Sunday, May 3, 2020

महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक




 जिला संवाददाता विनय सिंह 

सिद्धौर बाराबंकी:रविवार सुबह लगभग 11 बजे जिला अधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी नगर पंचायत सिद्धौर के बीएलबी हाई स्कूल पहुंचे जहां अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की और योजना बनाई उसके बाद 33 टीमें गठन कर नगर पंचायत सिद्धौर के सभी वार्डो के लोगों की 23 बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए। वहीं 20 हजार आबादी वाली नगर पंचायत के सभी संपर्क मार्गों को सील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

 नगर प्रशासन द्वारा माइक से नगर वासियों को अपने अपने घरों के अंदर ही रहने का फरमान जारी किया गया। प्रशासन द्वारा सिद्धौर जैदपुर मार्ग, कैसरगंज मार्ग कोटवा सड़क मार्ग देवीगंज मार्ग पर बड़ी-बड़ी बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। नगर में पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मुस्तैद कर दिया गया।

वहीं नगर पंचायत में अचानक कर्फ्यू जैसे माहौल से नगरवासियों में बेचैनी फैल गई नगर की सभी गलियों में सन्नाटा छा गया नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालय बैंक गैस एजेंसी पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए।


 

 



 

महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने आने से मचा हड़कंप सारी सीमाएं सील




पूरे नगर को किया गया सेनेटाइज

हसन सिद्धौर दैनिक अयोध्या टाइम

सिद्धौर बाराबंकी:अपने पति व बच्चे के साथ नगर पंचायत सिद्धौर आई महिला को प्रशासन द्वारा आदर्श इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बुधवार को क्वॉरेंटाइन कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने सभी की जांच की थी।

जिसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे कस्बे को सील कर दिया गया और क्वॉरेंटाइन सेंटर सहित पूरे नगर को सैनिटाइज किया गया। आदर्श इंटर कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर चार लोग क्वॉरेंटाइन किए गए थे दूसरे प्रांत व गैर जनपद से आए हुए थे। प्रशासन को जैसे ही उनके आने की सूचना मिली सभी को क्वॉरेंटाइन कराने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई थी।  स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी की जांच की गई और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया बीती रात आई जांच में उक्त महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई तुरंत देर रात ही पूरे नगर को सील कर दिया गया रात में ही अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया और सुबह होते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे नगर को सैनिटाइज किया नगर में सूचना पर लगभग आठ लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए ले जाया गया वहीं महिला को उपचार के लिए अन्यत्र अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है।


 

 



 

गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने देश के अन्य प्रदेशों में फंसे गरीब असहायो कि कर रहे मदद




