Sunday, May 3, 2020

गौराडांड प्राथमिक विद्यालय पहुंचे परदेशी




दैनिक अयोध्या टाइम्स 

प्रतापगढ़ 

सरकार के घोषणा के बाद जिले में बाहर से आने वाले का सिलसिला तेज हो गया है । जनपद प्रतापगढ़ के सड़वा चंद्रिका विकासखंड के गौराडांड ग्राम सभा में दो लोग मध्य प्रदेश से आए हैं l उन दो लोगों को  प्राथमिक विद्यालय गौराडांड में रखा गया है।मीना सिंह ग्राम प्रधान का कहना है कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो मुझे तत्काल बताएं। ग्राम सभा में पहुंचे परदेशी इस प्रकार हैं विपिन कुमार सुत भूल्लर जोरिया,सूरज सुत मगदूम, l प्राथमिक विद्यालय में रखे जाने के समय आशा प्रतिमा सिंह, आशा किरण, लेखपाल शिवबहादुर सिंह, शिव कुमार सिंह, रवि सिंह आदि लोग उपस्थित रहे l यह जानकारी रवि कुमार सिंह निवासी गौराडांड ने दी है l



 



 

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया खाद्य सामग्री वितरित




प्रतापगढ़ 

रविवार को कोरोना वायरस महामारी लाकडाउन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेरणा से  लाकडाउन के 39वें दिन भी विधानसभा कुण्डा में व शहर के आस पास अचलपुर, विवेक नगर, जोगापुर कांशीराम कालोनी, प्रतापगढ़ सिटी आदि जगहों पर मुमताज अहमद प्रबंधक एमएच ग्रुप आॅफ इर्ल्स एजूकेशन व गुलाब सोनकर की अगुवाई व सहयोग से 85 परिवार जरूरत मंद, असहाय, दिव्यांग लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कर लोगों को सेनेटाइजर से सेनेट्राइज कराकर सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखते हुए सभी को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर पूर्णरूप से सहयोग करने वाले साथी महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी जिलाउपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, वासिक खान वरिष्ठ सपानेता, सुषमा पाल पूर्व जिलापंचायत सदस्य, मीडिया प्रभारी मनीष पाल, अरशद खान, सद्दाम हुसैन, नरेन्द्र पाल एडवोकेट, उमेश वर्मा, तबारक हुसैन आदि लोगों का सहयोग रहा।यह जानकारी उमेश कुमार वर्मा ने दी है l 


 

 



 

गैंगस्टर एक्ट मे वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तगण गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,थाना मिलक-रामपुर पर मु0अ0सं0-111/20 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। आज दिनंाक 03-05-2020 को थाना मिलक पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता,बाबू पुत्र बब्बू नि0ग्राम खातानगरिया थाना मिलक जनपद रामपुर।अनस पुत्र अनीस नि0 मौह0 तेलीपुरा कस्बा धमौरा थाना शहजादनगर जनपद रामपुर।

सोशल मीडिया पर ओडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- जनपद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भडकाऊ पोस्ट व वीडियों डालने व  शेयर करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मिलक खानम, रामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त जिषान को ग्राम महूनागर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अपने घर के बाहर, बिना मुॅह पर मास्क लगाकर, खडा होकर, लोगों को सम्बोधित कर रहा था तथा उसके द्वारा सोषल मीडिया पर भी एक ओडियो वायरल की गयी थीं जिसमें विषेश सम्प्रदाय के प्रति घृणा व वैमनस्य की भावना उत्पन्न हो रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता जिषान पुत्र जहूर निवासी ग्राम महूनागर थाना मिलक खानम, रामपुर। मु0अ0सं0-41/20 धारा 188/269/153ए/505(2) भादवि व धारा 66 आई.टी. एक्ट व धारा 03 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।