Sunday, May 3, 2020

*किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और पीजीआई में भी इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया*




पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ कोरोना वायरस महामारी की जंग में लोगों की जान बचाने में जुटे डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के जज्बे को सलाम करने के लिए रविवार को भारतीय सेना की तरफ से अनोखा सम्मान दिया गया. इंडियन एयरफ़ोर्स कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के सम्मान में आसमान से फूलों की बारिश की जा रही है. साथ ही इंडियन आर्मी अस्पतालों के सामने स्पेशल धुन बजाकर उनका हौसला आफजाई में जुटी है. इसी क्रम में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और पीजीआई में भी इंडियन एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया गया.

सुबह सवा 10 बजे के करीब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ऊपर आईएएफ के दो हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और फूलों की बारिश की इस दौरान डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसी तरह वाराणसी में भी बीएचयू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के ऊपर भी फूलों की बारिश की गई. इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों मेरठ व कानपुर में भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान कई क्विंटल फूल इन योद्धाओं पर बरसाए गए।

तीनों सेनाएं कर रही हैं सम्मान

भारत की तीनों सेनाओं ने सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए इन बहादुर योद्धाओं को सलामी देने की योजना बनाई. भारतीय वायुसेना ऐसा अपने खास अंदाज में करेगी. बहादुर कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने विमानों का फ्लाई पास्ट (विमानों की परेड) करने की योजना बनाई है. इसके अलावा इंडियन आर्मी अस्पतालों के आगे बैंड बजाकर सभी का हौसला अफजाई करेगी. नौसेना अपने जहाजों को रोशन करके कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत दर्ज करने का संदेश देगी. यह कार्यक्रम करीब 10 घंटे तक चेलगा और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा.।


 

 



 

शातिर शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे




 पुष्पेन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

लॉक डाउन में शराब की तस्करी करने जा रहे दो शातिर चोर मुकेश यादव और विनोद कुमार चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने 3 दिन पहले चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी स्थित एक देशी शराब की दुकान का ताला तोड़ चोरी किये शराब के पव्वे, महंगे दाम पर इस्माइलगंज बेंचने जा रहे चोरों को गाजीपुर एसीपी अमित कुमार राय के निर्देशन पर पुलिस तीमन धर-दबोचा, चोर तस्करों के पास से 350 देशी पौवा बरामद, पकड़े आरोपी पूर्व में भी कई बार जा चुके हैं जेल, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर ट्रांस गोमती इलाके में चेकिंग कर रही पुलिस टीम हुई कामयाब।



 



 

तस्वीर तेरे दिल मे





जज्बातों को पंख मिले अब उन्मुक्त उड़ना है।

तस्वीर तेरे दिल मे जो बसी उसका दीदार करना है।।

जीत लेते हम तुम्हें यूँ ही  लेकिन जमाना पीछा करता है।

जहाँ भी तुम जाओ ये दिल वहीं ठहरता है। 

वो दहशत आज भी अक्सर सताती है हमें।

जब उमंग से हम तुम झूम रहे थे और हादसा हो गया।।

टूट गए अरमान हमारे शीशे की तरह बिखर गया।

क्या लिखा था मुकद्दर में पल में सब मिट गया।।

तुम जहाँ भी हो तस्वीर दिल में बसाए रखना।

मैंने तो तेरी पूजा की है तुझे ही भगवान माना है।।

डॉ. राजेश पुरोहित

भवानीमंडी



 

 




 


आशा

अतीत को विस्मृत कर अंतर को झंकृत करें।

आशा का दीप प्रज्वलित कर नव सन्धान करें।।

उम्मीद की रोशनी फिर से रोशन करेगी मन।

लोभ मोह जैसे विजातीय शत्रुओं का मिलकर संहार करें।।

पाप की गठरी जो खुदगर्ज़ी से भारी हो गई।

आओ पूण्य कर जरा इसे कुछ तो रीति करें।।

बन्द है शास्त्र सारे नकारात्मक सोच से घरों में।

आओ इस आपदा में घर बैठे बैठे उनका स्वाध्याय करें।।

आशा की किरण जीवन मे सदा उजाला लाती है।

विश्वास से प्रतिदिन कर्मपथ पर बढ़ने का साहस करें।।

डॉ. राजेश कुमार शर्मा"पुरोहित"

भवानीमंडी