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव

प्रतापगढ़। राजगढ़।।कोविड-19 को रोना जैसी वैश्विक महामारी में जिले के दानवीर गरीबों के मसीहा गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में फंसे गरीब असहा यो की मदद की जा रही है वहीं मूलतः निवासी जिला जालौन के दो परिवार में कुल 11 सदस्य हैं इनका मूल व्यवसाय पानी पूरी यानी की फुल्की है और अंतू मे पानी पूरी का धंधा कर रहे थे अचानक जब लॉक डाउन हुआ तो वह परिवार जालौन वापस नहीं जा सका, अब लाक डाउन में परिवार भूख प्यास से तड़प रहा था की, वहीं अंतू थाना के बगल पत्रकार पुनीत द्विवेदी ने उस परिवार की ऐसी दशा देखकर उन्हें त्रास आई तत्काल उन्होंने गायत्री गंगा परिवार माननीय प्रज्ञा सिंह जी राजगढ़ के पास फोन किया, और इस दशा को व्यक्त किया फिर गायत्री गंगा परिवार द्वारा अपने सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा को अंतू भेज कर दोनों परिवारों के भरण पोषण के लिए पर्याप्त खाद्य सामग्री और लिफाफे में नगद धनराशि मुहैया कराया गया, जब वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा अंतू पहुंचे ,तो पत्रकार पुनीत द्विवेदी जी, जिन्होंने गायत्री गंगा परिवार को फोन किया था अवनीश ने उनके गले में गायत्री गंगा  परिवार का गमछा डालकर सम्मान किया, फिर उन गरीब असहायो को खाद्य सामग्री और नगद धनराशि मुहैया कराया, आपको बता दें की गायत्री गंगा परिवार ना किसी राजनीति क्षेत्र में है ना ही कोई नेता मंत्री सांसद विधायक हैं लेकिन गायत्री गंगा परिवार सिर्फ मानवता को ध्यान में रखते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जहां से सूचना उन तक पहुंचती है वह मदद के लिए सदैव वहां खड़े मिलते हैं लेकिन गायत्री गंगा परिवार का अनुसरण प्रतापगढ़ जिले के तथाकथित सफेदपोश नेता करने का प्रयास किए उन्होंने गायत्री गंगा परिवार को देखते अपने नंबर जारी किए और यह भरसक प्रयास किए की क्षेत्र में जिले में मेरी छवि बन सके, लेकिन गायत्री गंगा परिवार का मुख्य उद्देश्य छवि बनाना नहीं था बल्कि वह तो सोचने वालों के लिए सिर्फ भ्रम था इस वजह से अनुसरण करने वाले लोग रहे असफल, सोचनीय बात यह है की यदि अनुसरण ही करना है तो उन्हीं की भांति हर जगह जागरूक रहकर सहयोग करें, जिससे इस लाक डाउन में फंसे गरीब असहायो की मदद हो सके ,आपको बता दें की गायत्री गंगा परिवार देश के अन्य प्रदेशों वह जिलों में जहां से फोन आता था की कोई व्यक्ति खाने-पीने के  लिए परेशान है वहां पर फोन पर संपर्क करके गायत्री गंगा परिवार पेटीएम से पेमेंट किया है अब इससे बड़ा सहयोग कौन कैसे करेगा, इतना ही नहीं गायत्री गंगा परिवार द्वारा कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने वाले पुलिस डिपार्टमेंट, बैंक डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य विभाग एवं मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया।।


 

 



 

तेलंगाना में फंसे नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया, स्क्रीनिंग कर घर पहुंचाया



शिवपुरी, 03 मई 2020/ शिवपुरी जिले के नरवर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं तेलंगाना में फंसे थे। वह माइग्रेशन नीति के तहत वहां पढ़ने के लिए गए थे। उन्हें कुछ दिनों पहले ही अपने घर शिवपुरी वापस आना था, लेकिन लॉक डाउन के कारण वह घर वापस नहीं आ पाये। प्रदेश सरकार द्वारा तेलंगाना से सभी बच्चों को सकुशल शिवपुरी उनके घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया। उन्हें लेने के लिए बसें भेजी गई। रविवार को सभी बच्चे शिवपुरी पहुंच गए। यहां बदरवास में मेडिकल टीम द्वारा सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया गया। 
तेलंगाना से सकुशल अपने घर पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और शिवपुरी जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इतने दिनों बाद अपने घर वापस आने और अपने माता-पिता से मिलने की खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी। 
छात्रा स्वाति यादव ने कहा कि अपने घर वापस आने की खुशी हो रही है। हमें तेलंगाना से वापस लाकर हमारे घरों तक पहुंचाया गया है इसके लिए मुख्यमंत्री जी और शिवपुरी जिला प्रशासन को धन्यवाद।
जिले के 23 छात्र- छात्राएं
नवोदय विद्यालय नरवर के 23 छात्र-छात्राएं वापस लाए गए हैं। इनमें 9 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। जिसमें पिछोर से एक, कोलारस 5, करैरा 4, शिवपुरी 1,  पोहरी 3, बदरवास 2, खनियाधाना 3 और नरवर के 4 विद्यार्थी हैं।