दैनिक अयोध्या टाइम्स,थाना मिलक-रामपुर पर मु0अ0सं0-111/20 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। आज दिनंाक 03-05-2020 को थाना मिलक पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता,बाबू पुत्र बब्बू नि0ग्राम खातानगरिया थाना मिलक जनपद रामपुर।अनस पुत्र अनीस नि0 मौह0 तेलीपुरा कस्बा धमौरा थाना शहजादनगर जनपद रामपुर।
Sunday, May 3, 2020
सोशल मीडिया पर ओडियों वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- जनपद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भडकाऊ पोस्ट व वीडियों डालने व शेयर करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मिलक खानम, रामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त जिषान को ग्राम महूनागर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अपने घर के बाहर, बिना मुॅह पर मास्क लगाकर, खडा होकर, लोगों को सम्बोधित कर रहा था तथा उसके द्वारा सोषल मीडिया पर भी एक ओडियो वायरल की गयी थीं जिसमें विषेश सम्प्रदाय के प्रति घृणा व वैमनस्य की भावना उत्पन्न हो रही थी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता जिषान पुत्र जहूर निवासी ग्राम महूनागर थाना मिलक खानम, रामपुर। मु0अ0सं0-41/20 धारा 188/269/153ए/505(2) भादवि व धारा 66 आई.टी. एक्ट व धारा 03 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
गैंगस्टर एक्ट मे वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तगण गिरफ्तार
दैनिक अयोध्या टाइम्स,थाना मिलक-रामपुर पर मु0अ0सं0-111/20 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी। आज दिनंाक 03-05-2020 को थाना मिलक पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता,बाबू पुत्र बब्बू नि0ग्राम खातानगरिया थाना मिलक जनपद रामपुर।अनस पुत्र अनीस नि0 मौह0 तेलीपुरा कस्बा धमौरा थाना शहजादनगर जनपद रामपुर।
गोंडा मसकनवा तेजपुर प्रधान विजय वर्मा ने विश्व पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों का किया सम्मान
गोंडा मसकनवा ग्राम प्रधान तेजपुर विजय वर्मा द्वारा विश्व पत्रकारिता दिवस पर कोरोना योद्धा पत्रकारों को कोरोना से बचाव किट देकर किया समान भोपतपुर में वलीउददीन इंटर कॉलेज पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए छपिया पुलिस तथा पत्रकार भाइयों का कोरोना से बचाव किट देकर सम्मान किया। जहाँ एक तरफ कोरोना जैसी महामारी भारत मैं पूरी तरह पैर पसार चुकी है वही पत्रकार अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।प्रधान ने कहा कि इस महामारी में हमारे देश के डॉक्टर तथा सफाई कर्मचारी और पुलिस विभाग और पत्रकार भाई करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं इस अवसर पर थाना अध्यक्ष छपिया संजय कुमार तोमर यस आई राजकुमार सिंह तथा पत्रकार पूरन चंद गुप्ता, शैलेंद्र पांडे सुधांशु गुप्ता खगेंद्र पांडे राम सुभावन वर्मा संजय यादव दीपक वर्मा गुफरान अहमद, सतीश वर्मा, राजकुमार ,जावेद कमर ,श्याम बाबू कमल, सुनील गौड़ ,अंकित कुमार, संजय कुमार यादव आज कई पत्रकार मौजूद रहे।