे। 

युवक ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

मौदहा हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव निवासी एक युवक के नलकूप मे बीती देर रात फायरिंग की घटना से हडकम्प मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर आज सुबह पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया और यह मामला दर्ज कर लिया। 

       निकट के परछठ गांव निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र जुगल यादव ने बताया कि पडोसी अरतरा गांव निवासी राजू शिवहरे का नलकूप अरतरा परछछ गांव के बीच मे है। बीती रात लगभग 10 बजे नलकूप के निकट सडक की पुलिया पर वह बैठा था तभी मामूली विवाद के साथ ही राजू ने अपने नलकूप से कटटा लाकर उसके सीधे फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल बाल बचा। रात मे फायर की आवाज सुन और लोग भी वहा आ गये। इस मामले की सूचना रात मे ही पुलिस को दी गयी। आज सुबह कोतवाली पुलिस ने यह मामला दर्ज करते हुये गांव से ही राजू को गिरफतार कर लिया। हालाकि गिरफतारी की पुष्टि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने नहीं की।